स्वदेशी उद्योग और खासकर हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने हर साल सात अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने की शुक्रवार को घोषणा की। केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने संसद में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी उद्योग और विशेष रूप से हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए सात अगस्त 1905 को चलाए गए स्वदेशी आंदोलन को सम्मान देते हुए सरकार ने हर साल सात अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा कि पहला राष्ट्रीय हथकरघा दिवस आगामी 7 अगस्त को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वास्तव में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का उद्देश्य सामान्य रूप से हथकरघा की महत्ता और देश के सामाजिक आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरुकता उत्पन्न करना, हथकरघा को बढ़ावा देना और साथ ही बुनकरों की आय और उसके गौरव में वृद्धि करना है। गंगवार ने कहा कि इससे हथकरघा बुनकरों की स्थिति में सुधार होगा।
