India Pakistan Tension News LIVE Update: भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को दोपहर में फोन किया और गोलीबारी रोकने पर सहमति बनी। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर आज भारतीय सेना और विदेश मंत्रालाय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है। इसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी क्षेत्र में सीमा से जुड़े शहरो में भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया और भारत के आदमपुर और पठानकोट एयरबेस को क्षति पहुंचाने की कोशिश की। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने भारी क्षमता वाले मिसाइल अटैक किए। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने संतुलित तौर पर पाकिस्तान के हमलों का जवाब दिया है और किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया।
India-Pakistan LIVE News Updates | MEA Press Conference on India Pakistan Tension
भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी आर्मी ने शुक्रवार को भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 जगहों पर ड्रोन के मलबे देखे गए। इन जगहों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं। इसके चलते भारत ने अपने 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय सेना ने कहा है कि हमने अभी तक पाकिस्तान के हर एक हवाई हमले को नाकाम किया है और हम दुश्मन के हर मंसूबे को नाकामयाब करेंगे। सेना ने पाकिस्तान के हमले की जानकारी देने के साथ अपने एक्शन की डिटेल भी शेयर की है।
तनाव के चलते अमृतसर-बठिंडा और फिरोजपुर में रेड अलर्ट, ड्रोन अटैक के साए में जागते रहे लोग, 3 घायल
भारत में एक्शन को लेकर पीएम मोदी-रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों की हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ लंबी बैठक की। इससे पहले MEA और सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल करके भारत के कई सैन्य बेसों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने अपने विमान क्षेत्रों में नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।
भारी गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के शीर्ष अधिकारी ने गंवाई जान, घर पर गिरा पाकिस्तानी गोला
सेना और विदेश मंत्रालय ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक failed unprovoked ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत को तीव्र हवाई रक्षा प्रतिक्रिया मिलेगी। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव से जुड़े पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता के साथ…
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर इंटरनेशनल हवाई मार्गों का गलत इस्तेमाल किया। जिससे वो अपनी गतिविधियां छिपा सके। पाकिस्तान ने कई झूठे दावे किया, ये सभी गलत है।
MEA ने बताया कि पाकिस्तान लगातार तनाव बढ़ाने वाली गतिविधियां कर रहा है। इनके जवाब में भारत ने डिफेंड करते हुए जवाब दिया है। आज सुबह फिर से तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने हाई स्पीड मिसाइल से पंजाब के एयर बेस स्टेशन को उड़ाने की कोशिश की। उसके विमानों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की।
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा – सभी को अपने घर जाने का निर्देश दिया जाता है। जिले में हाई रेड अलर्ट है। मार्केट या पब्लिक प्लेस पर न जाएं…
Rajasthan | Barmer District Collector Tina Dabi says, "Everyone is directed to go to their house. There is a high red alert in the district. Don't go out in markets or public places."
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू में पाकिस्तान की गोलाबारी में एक और व्यक्ति की मौत की खबर है। द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अशोक कुमार नाम के व्यक्ति अपने परिवार के साथ सेफ जगह पर जा रहे थे। इसी दौरान वह पाकिस्तान हमले का शिकार हुए। उनके परिवार के तीन अन्य लोग जख्मी हुए हैं। इसके अलावा मेंढर में एक महिला की मौत हुई है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आप शंभू मंदिर पहुंच गए हैं। यहां पाकिस्तान ने आम नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की…
#WATCH | Jammu, J&K | CM Omar Abdullah arrives at Aap Shambhu Temple, in Roop Nagar, where a strike occurred earlier as Pakistan targeted civilian areas. pic.twitter.com/ikYUlsGDXP
— ANI (@ANI) May 10, 2025
शनिवार सुबह अमृतसर और बठिंडा में रेड अलर्ट जारी किए गए। प्रशासन ने लोकल लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी इमारतों के अंदर रहें और आत्मसुरक्षा उपाय अपनाएं।
भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों को घेर लिया और उन्हें नष्ट कर दिया। भारतीय सेना ने कहा है कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने शनिवार सुबह श्रीनगर पर हमला किया। भारत की आर्म्ड फोर्स ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। यह घटना शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमावर्ती जिलों में कई ड्रोन हमले करने के बाद हुई है, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया।
श्रीनगर के लासजान के रहने वाले अशरफ ने कहा, “सुबह 5.45 बजे एक जोरदार धमाका हुआ…इसके बाद, हम यहां आए…यहां एक चीज पड़ी हुई थी…हमने स्थानीय मुखिया को फोन किया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया। वे आए और उसे ले गए। हमें नहीं पता था कि यह क्या था…कोई घायल नहीं हुआ है।”
#WATCH | Srinagar, J&K: An eyewitness, Ashraf says, "There was a loud explosion at 5.45 am…Following that, we came here…There was an object found lying here…We called up the Local Head, who then called up the Police. They came and retrieved it then. We didn't know what it… pic.twitter.com/C6wOz4Kqys
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने के बाद वहां से हथियारों का मलबा बरामद किया गया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “हम देश और अपने सुरक्षा बलों के साथ हैं। यहां पेड़ों के अलावा कुछ भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है।”
