India Pakistan Tension News LIVE Update: भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को दोपहर में फोन किया और गोलीबारी रोकने पर सहमति बनी। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर आज भारतीय सेना और विदेश मंत्रालाय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है। इसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी क्षेत्र में सीमा से जुड़े शहरो में भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया और भारत के आदमपुर और पठानकोट एयरबेस को क्षति पहुंचाने की कोशिश की। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने भारी क्षमता वाले मिसाइल अटैक किए। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने संतुलित तौर पर पाकिस्तान के हमलों का जवाब दिया है और किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया।
India-Pakistan LIVE News Updates | MEA Press Conference on India Pakistan Tension
भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी आर्मी ने शुक्रवार को भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 जगहों पर ड्रोन के मलबे देखे गए। इन जगहों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं। इसके चलते भारत ने अपने 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय सेना ने कहा है कि हमने अभी तक पाकिस्तान के हर एक हवाई हमले को नाकाम किया है और हम दुश्मन के हर मंसूबे को नाकामयाब करेंगे। सेना ने पाकिस्तान के हमले की जानकारी देने के साथ अपने एक्शन की डिटेल भी शेयर की है।
तनाव के चलते अमृतसर-बठिंडा और फिरोजपुर में रेड अलर्ट, ड्रोन अटैक के साए में जागते रहे लोग, 3 घायल
भारत में एक्शन को लेकर पीएम मोदी-रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों की हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ लंबी बैठक की। इससे पहले MEA और सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल करके भारत के कई सैन्य बेसों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने अपने विमान क्षेत्रों में नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।
भारी गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के शीर्ष अधिकारी ने गंवाई जान, घर पर गिरा पाकिस्तानी गोला
सेना और विदेश मंत्रालय ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक failed unprovoked ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत को तीव्र हवाई रक्षा प्रतिक्रिया मिलेगी। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव से जुड़े पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता के साथ…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को हर कीमत पर तनाव कम करना होगा। यह बयान उस समय आया है जब दूसरे दिन फिर पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर कायराना हमला किया है।
एहतियात के तौर पर गुजरात के पाटन जिले के सीमावर्ती संतालपुर तालुका के गांवों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। लोगों से घर में रहने की अपील की गई है।
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए एक परिवार के बारे में डॉ. कमल बागी ने बताया, “ड्रोन-बम की वजह से 3 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है, वह बुरी तरह जल गई है।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, “युद्ध जैसे हालात हैं, इसलिए BCCI को यही फैसला करना था… आशा करेंगे कि IPL फिर से शुरू हो जाए… BCCI IPL को पूरा कराएगा। यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी क्योंकि पाकिस्तान भारत के दबाव को ज्यादा देर बर्दाश्त नहीं कर पाएगा
पीएम नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभाल की एक अहम बैठक खत्म हो गई है। एक तरफ पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की आगे की रणनीति पर चर्चा होती दिखी है।
पंजाब के फिरोजपुर में एक ड्रोन अटैक हुआ है। उस हमले में एक परिवार के जख्मी होने की भी खबर है। उस परिवार को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर वाले गांवों से लोगों का रेस्क्यू किया गया है, भारी गोलीबारी के बाद उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। पीटीआई के मुताबिक बांदीपुरा, कुपवारा और बारामूला में रहने वाले लोगों को बंकरों में शिफ्ट किया गया।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में वे इस समय मौजूद हैं, वहां लगातार धमाकों की आवाज आ रही है।
उरी-सांबा में धमाकों की आवाज आ रही है। पठानकोट में भी ड्रोन से वार किया है। भारत की तरफ से पाकिस्तान के इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
जम्मू-श्रीनगर में इस समय कम्पलीट ब्लैकआउट कर दिया गया है। गोलीबारी की आवाज भी लगातार सुनाई दे रही है। एक बार फिर पाकिस्तान ने हमला किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस समय तीनों ही सेनाध्यक्षों के साथ अहम बैठक जारी है। पाकिस्तान की तरफ से किए गए कायराना हमले के बाद से ही बैठकों का दौर जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वर्तमान स्थिति में किसी भी अधिकारी की छुट्टी स्वीकार नहीं की जाएगी, सिर्फ अपवाद के रूप में मेडिकल ग्राउंड पर ही लीव दी जा सकती है। अगर किसी की छुट्टी पहले अप्रूव हुई है, वो भी कैंसिल मानी जाएगी।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तानी पक्ष ने विशेष पूजा स्थलों को निशाना बनाया। यह पाकिस्तान की एक और घटिया हरकत है। भारतीय सेना ने पाक के हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाक के चार वायु रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे। एक ड्रोन ने वायु रक्षा रडार प्रणाली को नष्ट कर दिया।
विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की दरमियानी रात हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए बृहस्पतिवार रात लेह से लेकर सर क्रीक तक 36 जगहों पर 300 से 400 ड्रोन भेजे।बठिंडा सैन्य अड्डे को निशाना बनाने के लिए एक पाकिस्तानी सशस्त्र मानवरहित विमान भेजा गया; प्रयास विफल कर दिया गया।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया- पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान के चार हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे गए। इनमें से एक ड्रोन एडी रडार को नष्ट करने में सक्षम था। पाकिस्तान ने भारी कैलिबर वाली तोपों और सशस्त्र ड्रोनों का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी भी की… भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक failed unprovoked ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत को तीव्र हवाई रक्षा प्रतिक्रिया मिलेगी। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा – 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने kinetic and non-kinetic means का उपयोग करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया। इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वे तुर्की अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन हैं।
भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी सैन्य संघर्ष के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी से फोन पर बात की और उनसे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ “कतई बर्दाश्त न करने वाली नीति” होनी चाहिए। जयशंकर-लैमी की बातचीत नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनातनी कम करने की भारत के रणनीतिक साझेदारों की कोशिशों की पृष्ठभूमि में हुई।
आपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में भारत-नेपाल सीमा पर गश्त तेज कर दी गयी है। पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ सहयोग में गश्ती दलों की संख्या बढ़ा दी है और उनसे जिले में भारत-नेपाल सीमा पर मुख्य पुलों के प्रवेश बिंदुओं पर चेकिंग तेज करने को कहा है।’’
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण कश्मीर में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना पड़ा है, जिसके बाद कई स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद सात मई से स्कूल बंद हैं, जिसके बाद घाटी के प्रमुख निजी स्कूलों ने शुक्रवार को अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कीं।
केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख को अधिकार दिया है कि वह नियमित सेना की मदद के लिये प्रादेशिक सेना (टीए) के अधिकारियों और जवानों को बुला सकते हैं। यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच आया है।
महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों को सुलझाने के लिए राजनीतिक हस्तक्षेप का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि क्षेत्र में शांति का माहौल बनाने के लिए सैन्य कार्रवाई कोई समाधान नहीं हो सकती। मुफ्ती ने दोनों देशों के नेतृत्व से संयम बरतने और एक-दूसरे पर हमले तत्काल रोकने की अपील की।
हरियाणा के अंबाला में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर रात के समय ब्लैकआउट लागू करने का आदेश जारी किया। उपायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, सार्वजनिक सुरक्षा और रणनीतिक हितों की रक्षा के लिए रात के समय ब्लैकआउट सुनिश्चित करना अनिवार्य है।’’
आदेश में कहा गया है कि अंबाला जिले में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बाहर की लाइट, बिलबोर्ड, स्ट्रीट लाइट आदि के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन्वर्टर, जनरेटर और किसी भी अन्य ‘पावर बैकअप’ के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें कहा गया, ‘‘हालांकि, इनका ‘इनडोर’ में उपयोग किया जा सकता है, बशर्ते कि सभी दरवाजे और खिड़कियां मोटे पर्दों से पूरी तरह ढकी हों, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जरा भी रोशनी बाहर न आए।’’
हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और हवाई क्षेत्र से संबंधित प्रतिबंधों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान के निर्धारित प्रस्थान से काफी पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया जा रहा है… हमें अपने सशस्त्र बलों के साहस और वीरता पर गर्व है क्योंकि उन्होंने संदेश दिया है कि हम नागरिक या सैन्य क्षेत्रों को नहीं, बल्कि केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं।”
#WATCH | Delhi | On India-Pakistan tension, Congress leader & former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "Pakistan's every attack is being intercepted… We are proud of the courage and valour of our armed forces because they gave out a message that we are not targeting civilian or… pic.twitter.com/laHCZlFvT8
— ANI (@ANI) May 9, 2025
राजस्थान के जैसलमेर में शाम छह से सुबह छह बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, “पीएम मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों ने मिलकर पाकिस्तान को उसके किए का मुंहतोड़ जवाब दिया है…यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन साथ ही हमें अपने सशस्त्र बलों और पीएम मोदी के नेतृत्व पर गर्व होना चाहिए…केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, मैंने सुबह एक बैठक बुलाई है…हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।”
#WATCH | Bhopal: On India-Pakistan tensions, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, " PM Modi and Indian armed forces have together given a befitting reply to Pakistan for what they did…it is a challenging time for us, but at the same time we should be proud of our armed forces… pic.twitter.com/kx2EDkPFs4
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर में भारतीय सेना का एक और जवान शहीद हुई है। आंध्र प्रदेस के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा- श्री सत्य साईं जिले के पेनुकोंडा विधानसभा क्षेत्र के गोरंटला मंडल के एक सैनिक मुरली नायक की देश की रक्षा करते हुए जान चले जाने की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद मुरली नायक को श्रद्धांजलि। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं
"It is saddening to hear of the loss of life of a soldier named Murali Nayak from Gorantla Mandal, Penukonda Assembly Constituency, Sri Sathya Sai District in the defence of the country. Tributes to the martyr Murali Nayak who laid down his life for the country. I express my… pic.twitter.com/Vrbj7RdPW1
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
बीसीसीआई ने भारत – पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए IPL को एक हफ्ते के लिए रोक दिया है। टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और स्थानों के बारे में आगे की जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा दी जाएगी
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि हिंदुस्तान के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को ललकारने वालों को पहले भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया है और आगे भी दिया जाएगा तथा निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों की कीमत चुकानी होगी। मुख्य विपक्षी दल भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए आज सभी राज्यों में ‘जयहिंद यात्रा’ निकालने जा रहा है।
