दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस और जम्मू-दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस में हुई लूटपाट को देखते हुए रेल अधिकारी सजग हो गए हैं। अब ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर खास रणनीति बनाई गई है। इसी महीने की शुरुआत में ट्रेन डकैतियों ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि रेल विभाग दूसरी जगहों पर तैनात गार्ड्स को राजधानी तथा शताब्दी ट्रेनों में रात के वक्त तैनात करेगा।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रेलवे गार्ड्स को अतिसंवेदनशील जगहों पर रात के वक्त तैनात किया जाएगा। गौरतलब है कि इसी महीने दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस में डकैती हुई थी। वारदात को अंजाम पश्चिम बंगाल के नक्सल प्रभावित इलाके में दिया गया। इस घटना के अगले ही दिन जम्मू-दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस में भी लूटपाट की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में सुरक्षा को थोड़ा कम करके चिन्हित संवेदनशील जगहों पर लगाया जाएगा।
हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया है कि आरपीएफ के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने कहा है, “रेलगाड़ियों में होने वाले अपराधों को राज्यों संबंधित रेलवे पुलिस हैंडल करती है। लेकिन, रेलवे प्रोटेक्शन पुलिस को लोकल पुलिस को मदद देने में मदद कर रही है। हम लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। हमने रात में चलने वाली ट्रेन पर खास तवज्जो दी है। हमने पहले ही शताब्दी और राजधानी रेलगाड़ियों में सुरक्षा मुहैया कराई है। लेकि, हम इसे प्रथा को तोड़ना चाहते हैं और बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की सोच रहे हैं।” रेलवे सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए ट्रेन के कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर विचार कर रहा है।