दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर रविवार को एक विमान के लैंड होने के ठीक बाद टैक्सीवे भटक जाने से परेशानी खड़ी हो गई। इससे हवाई अड्डे का एक रनवे करीब 15 मिनट तक ब्लॉक रहा। यह विमान अमृतसर से दिल्ली आया था। उड़ान संख्या 6E 2221 के रूप में ऑपरेट हो रहा A320 विमान तय टैक्सीवे से चूकने के बाद अनजाने में रनवे 28/10 के अंतिम छोर पर चला गया। घटना से उड़ान संचालन पर असर पड़ा। रनवे पर कुछ देर के पहुंचना संभव नहीं था। घटना के बाद विमान को रनवे के बंद छोर से एक तय पार्किंग बे (Parking Bay) में ले जाने के लिए एक इंडिगो टोइंग वैन को भेजा गया, जिससे हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन फिर से शुरू हो सका।
क्या होता है टैक्सीवे (Taxiway)
टैक्सीवे (Taxiway) वे रास्ते हैं जो रनवे के अंत तक ले जाते हैं। टेक-ऑफ के लिए सक्रिय रनवे के सही छोर पर पहुंचने के लिए या लैंडिंग के बाद रैंप पर पहुंचने के लिए हवाई जहाज टैक्सीवे पर चलते हैं।