प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि और सलामी दी। सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर उन्‍होंने लिखा, ”कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारत के लिए आखिरी सांस तक लड़ने वाले वीर सिपाही को नमन करता हूं। उनका वीरोचित बलिदान हमें प्रेरणा देता है।” भारतीय सेना की बहादुरी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1999 की कारगिल लड़ाई में घुसपैठियों से साहसी सैनिकों की निडरता को देश कभी भूलेगा नहीं। पीएम ने लिखा, ”घुसपैठियों को शूरवीर सैनिकों ने जिस निडरता के साथ कड़ा जवाब दिया उसे भारत कभी भूलेगा नहीं।”

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर अट‍ल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार की दृढ़ राजनीतिक नेतृत्‍व दर्शाने के लिए तारीफ की। इस बारे में उन्‍होंने लिखा, ”1999 में भारतीय राजनीतिक नेतृत्‍व ने जो दृढ़ता दर्शाई, जिससे कि कारगिल में निर्णायक जीत मिली, उसे हम सम्‍मान के साथ याद करते हैं।” इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, सेनाध्‍यक्ष जनरल दलबीर सिंह, नौसेना अध्‍यक्ष और वायुसेना अध्‍यक्ष ने अमर जवान ज्‍योति पर कारगिल शहीदों को नमन किया।