बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुए बम धमाके के बाद लापता भारतीय इंजीनियर राघवेंद्र गणेशन की मौत हो गई है। ब्रसेल्स में भारतीय दूतावास ने इस बात की पुष्टि की है। राघवेंद्र आईटी कंपनी इन्फोसिस में इंजीनियर थे और चार साल से बेल्जियम में रह रहे थे उन्होंने ब्लास्ट से करीब एक घंटा पहले अपनी मां से बात की थी। राघवेंद्रने कुछ समय पहले ही शादी की थी। उनती पत्नी गर्भवती थी और फरवरी में ही चेन्नई लौटी हैं।
मुंबई में रह रहीं उनकी मां अन्नपूर्णा गणेशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”राघवेंद्र मेरोड और पार्क स्टेशन के बीच मेट्रो से सफर करता था।” ”मैंने मंगलवार को उससे भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े बारह बजे स्काइप से बात शुरू की थी। बात करीब एक घंटा चली। इसके बाद वह काम पर चला गया। एक घंटे बाद मेरे दूसरे बेटे ने जर्मनी से फोन कर बताया कि ब्रसेल्स में ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। मंगलवार को ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर दो और मालबीक मेट्रो स्टेशन पर एक ब्लास्ट हुआ था। इसी के बाद से राघवेंद्र लापता थे।