मुंबई-गुवाहाटी के बीच इंडिगो की उड़ान 6E 5319 में यात्रा कर रहे शख्स को यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। जब इस मामले की शिकायत फ्लाइट क्रू को मिली तो गुवाहाटी पहुंचने पर शख्स को  पुलिस के हवाले कर दिया गया।  इस मामले में स्थानीय पुलिस में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है। यह जानकारी इंडिगो के प्रवक्ता ने दी है। हालांकि  एयरलाइन ने घटना को लेकर डिटेल साझा नहीं की है।

पुलिस ने की कार्रवाई

इंडिगो स्टाफ सदस्य के पास जब इस बारे में शिकायत पहुंची तो दोनों पक्षों से संपर्क किया गया। हालांकि इंडिगो ने इस मामले से जुड़ी ज़्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन पुलिस में हुई शिकायत के मुताबिक कहा जा सकता है कि मामला छेड़छाड़ से जुड़ा था। जिसमें एक शख्स पर आरोप लगा है कि उसने एक सहयात्री के साथ योन उत्पीड़न किया है।

फ्लाइट में बढ़ रहे इस तरह के मामले

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य और सुजीत कुमार दास चौधरी नाम के एक यात्री को 4 सितंबर को कोलकाता जाने वाली एलायंस एयर की उड़ान से उतार दिया गया था। सिलचर के रहने वाले सुजीत दास चौधरी नेकहा, “मैं जिस विमान में यात्रा कर रहा था, उसमें मुझे सहज महसूस नहीं हो रहा था।

उसमें कोई एसी नहीं था और वह खराब स्थिति में था, इसलिए मैंने उड़ान से उतरने का फैसला किया।” चौधरी ने हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा किए गए दावों पर भी सवाल उठाया और कहा, “क्या इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई वीडियो सबूत है? उड़ान में कई यात्री प्रमाणित कर सकते हैं कि स्थितियां खराब थीं, और उनमें से कुछ ने विमान से उतरने का भी फैसला किया।” इसके बाद एअरलाइन ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था और विमान में सब सामान्य था।