India Pakistan Tension News LIVE Update: भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को दोपहर में फोन किया और गोलीबारी रोकने पर सहमति बनी। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर आज भारतीय सेना और विदेश मंत्रालाय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है। इसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी क्षेत्र में सीमा से जुड़े शहरो में भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया और भारत के आदमपुर और पठानकोट एयरबेस को क्षति पहुंचाने की कोशिश की। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने भारी क्षमता वाले मिसाइल अटैक किए। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने संतुलित तौर पर पाकिस्तान के हमलों का जवाब दिया है और किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया।
India-Pakistan LIVE News Updates | MEA Press Conference on India Pakistan Tension
भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी आर्मी ने शुक्रवार को भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 जगहों पर ड्रोन के मलबे देखे गए। इन जगहों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं। इसके चलते भारत ने अपने 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय सेना ने कहा है कि हमने अभी तक पाकिस्तान के हर एक हवाई हमले को नाकाम किया है और हम दुश्मन के हर मंसूबे को नाकामयाब करेंगे। सेना ने पाकिस्तान के हमले की जानकारी देने के साथ अपने एक्शन की डिटेल भी शेयर की है।
तनाव के चलते अमृतसर-बठिंडा और फिरोजपुर में रेड अलर्ट, ड्रोन अटैक के साए में जागते रहे लोग, 3 घायल
भारत में एक्शन को लेकर पीएम मोदी-रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों की हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ लंबी बैठक की। इससे पहले MEA और सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल करके भारत के कई सैन्य बेसों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने अपने विमान क्षेत्रों में नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।
भारी गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के शीर्ष अधिकारी ने गंवाई जान, घर पर गिरा पाकिस्तानी गोला
सेना और विदेश मंत्रालय ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक failed unprovoked ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत को तीव्र हवाई रक्षा प्रतिक्रिया मिलेगी। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव से जुड़े पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता के साथ…
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से कहा कि बीजिंग भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापक और स्थायी युद्धविराम को समर्थन करता है। वांग यी ने कहा कि चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है और भारतीय एनएसए के साथ फोन पर बातचीत के दौरान आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, “डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में भारतीय नागरिक गंभीर हताहत हुए हैं और भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। युद्ध भारत की पसंद नहीं है और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद करेंगे।”
भारत-पाकिस्तान संघर्ष फिलहाल सीमावर्ती राज्यों तक ही सीमित है, लेकिन मुंबई के आसपास अलर्ट बढ़ा दिया गया है। मछली पकड़ने वाली नौकाओं और उनके चालक दल का भी ध्यान रखा जा रहा है।
जम्मू कश्मीर के नगरोटा मिलिट्री स्टेशन की सुरक्षा में तैनात एक संतरी ने संदिग्ध को देखा। इसके बाद संदिग्ध ने फायरिंग की। फायरिंग होने के बाद सतर्क संतरी ने भी फायरिंग की। इस दौरान उसे माइनर इंजरी हुई है। सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए आज शाम एक सहमति बनी। पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर इस घुसपैठ से निपट रही है। इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए।”
पंजाब के पठानकोट में कंप्लीट ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। वहीं पंजाब के मोगा में भी कंप्लीट ब्लैकआउट लागू किया गया है।
पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत की और सीजफायर तोड़ा। जम्मू में कम्पलीट ब्लैकआउट लागू कर दिया गया और श्रीनगर में कई ड्रोन मार गिराए गए हैं।
पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत की। पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया। श्रीनगर में ड्रोन गिराए गए हैं।
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, “भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, मैंने इसका स्वागत किया था और आज भी करता हूं। हमें पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। हम चाहते हैं कि आतंकवाद का खात्मा हो और इसके लिए सरकार जो भी उचित फैसला ले, हम सरकार के साथ हैं। मुझे अपने देश के प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है।”
सीजफायर के बाद पीएम आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हैं।
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “इतने सारे लोग मारे गए और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा, ऐसे समय में, यह हुआ है। इतने दिनों के बाद आज लोग चैन की नींद सोएंगे। सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है, राजनीतिक हस्तक्षेप की हमेशा जरूरत होती है। हमें मध्यस्थ की जरूरत नहीं होनी चाहिए। हमारे देश को सभी देशों का बड़ा भाई बनना चाहिए और मुद्दों को सुलझाना चाहिए।”
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।”
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने X पर लिखा, “पिछले 48 घंटों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं। हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता और विवेक की सराहना करते हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसको लेकर पोस्ट किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को बुद्धि और बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद।”
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।”
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस बीच भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि शनिवार को शाम 6 बजे प्रेस वार्ता की जाएगी। इससे पहले आज सुबह भी भारत पाक तनाव के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान की हरकतों को उकसाने वाली और उकसाने वाली कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने ब्रीफिंग के दौरान आगे कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब में एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की, और चिकित्सा सुविधाओं और नागरिक क्षेत्रों को भी निशाना बना रहा है। कर्नल कुरैशी ने शनिवार सुबह कहा कि श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर स्थित चिकित्सा सुविधाएं ड्रोन हमलों के लिए पाकिस्तान के निशाने पर हैं।
