भारत ने सफलतापूर्वक कार निकोबार द्वीपसमूह से ब्रह्मोस लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। इस तरह का यह दूसरा परीक्षण है।
रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘‘ब्रह्मोस ब्लॉक-3 संस्करण के भूमि से भूमि विन्यास का शनिवार को मोबाइल ऑटोनोमस लॉन्चर (एमएएल) से अपराह्न एक बजकर 30 मिनट पर 290 किलोमीटर की पूर्ण क्षमता के लिए परीक्षण किया गया।’’
शनिवार का मिसाइल का परीक्षण इसका 48 वां परीक्षण था। इसने उच्चस्तर के कौशल समेत सभी उड़ान मानदंडों को पूरा किया।
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने जरूरी सटीकता के साथ विशेष भूमि आधारित लक्ष्य को भेदा। इसी तरह का शुक्रवार को भी सफल परीक्षण किया गया था। ब्रह्मोस मिसाइल का भारत और रूस मिलकर विकास कर रहे हैं।
मल्टी मिशन मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर की है और इसकी गति 2.8 मैक है। यह भूमि, समुद्र, उप समुद्र और वायु से समुद्र और भूमि लक्ष्यों के खिलाफ प्रक्षेपित किए जाने में सक्षम है।
ब्रह्मोस के हवाई संस्करण को भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमकेआई स्ट्राइक फाइटर पर उड़ान परीक्षणों के लिए तैयार किया जा रहा है।