सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोलीबारी की।
सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: के एक अधिकारी ने बताया कि कल रात करीब आठ बजे, जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र के पास लगी बाड़ से तकरीबन 60-70 मीटर आगे सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध हलचल देखी।
उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ के जवानों ने इंसास राइफल से तीन चक्र गोलियां चलाईं, जिसके बाद ऐसा लगा कि वह लोग वापस लौट गए।