इंडियन एयरफोर्स ने हवा से हवा में मार करने वाली मीका मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान मिराज-2000 से मीका मिसाइल द्वारा टारगेट पर सफलतापूर्वक निशाना साधा। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक मीका मिसाइल ने अपने टारगेट पर सीधा निशाना साधा। टारगेट वास्तविक एयरफ्राफ्ट से काफी छोटा था और बहुत नीचे उड़ रहा था।

मिसाइल लॉन्च के बाद इंडियन एयरफोर्स की ओर से कहा गया है कि मिसाइल द्वारा सफतलापूर्वक अपने टारगेट को हिट करने के बाद अब भारत विश्व के कुछ चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास इस तरह की हवा से हवा में मार करने वाली Beyond Visual Range (दृश्य क्षेत्र से परे) मिसाइल क्षमता है। इस मिशन के पूरे होने से इंडियन एयरफोर्स की क्षमता में निश्चित तौर से वृद्धि हुई है। इस मिसाइल का इस्तेमाल फ्रांस से खऱीदे जाने वाले राफेल विमान में भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि हाल ही में भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की एक और मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया था। यह मिसाइल भारत ने इजराइल के साथ मिलकर बनाई थी। इससे पहले भारत ने मंगलवार को भी दो ऐसी मिसाइलों का परीक्षण किया था जो लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम (एलआरएसएएम) हैं। यह भारत की अपनी हवाई रक्षा क्षमता मजबूत करने की दिशा में एक और उपलब्धि बताई जा रही है। इनका परीक्षण ओडिशा तट के पास स्थित एक डिफेंस बेस से किया गया था।

भारत ने इससे पहले 30 जून और 1 जुलाई, 2016 के बीच मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के भी लगातार तीन परीक्षण किए गए थे। यह मिसाइल भी भारत और इजराइल की ओर से संयुक्त रूप से विकसित की गई थीं। इसका परीक्षण चांदीपुर स्थित डीआरडीओ के एक अड्डे से किया गया था। मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा था।