India Pakistan Tension News LIVE Update: भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को दोपहर में फोन किया और गोलीबारी रोकने पर सहमति बनी। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर आज भारतीय सेना और विदेश मंत्रालाय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है। इसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी क्षेत्र में सीमा से जुड़े शहरो में भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया और भारत के आदमपुर और पठानकोट एयरबेस को क्षति पहुंचाने की कोशिश की। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने भारी क्षमता वाले मिसाइल अटैक किए। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने संतुलित तौर पर पाकिस्तान के हमलों का जवाब दिया है और किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया।

India-Pakistan LIVE News Updates | MEA Press Conference on India Pakistan Tension

भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी आर्मी ने शुक्रवार को भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 जगहों पर ड्रोन के मलबे देखे गए। इन जगहों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं। इसके चलते भारत ने अपने 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय सेना ने कहा है कि हमने अभी तक पाकिस्तान के हर एक हवाई हमले को नाकाम किया है और हम दुश्मन के हर मंसूबे को नाकामयाब करेंगे। सेना ने पाकिस्तान के हमले की जानकारी देने के साथ अपने एक्शन की डिटेल भी शेयर की है।

तनाव के चलते अमृतसर-बठिंडा और फिरोजपुर में रेड अलर्ट, ड्रोन अटैक के साए में जागते रहे लोग, 3 घायल

भारत में एक्शन को लेकर पीएम मोदी-रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों की हुई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ लंबी बैठक की। इससे पहले MEA और सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल करके भारत के कई सैन्य बेसों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने अपने विमान क्षेत्रों में नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।

भारी गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के शीर्ष अधिकारी ने गंवाई जान, घर पर गिरा पाकिस्तानी गोला

सेना और विदेश मंत्रालय ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक failed unprovoked ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत को तीव्र हवाई रक्षा प्रतिक्रिया मिलेगी। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है।

Live Updates

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव से जुड़े पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता के साथ…

23:06 (IST) 9 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को हर कीमत पर तनाव कम करना होगा। यह बयान उस समय आया है जब दूसरे दिन फिर पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर कायराना हमला किया है।

22:45 (IST) 9 May 2025
गुजरात के इलाकों में ब्लैकआउट

एहतियात के तौर पर गुजरात के पाटन जिले के सीमावर्ती संतालपुर तालुका के गांवों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। लोगों से घर में रहने की अपील की गई है।

22:43 (IST) 9 May 2025
ड्रोन अटैक में जख्मी हुआ परिवार

पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए एक परिवार के बारे में डॉ. कमल बागी ने बताया, “ड्रोन-बम की वजह से 3 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है, वह बुरी तरह जल गई है।

22:42 (IST) 9 May 2025
सौरव गांगुली का बड़ा बयान

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, “युद्ध जैसे हालात हैं, इसलिए BCCI को यही फैसला करना था… आशा करेंगे कि IPL फिर से शुरू हो जाए… BCCI IPL को पूरा कराएगा। यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी क्योंकि पाकिस्तान भारत के दबाव को ज्यादा देर बर्दाश्त नहीं कर पाएगा

22:37 (IST) 9 May 2025
पीएम मोदी-अजीत डोभाल की बैठक खत्म

पीएम नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभाल की एक अहम बैठक खत्म हो गई है। एक तरफ पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की आगे की रणनीति पर चर्चा होती दिखी है।

22:12 (IST) 9 May 2025
पाक ड्रोन अटैक में एक परिवार जख्मी

पंजाब के फिरोजपुर में एक ड्रोन अटैक हुआ है। उस हमले में एक परिवार के जख्मी होने की भी खबर है। उस परिवार को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

22:06 (IST) 9 May 2025
जम्मू के बॉर्डर एरिया से रेस्क्यू

जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर वाले गांवों से लोगों का रेस्क्यू किया गया है, भारी गोलीबारी के बाद उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। पीटीआई के मुताबिक बांदीपुरा, कुपवारा और बारामूला में रहने वाले लोगों को बंकरों में शिफ्ट किया गया।

21:05 (IST) 9 May 2025
सीएम उमर का बड़ा बयान

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में वे इस समय मौजूद हैं, वहां लगातार धमाकों की आवाज आ रही है।

