प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते हैं। पाकिस्तान को संदेश देते हुए उन्होंने कहा टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने आस्थाई तौर पर जवाबी कार्रवाई को स्थगित किया है। आगे कसौटी पर पाकिस्तान को परखेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गंदा सच सभी ने देख लिया है।
इसके पहले भारत-पाकिस्तान के बीच में सीजफायर होने के बाद इंडियन आर्मी ने मीडिया को जानकारी दी थी। भारत-पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई पर डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफ्रिंग में डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, ‘हमने यह भी दोहराया कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से। हालांकि, यह अफसोस की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों का पक्ष लेने का विकल्प चुना, जिसके कारण हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।’ एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारे युद्ध-सिद्ध सिस्टम समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और उनका डटकर मुकाबला किया है। एक और खास बात स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश सिस्टम का शानदार प्रदर्शन रहा है।
शांति की लौटी उम्मीद: कश्मीर के सीमावर्ती गांव बारामूला के उरी से लेकर बांदीपुर के गुरेज तक आज धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं। कुपवाड़ा के तंगधार के एक शख्स ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, कल रात दोनों तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि नियंत्रण रेखा पर रहने वाले लोग तीन रातों की नींद हराम करने के बाद अपने घरों को वापस जा रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमलों के दिनों के बाद पंजाब और राजस्थान में भी शांति की भावना लौट आई है। इसके अलावा, अधिकारियों ने संघर्ष विराम लागू होने के बाद शनिवार शाम की गोलीबारी के बाद से जम्मू के उधमपुर में किसी और उल्लंघन की सूचना नहीं दी है।
भारत-पाकिस्तान से जुड़ी तमाम लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद अपनी पहली पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने सशस्त्र बलों की बहादुरी की प्रशंसा की।
पाकिस्तान की ओर से कई दिनों तक भारी गोलाबारी के बाद आज पुंछ में स्थिति सामान्य दिख रही है। रात भर किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली।
चेनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के ताजा वीडियो सामने आए हैं। बांध के कई गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुंछ में स्थिति रात भर शांत रही तथा ड्रोन गतिविधि, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली।
पठानकोट में स्थिति सामान्य लग रही है। रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली।
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की खबरें आने लगीं। हालांकि रक्षा अधिकारियों ने इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन पुलिस ने पुष्टि की कि गोलाबारी रात करीब 8:30 बजे शुरू हुई। दस मिनट के भीतर ही उधमपुर में सायरन बजने लगे, जिसके बाद पूरी तरह से अंधेरा छा गया, जबकि निवासियों ने कहा कि उन्होंने तेज आवाजें सुनीं।
