India Pakistan Tension News LIVE Update: भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को दोपहर में फोन किया और गोलीबारी रोकने पर सहमति बनी। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर आज भारतीय सेना और विदेश मंत्रालाय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है। इसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी क्षेत्र में सीमा से जुड़े शहरो में भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया और भारत के आदमपुर और पठानकोट एयरबेस को क्षति पहुंचाने की कोशिश की। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने भारी क्षमता वाले मिसाइल अटैक किए। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने संतुलित तौर पर पाकिस्तान के हमलों का जवाब दिया है और किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया।
India-Pakistan LIVE News Updates | MEA Press Conference on India Pakistan Tension
भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी आर्मी ने शुक्रवार को भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 जगहों पर ड्रोन के मलबे देखे गए। इन जगहों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं। इसके चलते भारत ने अपने 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय सेना ने कहा है कि हमने अभी तक पाकिस्तान के हर एक हवाई हमले को नाकाम किया है और हम दुश्मन के हर मंसूबे को नाकामयाब करेंगे। सेना ने पाकिस्तान के हमले की जानकारी देने के साथ अपने एक्शन की डिटेल भी शेयर की है।
तनाव के चलते अमृतसर-बठिंडा और फिरोजपुर में रेड अलर्ट, ड्रोन अटैक के साए में जागते रहे लोग, 3 घायल
भारत में एक्शन को लेकर पीएम मोदी-रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों की हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ लंबी बैठक की। इससे पहले MEA और सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल करके भारत के कई सैन्य बेसों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने अपने विमान क्षेत्रों में नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।
भारी गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के शीर्ष अधिकारी ने गंवाई जान, घर पर गिरा पाकिस्तानी गोला
सेना और विदेश मंत्रालय ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक failed unprovoked ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत को तीव्र हवाई रक्षा प्रतिक्रिया मिलेगी। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव से जुड़े पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता के साथ…
जैसलमेर जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिले में पटाखे की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान पटाखे जलाना, बेचना और खरीदना भी प्रतिबंधित रहेगा।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा- सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की है… उन्होंने ड्रोन का इस्तेमाल किया… लेकिन इसका श्रेय हमारे रक्षा बलों को जाता है, उन्होंने सभी ड्रोन को मार गिराया… कश्मीर के अनंतनाग में गोला-बारूद डिपो को भी निशाना बनाया गया, लेकिन प्रयास विफल कर दिया गया… हमने यह स्थिति शुरू नहीं की, पहलगाम में निर्दोष लोग मारे गए, और हमें जवाब देना पड़ा… पाकिस्तान स्थिति को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, और इससे उन्हें किसी भी तरह से लाभ नहीं होगा। उन्हें अपने हथियार डाल देने चाहिए… उन्हें तनाव बढ़ाने के बजाय तनाव कम करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के साथ लगती भारत की सीमा और देश के हवाई अड्डों पर मौजूदा स्थिति की शुक्रवार को समीक्षा की
यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप ने अपने ग्राहकों को संवेदनशील क्षेत्रों की यात्रा की योजना बनाने से पहले अत्यधिक सावधानी बरतने और नवीनतम आधिकारिक यात्रा परामर्शों पर गौर करने की सलाह दी है। बयान में साथ ही कहा गया कि ग्राहकों से अनुरोध है कि जब तक कि ‘‘बेहद आवश्यक न हो’’ वे तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा करने से बचें क्योंकि इन देशों ने पाकिस्तान के लिए ‘‘समर्थन’’ जाहिर किया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारियों की एक विशेष ऑनलाइन बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को बहुत चिंता के साथ देखता है। यह देश और उसके लोगों की रक्षा और सुरक्षा के लिए उठाए गए हर आवश्यक कदम का समर्थन करता है और इस बात पर जोर देता है कि इन कठिन समय में, जनता, राजनीतिक दलों, सशस्त्र बलों और सरकार को इन खतरों का सामना करने के लिए एक साथ आना चाहिए।