भारत में कोरोना विषाणु संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को एक दिन में संक्रमण के 3604 मामले दर्ज किए गए। मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई थी। हालांकि वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार शाम छह बजे तक देश में संक्रमितों की संख्या 71,339 पहुंच गई है।
इसके चलते भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में कनाडा को पीछे छोड़ते हुए बारहवां स्थान पर पहुंच गया। वाशिंगटन पोस्ट के आंकड़ों के मुताबिक कनाडा में 12 मई तक कोरोना विषाणु संक्रमण के 71,339 मामले थे। भारत में संक्रमण के मामलों की प्रतिदिन की गति इसी तरह रही तो अगले कुछ दिनों में हमारा देश इस मामले में चीन से भी आगे निकल जाएगा। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार सोमवार देर रात तक चीन में संक्रमितों की संख्या 84,011 थी।
दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण के मामले अमेरिका में हैं। यहां मंगलवार देर रात तक 13,41,802 संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो चुकी थी। इसी तरह रूस में 232243 संक्रमण के मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद स्पेन में 227436, ब्रिटेन में 224332, इटली में 219814, फ्रांस में 177547, जर्मनी में 172626, ब्राजील में 169594, तुर्की में 139771 और इरान में 110767 संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो चुके हैं।
दस लाख प्रति जनसंख्या पर भारत में सबसे कम मौतें
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक कोरोना विषाणु संक्रमण की वजह से दुनिया में दस लाख की जनसंख्या पर भारत में सबसे कम मौतें हैं। भारत में दस लाख की जनसंख्या में 1.7 मौत कोरोना के कारण हुई हैं। इस आधार पर देखें तो बेल्यिम में दस लाख की जनसंख्या पर 762.3 मौत हुई हैं। वहीं, अमेरिका में 246.73 लोगों की मौत दस लाख जनसंख्या पर हो रही हैं।
