प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते हैं। पाकिस्तान को संदेश देते हुए उन्होंने कहा टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने आस्थाई तौर पर जवाबी कार्रवाई को स्थगित किया है। आगे कसौटी पर पाकिस्तान को परखेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गंदा सच सभी ने देख लिया है।

PM Narendra Modi LIVE Speech

इसके पहले भारत-पाकिस्तान के बीच में सीजफायर होने के बाद इंडियन आर्मी ने मीडिया को जानकारी दी थी। भारत-पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई पर डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफ्रिंग में डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, ‘हमने यह भी दोहराया कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से। हालांकि, यह अफसोस की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों का पक्ष लेने का विकल्प चुना, जिसके कारण हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।’ एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारे युद्ध-सिद्ध सिस्टम समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और उनका डटकर मुकाबला किया है। एक और खास बात स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश सिस्टम का शानदार प्रदर्शन रहा है।

आज की ताजा खबर

शांति की लौटी उम्मीद: कश्मीर के सीमावर्ती गांव बारामूला के उरी से लेकर बांदीपुर के गुरेज तक आज धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं। कुपवाड़ा के तंगधार के एक शख्स ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, कल रात दोनों तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि नियंत्रण रेखा पर रहने वाले लोग तीन रातों की नींद हराम करने के बाद अपने घरों को वापस जा रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमलों के दिनों के बाद पंजाब और राजस्थान में भी शांति की भावना लौट आई है। इसके अलावा, अधिकारियों ने संघर्ष विराम लागू होने के बाद शनिवार शाम की गोलीबारी के बाद से जम्मू के उधमपुर में किसी और उल्लंघन की सूचना नहीं दी है।

Live Updates

भारत-पाकिस्तान से जुड़ी तमाम लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

20:40 (IST) 12 May 2025
PM Modi LIVE: आतंकी और सरकार के बीच नहीं करेंगे अंतर- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम आतंकवादियों के प्रभाव में रहने वाली सरकार और आतंकवादियों के आकाओं के बीच कोई अंतर नहीं करेंगे। आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून भी एक साथ नहीं।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिस तरह से पाकिस्तान की सेना और वहां की सरकार आतंकवाद को पनपने में मदद कर रही है, उससे एक दिन पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। अगर पाकिस्तान बचना चाहता है तो उसे आतंकी ढांचे को खत्म करना होगा।”

20:30 (IST) 12 May 2025
PM Modi LIVE: भारतीयों को एकजुट रहने के लिए नमन – पीएम मोदी

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं एक बार फिर भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करना चाहता हूं। मैं हर भारतीय की एकजुट रहने की शपथ को भी नमन करता हूं। भारत माता की जय।”

20:25 (IST) 12 May 2025
PM Modi LIVE: दुनिया ने देखा है पाकिस्तान का गंदा सच- पीएम मोदी

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दुनिया ने पाकिस्तान का वो गंदा सच देखा है जब सेना के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने मारे गए आतंकवादियों को अंतिम विदाई दी। राज्य प्रायोजित आतंकवाद का इससे बड़ा सबूत नहीं हो सकता।”

20:21 (IST) 12 May 2025
PM Modi LIVE: पाकिस्तान में आतंकियों को बनाया निशाना – PM मोदी

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान में उन जगहों पर हमला किया, तो सिर्फ़ आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं बल्कि उनकी हिम्मत भी डगमगा गई। भवालपुर और मुरीदके जैसे आतंकी स्थल वैश्विक आतंकवाद के विश्वविद्यालय थे। दुनिया में हुए सभी बड़े आतंकी हमले, चाहे 9/11 हो या भारत में हुए बड़े आतंकी हमले, किसी न किसी तरह इन आतंकी स्थलों से जुड़े हुए हैं।”

20:20 (IST) 12 May 2025
PM Modi LIVE: परमाणु ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “अब किसी भी तरह की परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारत पर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, और जवाब हमारी शर्तों पर दिया जाएगा”