21:04 (IST) 9 May 2025
उरी-सांबा में हुए धमाके

उरी-सांबा में धमाकों की आवाज आ रही है। पठानकोट में भी ड्रोन से वार किया है। भारत की तरफ से पाकिस्तान के इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।

21:03 (IST) 9 May 2025
जम्मू-श्रीनगर में ब्लैकआउट

जम्मू-श्रीनगर में इस समय कम्पलीट ब्लैकआउट कर दिया गया है। गोलीबारी की आवाज भी लगातार सुनाई दे रही है। एक बार फिर पाकिस्तान ने हमला किया है।

18:51 (IST) 9 May 2025
India Pakistan Attack News LIVE: पीएम की अहम बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस समय तीनों ही सेनाध्यक्षों के साथ अहम बैठक जारी है। पाकिस्तान की तरफ से किए गए कायराना हमले के बाद से ही बैठकों का दौर जारी है।

18:49 (IST) 9 May 2025
India Pakistan Attack News LIVE: स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वर्तमान स्थिति में किसी भी अधिकारी की छुट्टी स्वीकार नहीं की जाएगी, सिर्फ अपवाद के रूप में मेडिकल ग्राउंड पर ही लीव दी जा सकती है। अगर किसी की छुट्टी पहले अप्रूव हुई है, वो भी कैंसिल मानी जाएगी।

18:10 (IST) 9 May 2025
पाकिस्तानी ने विशेष पूजा स्थलों को निशाना बनाया

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तानी पक्ष ने विशेष पूजा स्थलों को निशाना बनाया। यह पाकिस्तान की एक और घटिया हरकत है। भारतीय सेना ने पाक के हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाक के चार वायु रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे। एक ड्रोन ने वायु रक्षा रडार प्रणाली को नष्ट कर दिया।

17:55 (IST) 9 May 2025
बठिंडा सैन्य अड्डे को निशाना बनाने के लिए एक पाकिस्तान ने UAV भेजा

विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की दरमियानी रात हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए बृहस्पतिवार रात लेह से लेकर सर क्रीक तक 36 जगहों पर 300 से 400 ड्रोन भेजे।बठिंडा सैन्य अड्डे को निशाना बनाने के लिए एक पाकिस्तानी सशस्त्र मानवरहित विमान भेजा गया; प्रयास विफल कर दिया गया।

17:54 (IST) 9 May 2025
भारत ने जवाबी हमले में चार हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया- पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान के चार हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे गए। इनमें से एक ड्रोन एडी रडार को नष्ट करने में सक्षम था। पाकिस्तान ने भारी कैलिबर वाली तोपों और सशस्त्र ड्रोनों का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी भी की…  भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।

17:51 (IST) 9 May 2025
नागरिक विमानों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक failed unprovoked ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत को तीव्र हवाई रक्षा प्रतिक्रिया मिलेगी। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है।

17:48 (IST) 9 May 2025
पाकिस्तान ने तुर्की के अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन का इस्तेमाल किया

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा – 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने kinetic and non-kinetic means का उपयोग करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया। इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वे तुर्की अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन हैं।

17:35 (IST) 9 May 2025
जयशंकर ने अपने ब्रिटिश समकक्ष से फोन पर बात की

भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी सैन्य संघर्ष के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी से फोन पर बात की और उनसे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ “कतई बर्दाश्त न करने वाली नीति” होनी चाहिए। जयशंकर-लैमी की बातचीत नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनातनी कम करने की भारत के रणनीतिक साझेदारों की कोशिशों की पृष्ठभूमि में हुई।

17:23 (IST) 9 May 2025
उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर गश्त तेज की गयी

आपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में भारत-नेपाल सीमा पर गश्त तेज कर दी गयी है। पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ सहयोग में गश्ती दलों की संख्या बढ़ा दी है और उनसे जिले में भारत-नेपाल सीमा पर मुख्य पुलों के प्रवेश बिंदुओं पर चेकिंग तेज करने को कहा है।’’

16:56 (IST) 9 May 2025
कश्मीर के कई स्कूलों ने शुरू की ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण कश्मीर में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना पड़ा है, जिसके बाद कई स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद सात मई से स्कूल बंद हैं, जिसके बाद घाटी के प्रमुख निजी स्कूलों ने शुक्रवार को अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कीं।

16:22 (IST) 9 May 2025
केंद्र ने सेना प्रमुख को प्रादेशिक सेना का सहयोग लेने के लिये अधिकृत किया

केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख को अधिकार दिया है कि वह नियमित सेना की मदद के लिये प्रादेशिक सेना (टीए) के अधिकारियों और जवानों को बुला सकते हैं। यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच आया है।

16:19 (IST) 9 May 2025
सैन्य कार्रवाई कोई समाधान नहीं- महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों को सुलझाने के लिए राजनीतिक हस्तक्षेप का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि क्षेत्र में शांति का माहौल बनाने के लिए सैन्य कार्रवाई कोई समाधान नहीं हो सकती। मुफ्ती ने दोनों देशों के नेतृत्व से संयम बरतने और एक-दूसरे पर हमले तत्काल रोकने की अपील की।

16:16 (IST) 9 May 2025
अंबाला में ब्लैक आउट

हरियाणा के अंबाला में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर रात के समय ब्लैकआउट लागू करने का आदेश जारी किया। उपायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, सार्वजनिक सुरक्षा और रणनीतिक हितों की रक्षा के लिए रात के समय ब्लैकआउट सुनिश्चित करना अनिवार्य है।’’

आदेश में कहा गया है कि अंबाला जिले में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बाहर की लाइट, बिलबोर्ड, स्ट्रीट लाइट आदि के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन्वर्टर, जनरेटर और किसी भी अन्य ‘पावर बैकअप’ के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें कहा गया, ‘‘हालांकि, इनका ‘इनडोर’ में उपयोग किया जा सकता है, बशर्ते कि सभी दरवाजे और खिड़कियां मोटे पर्दों से पूरी तरह ढकी हों, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जरा भी रोशनी बाहर न आए।’’ 

15:40 (IST) 9 May 2025
हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए

हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और हवाई क्षेत्र से संबंधित प्रतिबंधों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान के निर्धारित प्रस्थान से काफी पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें।

15:09 (IST) 9 May 2025
India Pakistan Attack News LIVE : हमें सशस्त्र बलों के साहस पर गर्व- अशोक गहलोत

भारत-पाकिस्तान तनाव पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया जा रहा है… हमें अपने सशस्त्र बलों के साहस और वीरता पर गर्व है क्योंकि उन्होंने संदेश दिया है कि हम नागरिक या सैन्य क्षेत्रों को नहीं, बल्कि केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं।”

15:07 (IST) 9 May 2025
India Pakistan LIVE: जैसलमेर में शाम छह से सुबह छह बजे तक ब्लैक आउट

राजस्थान के जैसलमेर में शाम छह से सुबह छह बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी।

15:02 (IST) 9 May 2025
India Pakistan Attack News LIVE : किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार- सीएम मोहन यादव

भारत-पाकिस्तान तनाव पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, “पीएम मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों ने मिलकर पाकिस्तान को उसके किए का मुंहतोड़ जवाब दिया है…यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन साथ ही हमें अपने सशस्त्र बलों और पीएम मोदी के नेतृत्व पर गर्व होना चाहिए…केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, मैंने सुबह एक बैठक बुलाई है…हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।”

15:01 (IST) 9 May 2025
India Pakistan LIVE: एक और जवान शहीद

पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर में भारतीय सेना का एक और जवान शहीद हुई है। आंध्र प्रदेस के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा- श्री सत्य साईं जिले के पेनुकोंडा विधानसभा क्षेत्र के गोरंटला मंडल के एक सैनिक मुरली नायक की देश की रक्षा करते हुए जान चले जाने की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद मुरली नायक को श्रद्धांजलि। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं

14:53 (IST) 9 May 2025
India Pakistan LIVE: एक हफ्ते के लिए रोका गया IPL

बीसीसीआई ने भारत – पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए IPL को एक हफ्ते के लिए रोक दिया है। टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और स्थानों के बारे में आगे की जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा दी जाएगी

14:42 (IST) 9 May 2025
भारत को ललकारने वालों को मुहंतोड़ जवाब पहले भी दिया गया और आज भी दिया जाएगा- कांग्रेस

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि हिंदुस्तान के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को ललकारने वालों को पहले भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया है और आगे भी दिया जाएगा तथा निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों की कीमत चुकानी होगी। मुख्य विपक्षी दल भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए आज सभी राज्यों में ‘जयहिंद यात्रा’ निकालने जा रहा है।