ndian Railway, IRCTC Train Ticket Booking Online Rules, and Charges: ट्रेन टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन की सुविधा ने काउंटर पर लगने वाली भीड़ को काफी हद तक कम कर दिया है। अब आप कहीं से भी रेल टिकट बुक कर सकते हैं। इंटरनेट और टेक्नॉलॉजी ने इस प्रक्रिया को पहले के मुकाबले काफी आसान बना दिया है, और आसान बनाने के लिए कोशिश जारी है। टेक्नॉलॉजी ने पहले ही रेल सीट रिजर्व करने की सुविधा दी थी, लेकिन अब जनरल टिकट बुकिंग को भी आसान बना दिया है। रेलवे ने मोबाइल फोन से जनरल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस एप (UTS App) की सुविधा दी है। इंडियन रेलवे की वेबसाइट के अलावा आप मोबाइल एप के जरिए भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इस्तेमाल।
(Unreserved Ticketing Service (UTS) App के जरिए ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर, विनडोज या एप्पल एप स्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा। अपने मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आपका जीरो बैलेंस R-Wallet अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। अब अपने डेबिट कार्ड के जरिए आर-वॉलेट का रिचार्ज करना होगा, इसमें कम से कम 100 रुपए रखने अनिवार्य हैं। इसे रीचार्ज करने पर रेलवे 5 प्रतिशत बोनस भी मिलेगा। इसके बाद आईडी, पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें।
लॉग-इन करने के बाद आपको ‘Book Ticket’ का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे सिलेक्ट करने पर प्लेटफॉर्म टिकट, क्वीक बुकिंग, जनरल बुकिंग और सीजन टिकट ऑप्शन्स का चुनाव करना होगा। टिकट बुक करने के लिए आपको स्टेशन क्षेत्र के 2 किमी दायरे में रहना होगा, लेकिन ट्रैक से कम से कम 30 मीटर दूर रहना पड़ेगा। टिकट बुकिंग करते वक्त आपके मोबाइल का इंटरनेट और जीपीएस दोनों ही ऑन होने चाहिए। यूटीएस ऐप्लिकेशन में लॉग इन करने के बाद शहर चुनें, रूट चुनें और गंतव्य चुनें। प्रक्रिया पूरी करने के बाद आर-वॉलेट से पेमेंट कर दें। पेमेंट के तुरंत बाद आपकी टिकट मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी।
वेबसाइट पर ऐसे करें इसस्तेमाल: मोबाइल एप के अलावा आप वेबसाइट के जरिए भी यूटीएस का इस्तेमाल कर ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन रेलवे की वेबसाइट http://www.utsonmobile.indianrail.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां मोबाइल नंबर, नाम, लिंग और जन्मतिथि आदि मांगी गई डिटेल भरकर लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आप यूटीएस मोबाइल टिकटिंग सर्विस के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।