20:18 (IST) 12 May 2025
PM Modi LIVE: लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब – पीएम मोदी

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है। यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की एक अटूट प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणामों में बदलते देखा है।”

20:12 (IST) 12 May 2025
PM Modi LIVE: राष्ट्र सर्वोपरि हो तो फौलादी फैसले होते हैं – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट हो सकता है, राष्ट्र सर्वोपरी होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, ड्रोन्स ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर औऱ मुरीके जैसे आतंकी ठिकाने ग्लोबल आतंकी की फैक्ट्री रही है।”

20:11 (IST) 12 May 2025
PM Modi LIVE: आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई – पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह पीड़ा मेरे लिए बहुत बड़ी थी। पूरा देश के स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को पूरी छूट दे दी। आज हर आतंकी और उनके संगठन जान चुका है कि हमारी बहन बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावना का प्रतिबिंब है।”

20:07 (IST) 12 May 2025
PM Modi LIVE: हमारे देश की मां-बहनों को समर्पित ये शौर्य – पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज, मैं इस शौर्य, बहादुरी, साहस (सशस्त्र बलों का) को हमारे देश की हर मां को, देश की हर बहन को और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं।”

20:04 (IST) 12 May 2025
PM Modi LIVE: देश की सेना को सैल्यूट- पीएम मोदी

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी ने पिछले कुछ दिनों में देश की क्षमता और धैर्य को देखा है। मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं।

19:39 (IST) 12 May 2025
India Pakistan News LIVE: हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “…हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका। मुझे लगता है कि यह एक बुरा परमाणु युद्ध हो सकता था। लाखों लोग मारे जा सकते थे। मैं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को उनके काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं…”

19:37 (IST) 12 May 2025
India Pakistan News LIVE: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया भारत – पाक सीजफायर का जिक्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “…शनिवार को मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम होगा – जिन देशों के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं…”

18:22 (IST) 12 May 2025
India Pakistan News LIVE: सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर से रौनक लौटी

बॉर्डर पर करीब एक हफ्ते के तनाव के बाद के तनाव के बाद अब स्थिति पटरी पर आती लग रही है। पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में आज कम तनाव रहा, कोई गोलाबारी नहीं हुई, कोई ड्रोन नहीं दिखा और आपातकालीन उपाय अपेक्षाकृत हल्के रहे। पाकिस्तान की सीमा से सटे फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहे। पठानकोट और गुरदासपुर में कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद रहे।

18:09 (IST) 12 May 2025
India Pakistan News: भारत-पाक डीजीएओ के बीच हुई बातचीत

भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद हुए सीजफायर के तहत आज दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत हुई है। जिसको लेकर जलप्द ही विस्तृत जानकारी सामने आएगी।

17:21 (IST) 12 May 2025
शासन में निरंतरता का अद्वितीय प्रमाण है ब्रह्मोस- जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल शासन में निरंतरता का एक ऐसा अद्वितीय प्रमाण है, जिसे सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा मिटाने की कोशिशों के बावजूद नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने इस बात का उल्लेख भी किया कि ब्रह्मोस मिसाइल को 2005 में भारतीय नौसेना और 2007 में थलसेना में शामिल किया गया।

17:10 (IST) 12 May 2025
India Pakistan News: फिरोजपुर में कल से खुलेंगे स्कूल

फिरोजपुर के जिला कलेक्टर ने सोमवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि क्षेत्र में फिलहाल शांति बनी हुई है और हालात सामान्य हैं। इसलिए कल यानि मंगलवार से स्कूल दोबारा से खुलना शुरू हो जाएंगे।

16:15 (IST) 12 May 2025
देश को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी। यह पहली बार है जब पीएम ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देशवासियों को संबोधित करेंगे।

