उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा के पास बुधवार (19 अक्टूबर) की सुबह भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हैलीकाप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई । उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया कि माणा के पास घसतोली हैलीपैड पर हुई क्रैश लैंडिंग के समय हैलीकाप्टर में क्रू के सदस्यों समेत 14-15 लोग सवार थे । हालांकि, क्रैश लैंडिंग के दौरान उसमें सवार लोग सुरक्षित हैं और उनमें से कुछेक को मामूली चोटें आयी हैं। सूत्रों ने बताया कि क्रैश लैंडिंग की वजह हैलीकाप्टर में तकनीकी खराबी लग रही है । दुर्घटना में हैलीकाप्टर को भी नुकसान पहुंचा है।
#FLASH IAF MI-17 v5 crashed after taking off frm north Badrinath.All crew safe,no damage to civil property.COI ordered. More details awaited
— ANI (@ANI) October 19, 2016