#WATCH | Projectile debris retrieved from J&K's Udhampur as Pakistan targets civilian areas | A local says, "We are with the country and our security forces. With the gods' mercy, nothing has been damaged here but trees…" pic.twitter.com/c30KevTPnj
— ANI (@ANI) May 10, 2025
कल रात पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई भारी गोलाबारी के कारण कुपवाड़ा में एक आवासीय इमारत को नुकसान पहुंचा है।
#WATCH | J&K: Morning visuals from Kupwara.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
A residential building in Kupwara suffered damage after heavy cross-border shelling by Pakistan last night. pic.twitter.com/bJssaBdgpZ
बठिंडा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बठिंडा के जिला जनसंपर्क अधिकारी ने एक बयान जारी कर रहा, “जिले के सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपने घरों के अंदर रहें।”
एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, प्रशासन और अन्य एजेंसियां मौके पर हैं और उन्होंने आप शंभू मंदिर के पास उस जगह की घेराबंदी कर दी है, जहां पर पाकिस्तानी हमला हुआ था। एसडीआरएफ कर्मियों के अनुसार, हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
#WATCH | J&K: SDRF, local police, administration, and other agencies are at the spot. They cordoned off the place near Aap Shambhu Temple where a Pakistani strike occurred.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
As per the SDRF personnel, there has been no casualty. pic.twitter.com/FLLcHEc96X
जम्मू एवं कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में मकान और संपत्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पाकिस्तान की ओर से यह गोलाबारी नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर की जा रही है।
#WATCH | Houses and properties in Jammu & Kashmir's Uri have been severely damaged in Pakistani shelling, which are being targeted towards civilian areas. pic.twitter.com/OQeuzN4ZBv
— ANI (@ANI) May 10, 2025
विदेश मंत्रालय शनिवार सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमें सीमावर्ती जिलों पर पाकिस्तान के हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में देश को जानकारी दी जाएगी।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त राज कुमार थापा की मौत पर गहरा दुख जताया है।
जम्मू-कश्मीर में आप शंभू मंदिर के पास हमले हुए हैं। जम्मू पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर हैं।
#WATCH | J&K: Strikes have taken place near Aap Shambhu Temple. Jammu Police and other agencies are retrieving projectile fragments. pic.twitter.com/qAkcvFn3Bk
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के 5 गेट खोल दिए गए हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Latest visuals from Reasi's Salal Dam built on Chenab River; 5 gates of the dam are seen open.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals shot at 6:15 am) pic.twitter.com/HJbVWl3iUw
राजौरी में अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी फारुख अहमद वानी ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल एक व्यक्ति को लाया गया है। डॉक्टर और पूरी टीम तैयार है और इलाज शुरू हो गया है।
#WATCH | Rajouri, J&K | A civilian injured in a Pakistani attack was brought to the hospital for treatment, earlier today pic.twitter.com/OxkJUkpgI0
— ANI (@ANI) May 10, 2025
राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त राज कुमार थापा की पाकिस्तानी गोला गिरने से मौत हो गई है। यह गोला उनके घर डीसी कॉलोनी, राजौरी में गिरा। राज कुमार थापा की उम्र 55 साल थी। राजौरी शहर में कल रात से ही भारी गोलाबारी हो रही है। पाकिस्तान की गोलाबारी में राजौरी में दो अन्य नागरिकों की भी मौत हुई है। पठानकोट में विस्फोट की आवाज सुनाई दी है।
पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण जम्मू शहर के नागरिक इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा है।
#WATCH | J&K: Civilian areas in Jammu city suffer damages due to shelling by Pakistan. pic.twitter.com/mbaU6TXAYT
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।
#WATCH | Loud explosions are being heard in Poonch area of Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/VkjzgY8jYc
पंजाब के जालंधर ग्रामीण के कंगनीवाल गांव में विस्फोट के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किए गए।
#WATCH | Jalandhar, Punjab: Parts of a Pakistan drone recovered after a blast in Kanganiwal village in Rural Jalandhar.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ZogqS588tR
पाकिस्तान ने कल रात 26 जगहों पर हमला किया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। एलओसी पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
जम्मू और कश्मीर के अखनूर में तीन जोरदार धमाके सुने गए।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Three loud explosions heard in Akhnoor.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Pm9Px4nWBI
जम्मू में पूरी तरह ब्लैक आउट लागू कर दिया गया है। सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
#WATCH | Jammu & Kashmir | A complete blackout has been enforced in Jammu. Sirens can be heard.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/6mxKeAoXKx
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। धमाकों और सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ड्रोन दिखने की खबर के बाद राजस्थान के बाड़मेर में ब्लैकआउट हुआ।
उत्तर में बारामुल्ला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए। कई ड्रोन्स को ध्वस्त भी कर दिया गया है।
