वेश्यावृत्ति के एक रैकेट से बचायी गयी दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी गोवा पुलिस के दो अधिकारी नीलेश राने और विनोद नाईक के खिलाफ एक उच्च स्तरीय विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।
गोवा पुलिस के महानिदेशक (आईजीपी) सुनील गर्ग ने संवाददाताआें को बताया, ‘‘हमने पुलिस इंस्पेक्टर नीलेश राणे और कांस्टेबल विनोद नाईके के वेश्यावृत्ति रैकेट में कथित रूप से संलग्न रहने के मामले की जांच शुरू की है।
पश्चिम बंगाल की रहने वाली दो लड़कियों को अप्रैल में एक कथित वेश्यावृत्ति रैकेट से मुक्त कराया गया था। लड़कियों ने पिछले महीने उप-संभागीय मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए गए बयान में दो पुलिस अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न करने और वसूली करने का आरोप लगाया था। दोनों पुलिसकर्मियों का जांच चलने तक गोवा रिज्वर्ड पुलिस :जीआरपी: में तबादला कर दिया है।