मुनाफा बढ़ाने और प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अब एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया और इंडिगो ने भी टिकटों की सेल लगाई है। जहां स्पाईजेट ने अपनी 11वीं सालगिराह पर घरेलू फ्लाइट पर एक तरफ का किराया 511 रुपए और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का किराया 2,111 रुपए किया, वहीं एयरएशिया ने वापसी की टिकट बुक करवाने पर 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान कर दिया। एयरएशिया की इस स्कीम में बुधवार (18 मई) तक ही टिकट बुक करवाए जा सकते हैं।
Read Also: स्पाइसजेट की फ्लाइट से कहां-कहां जा सकते हैं, यहां पढ़े
इंडिगो ने भी अपने किराए में कमी की है। इसमें जम्मू-श्रीनगर, श्रीनगर-चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर लगभग 800 रुपए, गोवा-मुंबई वाले रुट पर 924 रुपए और अहमदाबाद-मुंबई के बीच में सफर करने वाले लोगों को 1,050 रुपए की छूट मिलेगी। इंडिगो की तरफ से लगाई गई सेल 4 जुलाई से 30 सितंबर के बीच सफर करने के लिए बुक करवाई गई टिकट पर ही है।


इस वजह से लगाई जाती है सेल
जून से लेकर सितंबर तक के वक्त में एयरलाइंस कंपनियों को सबसे ज्यादा घाटा होता है। इन दिनों स्कूल और कॉलेज खुल जाने की वजह से कम लोग ही घूमने निकल पाते हैं। इस घाटे से उभरने के लिए ही सेल लगाई जाती है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी सेल लगने से सच में एयरलाइंस कंपनी का घाटा कम हो जाता है।