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए संघ ने सेना को बधाई दी है। RSS ने कहा – पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने हेतु हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इसमें पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति और भारतीय सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह शामिल हुए।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “भारत सिर्फ जवाबी कार्रवाई कर रहा है। पाकिस्तान को अब भी अपनी हरकतें सुधारनी चाहिए…अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को खुराक दी जाए। आज मोदी सरकार और भारतीय सेना पाकिस्तान को आतंकवाद की लत से मुक्ति दिलाने के लिए खुराक दे रहे हैं।”
#WATCH | Delhi | On India-Pakistan tension, BJP national spokesperson Jaiveer Shergill says, "… India is only taking retaliatory action. Pakistan should still mend its ways… It is time to give Pakistan a dose. Today, the Modi government and the Indian Army are giving Pakistan… pic.twitter.com/8fyqrKeBeB
— ANI (@ANI) May 9, 2025
भारत पाकिस्तान तनाव की वजह से IPL रोका जा सकता है। कल धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल का मैच बीच में रोक दिया गया था। द इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि भारत सरकार के साथ परामर्श के बाद बीसीसीआई जल्द ही इस पर आधिकारिक पुष्टि करेगा। बीसीसीआई का मानना है कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अभी सही समय नहीं है और वह यह सुनिश्चित करना चाहता है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता न हो।
जम्मू-कश्मीर में LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग की वजह से स्थानीय लोग सुरक्षित इलाकों की तरफ जा रहे हैं। एक स्थानीय युवक ने बताया कि हम बारामुला जा रहे हैं। कल रात बहुत ज्यादा फायरिंग हुई। हम सुरक्षित रहना चाहते हैं।
बीजेपी के प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा – एक दिन की लड़ाई के बाद पाकिस्तान दुनिया से पैसे मांगने लगा है।ये उसकी आर्थिक स्थिति बता रहा है। अभी बहुत कुछ होना है।
भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “हमारी सेना ने जिम्मेदारी से काम किया है और तनाव हमारी तरफ से नहीं बढ़ा है। सारी उकसावे की कार्रवाई दूसरी तरफ (पाकिस्तान) से हो रही है… मैं मीडिया से संयम बरतने का आग्रह करता हूं। हमारे तोपखाने या विमान कहां जा रहे हैं, इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। इससे केवल दहशत ही फैलती है।”
VIDEO | India-Pakistan tensions: RJD MP Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) says, "Our Army has acted responsibly and the escalation didn’t come from our side. All provocation is coming from the other side (Pakistan)… I urge the media to show restraint. There’s no need to publicly… pic.twitter.com/CuAz4iwqRX
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “मैं भारतीय वायुसेना और उनके एंटी-मिसाइल थिएटर डिफेंस सिस्टम की सराहना करना चाहूंगा। उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया… पाकिस्तान स्पष्ट रूप से (स्थिति को) बढ़ा रहा है…सबक सीखने के बजाय… अगर उन्होंने यही रास्ता अपनाया है, तो जाहिर है कि इसका उसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए और ठीक यही हो रहा है।”
#WATCH | Delhi: On India-Pakistan tension, Congress MP Manish Tewari says, " I would like to compliment Indian Air Force and the integrated Anti-missile Theatre Defence System they have put in place. The attacks launched by Pakistan in the northwest, were successfully… pic.twitter.com/u7oul5IlsU
— ANI (@ANI) May 9, 2025
न्यूज एजेंसी ANI को बीएसअफ ने बताया कि उनके जवानों ने 8-9 मई की रात सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर कम से कम सात आतंकियों को मार गिराया। इसके अलावा पाकिस्तान पोस्ट ढांढर को भारी नुकसान पहुंचा है।
#WATCH | On 8-9 May 2025, BSF foiled a major infiltration bid at the International Boundary in Samba district, J&K by killing at least seven terrorists and causing extensive damage to the Pakistan Post Dhandhar, says BSF.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Source: BSF) pic.twitter.com/c2MWOUuvQs