15:32 (IST) 12 May 2025
युद्ध विराम की घोषणा तीसरे देश ने की – प्रियांक खड़गे

ऑपरेशन सिन्दूर पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, ‘हम सरकार को देश के हित में कोई भी निर्णायक कदम उठाने में सहयोग कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि युद्ध विराम की घोषणा किसी तीसरे देश द्वारा की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति के सार्वजनिक होने के बाद भारत सरकार सामने आई। हमारी सेना ने पाकिस्तान को उसकी जगह पर खड़ा करने में बहुत अच्छा काम किया है। दुर्भाग्य से, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री ने हमारे जवानों और हमारे देश के लोगों को निराश किया है।’

15:24 (IST) 12 May 2025
हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है – एयर मार्शल एके भारती

जब एयर मार्शल ए.के. भारती से पूछा गया कि क्या भारत ने किराना हिल्स पर हमला किया है, तो उन्होंने कहा, “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु इंस्टालेशन हैं, हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, चाहे वहां कुछ भी हो।”

15:11 (IST) 12 May 2025
तुर्किए के ड्रोन का हमने क्या हश्र किया – एयर मार्शल

एयर मार्शल एके भारती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तुर्किए ड्रोन्स हो या किसी भी देश के ड्रोन्स हमारे एयर डिफेंस के सामने बेबस नजर आए और उनका मलबा सभी लोगों ने देखा है कि हमने उनका क्या हश्र किया है।

15:09 (IST) 12 May 2025
अगले मिशन के लिए हम तैयार – एयर मार्शल

एयर मार्शल एके भारती, डीजी एयर ऑपरेशन ने एक सवाल के जवाब में राम चरित मानस की पंक्तियां दोहरते हुए कहा – विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति’..”

उन्होंने आगे कहा- समझदार के लिए इशारा काफी है

15:04 (IST) 12 May 2025
DGMO Press Briefing LIVE: हम किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार – एयर मार्शल

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “हमारे सभी एयर बेस, हमारी सभी सिस्टम पूरी तरह से चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं।”

14:59 (IST) 12 May 2025
DGMO Press Briefing LIVE: विराट कोहली का दिया उदाहरण

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई कहते हैं, “हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत कठिन है। मैंने देखा कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है; वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। 1970 के दशक में, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के दौरान, दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया और तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत दी – “राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगी। अगर आप परतें देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं। भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको मार देगी।”

14:57 (IST) 12 May 2025
DGMO Press Briefing LIVE: सेना ने दिखाई तस्वीर

कल हमने कुछ टारगेट्स की डिटेल्स को आपके साथ शेयर किया था। हम जो तस्वीरें दिखा रहे हैं, वो बता रही हैं कि हमने दुश्मन ड्रोन, फाइटर एयरक्राफ्ट और मिसाइल गिराईं। हमारी तरफ कम से कम नुकसान हुआ।

14:56 (IST) 12 May 2025
देखिए DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

14:54 (IST) 12 May 2025
भारत ने कैसे विफल किए पाकिस्तान के हवाई वार?

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “… पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया।”

14:53 (IST) 12 May 2025
देश के ज्यादातर लोगों ने एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में बहुत कुछ कहा – एके भारती

डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, ‘यह मुझे इस बिंदु पर ले आता है कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के अथक प्रयासों के बावजूद देश में नागरिकों और सैन्य बुनियादी ढांचे को होने वाले नुकसान को कम करने में कामयाबी हासिल की है। आप में से ज्यादातर और देश के बहुसंख्यक लोगों ने सशस्त्र बलों द्वारा एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में बहुत कुछ कहा है। इसमें भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की संपत्तियां शामिल हैं। इस मजबूत AD सिस्टम में कई तरह के मल्टीलेयर्ड AD सेंसर और वेपन सिस्टम शामिल है।’

14:49 (IST) 12 May 2025
पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था – राजीव घई

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है। निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे। ‘पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था’।”

14:46 (IST) 12 May 2025

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा – “…हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं। एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है।”

14:45 (IST) 12 May 2025
पाकिस्तान की PL-15 को मार गिराया – IAF

एयर मार्शल एके भारती, डीजी एयर ऑपरेशन ने बताया कि वायुसेना ने पाकिस्तान की PL-15 को मार गिराया।