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच आज दूसरी बार विदेश मंत्रालय और भारतीय सेना की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें दोनों देशों के बीच जारी टकराव पर लेटेस्ट जानकारी दी जाएगी।
पाकिस्तान के हमलों और तोपखाने की गोलाबारी के खिलाफ भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा कि मौजूदा स्थिति में भारत की प्रतिक्रिया हमेशा नियत और जिम्मेदार रही है। विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा कि आज सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत हुई। भारत का दृष्टिकोण हमेशा संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।
दिल्ली में RAW ने आपातकालीन तैयारियां बढ़ा दी है। गेस्ट्स की जांच करने से लेकर पुलिस के साथ समन्वय करने और मॉक ड्रिल चलाने तक दिल्ली भर में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के मद्देनजर बढ़ी हुई सुरक्षा चिंताओं के बीच अपनी आपातकालीन तैयारियों को बढ़ा दिया है। आरडब्लूए ने बताया है कि वे सावधानीपूर्वक कदम उठा रहे हैं, सतर्क हैं और किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।
पूर्वी दिल्ली में आरडब्लूए ने इलाके में प्रवेश करने वाले गैर-निवासियों पर कड़ी नज़र रखनी शुरू कर दी है। पूर्वी दिल्ली आरडब्लूए फेडरेशन के अध्यक्ष बीएस वोहरा ने कहा, “हम अपनी टीम के सदस्यों को सतर्क और चौकस रहने के लिए कह रहे हैं। इलाके में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों की निगरानी बढ़ा दी गई है।”
पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसके कुछ घंटे पहले ही विदेश मंत्रालय द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करने के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार दोपहर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की। यह बयान ऐसे समय में आया है जब विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मौजूदा गतिरोध के बीच पाकिस्तान की “उकसाने वाली और उग्र करने वाली” कार्रवाइयों को उजागर किया है, जिसमें पड़ोसी देश नागरिक क्षेत्रों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है।
सरकार ने मीडिया चैनलों से कहा कि वे कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा सायरन की आवाज़ का इस्तेमाल न करें। सरकार ने शनिवार को सभी मीडिया चैनलों को सलाह दी कि वे सामुदायिक जागरूकता अभियान के अलावा अन्य कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से बचें।
अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय ने एक परामर्श में कहा कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी मीडिया चैनलों से अनुरोध किया गया है कि वे समुदाय को शिक्षित करने के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमलों के सायरन की आवाज का उपयोग करने से बचें।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के साले हाफिज मोहम्मद जमील और मोहम्मद यूसुफ अजहर उन पांच आतंकवादियों में शामिल थे, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी स्थलों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच अंतर यह है कि भारतीय सेना लक्षित हमले करती है और केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट करती है। यह संदिग्ध है कि क्या पाकिस्तानियों को ड्रोन चलाना आता है। वे नियमों और संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस हमेशा देश को एकजुट करने के पक्ष में रही है। पूरा देश भारतीय सेना के समर्थन में खड़ा है। हम पाकिस्तान की ओर से नागरिकों पर किए गए हमलों की निंदा करते हैं।
चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव कहते हैं कि हम टैगोर थिएटर में सिविल डिफेंस वालंटियर्स के लिए स्वैच्छिक प्रशिक्षण और नामांकन शिविर आयोजित कर रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया वाकई अच्छी है। हमने 1000 से ज़्यादा लोगों को नामांकित किया है। उन्हें टैगोर थिएटर में प्रशिक्षित किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग आए थे। इसलिए, हमने बाकी लोगों को तिरंगा पार्क में दूसरे शिविर में भेज दिया है। सिविल डिफेंस प्रशिक्षण का दूसरा बैच जल्द ही वहाँ शुरू होगा।
हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे हमें उम्मीद है कि आज हम 3000 सिविल डिफेंस वालंटियर्स को प्रशिक्षित और नामांकित कर पाएंगे। अगर लोगों की मांग होगी तो हम इसे नियमित अभ्यास के रूप में जारी रख सकते हैं। हमारे पास पर्याप्त क्षमता है, NDRF की टीम भी प्रशिक्षण देती है, रेड क्रॉस प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण देता है। इसके अलावा, शारीरिक गतिविधियों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। हमारी दीर्घकालिक योजना इन पंजीकृत सिविल डिफेंस वालंटियर्स को तैनात करके उन्हें सामाजिक कार्यों में लगाना है। अभी स्थिति शांतिपूर्ण है।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर AAP सांसद मालविंदर कांग ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में जिस तरह से नागरिकों को निशाना बनाया गया है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और सेनाएं जल्द ही इसका जवाब देंगी। हमारे देश में वह सारी तकनीक है जिससे सेना भारत के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाइयों को रोक सकती है। अगर पाकिस्तान आतंकी ठिकानों को बंद कर दे, तो हमारा संघर्ष खत्म हो जाएगा। जब तक वह आतंकी गतिविधियों को प्रायोजित नहीं करता, तब तक भारत स्वाभाविक रूप से प्रतिक्रिया करेगा। पंजाब सरकार ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं और सभी मंत्री सीमावर्ती इलाकों में लोगों से मिल रहे हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में हवाई ठिकानों पर अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया। इससे एक बार फिर नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने की उनकी गैर-जिम्मेदार प्रवृत्ति का पता चला है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, जिससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति बढ़ गई।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जाती हुई देखी गई है, जो आगे बढ़ने के लिए आक्रामक इरादे को दर्शाता है। भारतीय सशस्त्र बल परिचालन तत्परता की उच्च स्थिति में हैं, और सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है और आनुपातिक रूप से जवाब दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने गैर-वृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, बशर्ते कि पाकिस्तान पक्ष जवाबी कार्रवाई करे।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में, भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया। पाकिस्तान ने भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने के दावों के साथ लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है। भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।
भारतीय सशस्त्र बल चाहते हैं कि हम तनाव वृद्धि नहीं चाहते लेकिन वो पाकिस्तानी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देंगे।