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पुंछ में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मिलने जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे।
#WATCH | J&K CM Omar Abdullah reaches the govt hospital in Jammu to meet the people who were injured in the Pakistan shelling that took place in Poonch pic.twitter.com/GXR3HUylWn
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “मैं पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए सभी सैन्य अधिकारियों को सलाम करता हूं। हम इस दुश्मन देश को नहीं छोड़ेंगे… मुझे उम्मीद है कि उसने सबक सीख लिया होगा और आगे ऐसा कुछ भी करने की कोशिश नहीं करेगा। किसी को भी घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। हमने सभी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।”
#WATCH | Chandigarh | On Pakistan's failed drone attack last night, Punjab Minister Harpal Singh Cheema says, "I salute all army officers for giving a fitting reply to Pakistan. We will not spare this enemy nation… I hope they have learned their lesson and won't attempt… pic.twitter.com/pBFyz16JDw
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पठानकोट इलाके में पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान चलाया। शहर में स्थित सैन्य स्टेशन पर कल रात पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा हमला किया गया था।
#WATCH | Police and Army conduct search operation in Pathankot area after the military station in the city was targeted by Pakistani-origin drones last night
— ANI (@ANI) May 9, 2025
According to the Defence Ministry the threats were swiftly neutralised using kinetic and non-kinetic capabilities pic.twitter.com/yjTZnnv0Tx
संदीप दीक्षित ने कहा पाकिस्तान और उसकी सेेना की हरकतें कायरतापूर्ण हैं। उनमें सम्मान के साथ लड़ने का साहस नहीं है… मुझे पिछले 40-50 वर्षों में एक भी काम बताइए जो उन्होंने सम्मान के साथ किया हो… अब पाकिस्तान फंस गया है।
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि मेड इन इंडिया सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा भारतीय लक्ष्यों पर पाकिस्तानी हमलों को विफल करने में प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया है। भारतीय सेना और वायु सेना दोनों के पास पाकिस्तान सीमा पर मिसाइल प्रणाली है।
जैसलमेर में कल पाकिस्तान ने हमले का प्रयास किया। राजस्थान सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा – कल जैसलमेर के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोनों को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें विफल कर दिया…सीएम भजनलाल शर्मा ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर जो भी उचित व्यवस्थाएं की जानी चाहिए, उसके लिए निर्देश जारी किए हैं…जिन प्रशासनिक अधिकारियों के पद रिक्त थे, उन्हें भी राज्य पुलिस और आरएसी कंपनियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजा गया है।
सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल सूर्यकांत चिंतामन चाफेकर ने कहा, “इसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की थी, हमने उसके आतंकी ठिकानों पर हमला करके जवाबी कार्रवाई की। हमें पता था कि वे इसका जवाब देंगे, लेकिन उन्होंने हमारे रिहायशी इलाकों, हवाई अड्डों और हमारे शहरों पर हमला किया। उन्हें नहीं पता था कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम कितना मजबूत है…यह लोहे की दीवार की तरह है।”
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | Retired Air Vice Marshal Suryakant Chintaman Chafekar says, "It was started by Pakistan, we retaliated by attacking its terror hotspots. We knew that they would react to it, but they responded by attacking our residential areas, airfields and our… pic.twitter.com/wuKmO2pgKS
— ANI (@ANI) May 9, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं। कल पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों के मद्देनजर डिफेंस मिनिस्ट्री में चल रही यह मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी ने कहा, “पाकिस्तान अपनी सारी ताकत (भारत के खिलाफ) इस्तेमाल कर रहा है…भारत पाकिस्तान को सबक सिखाएगा। हमने कई हवाईअड्डे बंद कर दिए हैं और कई जगहों पर ब्लैकआउट लागू कर दिया है…पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा बलों की क्षमता और हमारी एकजुटता देखी है…भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।”
