गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक हॉक एडवांस्ड जेट ट्रेनर (एजेटी) पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान ने दिन में 11 बजे कलाईकुंडा एयर बेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इसमें खराबी आ गई और ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार के विमान के दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की घोषणा कर दी गई है। वायुसेना ने दुर्घटनास्थल को अपने निगरानी में ले लिया है।
विमान उड़ान भरने के चंद मिनटों के अंदर एयर स्टेशन की सीमा में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिछले साल जून में भी एक हॉक विमान कलाईकुंडा स्टेशन से उड़ान भरने के बाद तकनीकी समस्या की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नए पायलटों को उनके प्रशिक्षण के तीसरे चरण में एक साल तक हॉक विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
