Mirage 2000 Fighter Aircraft Crashes: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में इंडियन एयरफोर्स का एक विमान क्रैश होने की खबर है। गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में इस प्लेन को उड़ा रहे पायलट सुरक्षित हैं, हालांकि दोनों को चोट लगने की बात सामने आ रही है। टीवी चैनल्स पर दिखाए गए विजुल्स में विमान आग की लपटों में देखा जा सकता है।
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा डिफेंस सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास के पास जो विमान क्रैश हुआ है, वह एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान है। यह प्लेन नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
सिस्टम में खराबी आने की वजह से हुआ हादसा
इंडियन एयरफोर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, “भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शिवपुरी (ग्वालियर) के पास सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।”
सेंट्रल एयर कमांड के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर करीब 2.40 बजे बरहेटा सानी गांव के पास खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो सीटों वाले प्रशिक्षण विमान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि विमान में खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।