#WATCH | Noida, UP: #OperationSindoor | Sanjay Kulkarni, Defence Expert, says, " Pakistan is using everything it has (against India)…India will teach Pakistan a lesson. We have shut several airports, and blackouts have been implemented in several places…Pakistan has seen the… pic.twitter.com/4HoP2roQkS
— ANI (@ANI) May 9, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है। चीन मौजूदा घटनाक्रम से चिंतित है। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं। चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है।”
भारत-पाकिस्तान तनाव पर कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ है…वे (पाकिस्तान) आज डरे हुए हैं। 1965 और 1971 में भी उन्होंने भारत में नागरिकों को निशाना बनाया था। हर देश को पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए।”
#WATCH | On India-Pakistan tension, Congress MP from Sukhjinder Singh Randhawa says, "The entire country stands with the Armed Forces…They (Pakistan) are in fear today. Even in 1965 and 1971, they had targeted civilians in India. Every country should boycott Pakistan. Since I… pic.twitter.com/8kLALRyDRi
— ANI (@ANI) May 9, 2025
LoC से सटे एक सीमावर्ती गांव के लोग परेशान हैं क्योंकि पाकिस्तान की गोलाबारी में उनकी दुकानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Residents of a border village along the LoC suffer as their shops get damaged in shelling by Pakistan pic.twitter.com/ibXd6Bh9OT
— ANI (@ANI) May 9, 2025
एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा पाकिस्तानी ड्रोनों को रोके जाने पर रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने कहा, “… भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने कल शानदार प्रदर्शन किया और हमारे देश की रक्षा की… अगर पाकिस्तान ने स्थिति को और खराब किया तो यह एक पूर्ण युद्ध में बदल सकता है। यह पाकिस्तान के लिए बहुत घातक साबित होगा… भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ये दुस्साहसिक गतिविधियां पाकिस्तान के अस्तित्व को ही नष्ट कर सकती हैं।”
#WATCH | Varanasi, UP | On Pakistani swarm drones intercepted by Indian air defence last night, Defence Expert Sanjeev Srivastava says, "… India's air defence systems performed fantastically yesterday and safeguarded our nation… If Pakistan further escalates the situation, it… pic.twitter.com/d9gqHIbSi2
— ANI (@ANI) May 9, 2025
राजस्थान में एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “सभी पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया…लोगों में शांति है और कोई डर नहीं है। हम भारतीय वायुसेना और सेना के साथ हैं। हमने विस्फोटों की आवाज सुनी लेकिन कोई भी विस्फोट ज़मीन पर नहीं हुआ।”
#WATCH | Rajasthan | A local says, "All the Pakistani drones were neutralised…There is peace and no fear among the people. We are with the Indian Air Force and Army. We heard the explosions, but none of the explosions happened on land."
— ANI (@ANI) May 9, 2025
Pakistani drones were intercepted by… pic.twitter.com/0XZhoiXpNQ
राजस्थान के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “जब रात 9 बजे ब्लैकआउट हुआ, तो हमने धमाके सुने। पहले हमें लगा कि ये पटाखे हैं, लेकिन बाद में हमें एहसास हुआ कि ये असली बम था, जिसका निशाना हम थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा…हमें खुशी है कि सभी पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया। डर का कोई माहौल नहीं है।”
#WATCH | Rajasthan | A local says, "When blackout happened at 9 in the night, we heard the explosions. Earlier, we thought it was firecrackers, but later we realised it was a real bomb, targeted at us. We never thought of experiencing this…We are happy that all the Pakistani… pic.twitter.com/W0IooQGLwA
— ANI (@ANI) May 9, 2025
अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डे के सभी काम अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Security heightened outside Shri Guru Ram Das Ji International Airport.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
The entire functions of the airport are shut until further notice. pic.twitter.com/OeTK32IErb
