भारतीय वायुसेना का मिग – 21 फाइटर जेट एक हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गई। एयरफोर्स के मुताबिक हादसा मध्य भारत के एक एयरबेस पर हुई। घटना की जांच के लिए कमिटी गठित की गई है। एयरफोर्स की तरफ से बताया गया कि ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता हादसे का शिकार हो गए। ट्रेनिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई।

बता दें कि मिग-21 बाइसन भारतीय वायुसेना का बहुत पुराना विमान है। 1961 से यह भारतीय वायुसेना के बेड़े में है। इसमें एक इंजन और एक सीट है। यह अधिकतम 2230 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। यह विमान चार आर-60 मिसाइल ले जाने में सक्षम है।

कारगिल के युद्ध के बाद भारतीय वायुसेना ने पुराने मिग 21 विमानों को बेड़े से हटा दिया और नए मिग 21 बाइसन को शामिल कर लिया। बाइसन को बलालैका के नाम से जाना जाता है। इसमें सर्च ऐंड ट्रैक रडार लगा होता है जो मिसाइलों को कंट्रोल करता है।

इस विमान में कॉकपिट भी आधुनिक लगाई गई है। यह सुपरसोनिक लड़ाकू जे विमान है जिसकी लंबाई लगभग 16 मीटर और चौड़ाई 5.15 मीटर होती है। इसका वजन लगभग 5200 किलोग्राम होता है। मिसाइल लगाने के बाद वजन और भी बढ़ जाता है।