सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोलीबारी की।
सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: के एक अधिकारी ने बताया कि कल रात करीब आठ बजे, जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र के पास लगी बाड़ से तकरीबन 60-70 मीटर आगे सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध हलचल देखी।
उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ के जवानों ने इंसास राइफल से तीन चक्र गोलियां चलाईं, जिसके बाद ऐसा लगा कि वह लोग वापस लौट गए।
LOC परर संदिग्ध हलचल पर बीएसएफ ने चलाई गोली
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोलीबारी की।
Written by भाषा
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-08-2015 at 03:30 IST