प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते हैं। पाकिस्तान को संदेश देते हुए उन्होंने कहा टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने आस्थाई तौर पर जवाबी कार्रवाई को स्थगित किया है। आगे कसौटी पर पाकिस्तान को परखेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गंदा सच सभी ने देख लिया है।

PM Narendra Modi LIVE Speech

इसके पहले भारत-पाकिस्तान के बीच में सीजफायर होने के बाद इंडियन आर्मी ने मीडिया को जानकारी दी थी। भारत-पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई पर डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफ्रिंग में डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, ‘हमने यह भी दोहराया कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से। हालांकि, यह अफसोस की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों का पक्ष लेने का विकल्प चुना, जिसके कारण हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।’ एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारे युद्ध-सिद्ध सिस्टम समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और उनका डटकर मुकाबला किया है। एक और खास बात स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश सिस्टम का शानदार प्रदर्शन रहा है।

आज की ताजा खबर

शांति की लौटी उम्मीद: कश्मीर के सीमावर्ती गांव बारामूला के उरी से लेकर बांदीपुर के गुरेज तक आज धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं। कुपवाड़ा के तंगधार के एक शख्स ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, कल रात दोनों तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि नियंत्रण रेखा पर रहने वाले लोग तीन रातों की नींद हराम करने के बाद अपने घरों को वापस जा रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमलों के दिनों के बाद पंजाब और राजस्थान में भी शांति की भावना लौट आई है। इसके अलावा, अधिकारियों ने संघर्ष विराम लागू होने के बाद शनिवार शाम की गोलीबारी के बाद से जम्मू के उधमपुर में किसी और उल्लंघन की सूचना नहीं दी है।

Live Updates

भारत-पाकिस्तान से जुड़ी तमाम लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

09:13 (IST) 12 May 2025
India Pak News: हमें सरकार पर भरोसा करना चाहिए – बीजेपी नेता दिलीप घोष

भारत-पाकिस्तान के बीच आज होने वाली डीजीएमओ स्तर की वार्ता पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “हमें सरकार पर भरोसा करना चाहिए; जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, सरकार उठाएगी। विपक्ष के नेता के तौर पर वह (राहुल गांधी) संसद के विशेष सत्र की मांग कर सकते हैं। अगर सरकार को लगता है कि विशेष सत्र की जरूरत है, तो वे ऐसा जरूर करेंगे।”

09:11 (IST) 12 May 2025
India Pak News: पाकिस्तान एक भिखारी देश – बृजभूषण सिंह

पाकिस्तान को आईएमएफ से मिले कर्ज पर भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने कहा कि “पाकिस्तान एक भिखारी देश है, उनकी स्थिति बहुत खराब है। भारत ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले IMF लोन का विरोध किया है। वे भीख मांगते हैं और इसे प्राप्त करते हैं। उन्हें भविष्य में भी भीख मांगनी पड़ेगी।”

09:04 (IST) 12 May 2025
India Pak News: धीरे- धीरे बदल रही स्थिति – पठानकोट के स्थानीय निवासी

पठानकोट के एक स्थानीय निवासी ने कहा, “जब से यह समझ बनी है, धीरे-धीरे स्थिति बदल रही है, बाजार खुल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा। युद्ध कोई समाधान नहीं है।”

08:37 (IST) 12 May 2025
India Pak News: हमारी आजीविका प्रभावित नहीं हुई – जैसलमेर के शख्स

जैसलमेर के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “सब कुछ सामान्य है। बाजार खुला है, दिन के समय कोई समस्या नहीं है। दुकानें शाम 7:30 बजे के आसपास बंद हो जाती हैं। हमारी आजीविका प्रभावित नहीं हुई है”

08:26 (IST) 12 May 2025
India Pak News: राजौरी में भी हालात सामान्य

राजौरी से भी कई सारे वीडियो सामने आए हैं। भारतीय सेना के अनुसार, “जम्मू और कश्मीर तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की सूचना नहीं मिली है, जो हाल के दिनों में पहली शांत रात है।”

08:18 (IST) 12 May 2025
India Pak News: जम्मू-कश्मीर में रही शांति

भारतीय सेना के अनुसार, “जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की सूचना नहीं मिली है, जो हाल के दिनों में पहली शांत रात है।”

08:07 (IST) 12 May 2025
India Pak News: भारत-पाकिस्तान डीजीएमओ की बातचीत पर क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ

भारत-पाकिस्तान के बीच आज डीजीएमओ स्तर की वार्ता होगी रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने कहा, “यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है, इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच बनी समझ पर ध्यान दिया जाएगा कि इसे कैसे जारी रखा जाए और इसे स्थायी कैसे बनाया जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाकिस्तान फिर से इस समझ का उल्लंघन नहीं करेगा और फिर से कोई भड़काऊ कदम नहीं उठाएगा। देखते हैं बैठक का क्या नतीजा निकलता है।”

07:56 (IST) 12 May 2025
India Pak News: जम्मू-कश्मीर में रही शांति

भारतीय सेना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है।

07:33 (IST) 12 May 2025
India Pak News: हम लोग शांति चाहते हैं – खड़गे

भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी समझ पर कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमने मांग की है कि स्थिति और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा के लिए संसदीय सत्र बुलाया जाए। युद्ध रोक दिया गया, जो अच्छी बात है और हम लोगों के लिए शांति चाहते हैं। देश को सुरक्षित रखने के लिए जो भी किया जाता है, हम उसमें सरकार का समर्थन करते हैं।”

07:21 (IST) 12 May 2025
India Pak News: ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन आर्मी के दो उद्देश्य थे – कमर आगा

ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग पर रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा कहते हैं: “इस पूरे ऑपरेशन में भारतीय सेना के दो मुख्य उद्देश्य थे- पहला, पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना और दूसरा, नुकसान को कम करना और नागरिक हताहतों से बचना, जो भारतीय सैन्य प्रशिक्षण का एक बुनियादी सिद्धांत है। आतंकवादियों को खत्म करना हमेशा बेहतर परिणाम देता है। आज की डीजीएमओ ब्रीफिंग से ऐसा लगता है कि इन प्राथमिकताओं को अच्छी तरह से संबोधित किया गया था।”

07:13 (IST) 12 May 2025
India Pak News: चिनाब नदी पर बने सलाल बांध का गेट खुला

चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इसमें बांध का एक गेट खुला हुआ दिखाई दे रहा है।

07:13 (IST) 12 May 2025
India Pak News: 100 से ज्यादा आतंकियों का किया खात्मा – डीजीएमओ

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनने के बाद, तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एक बड़ी घोषणा में डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने खुलासा किया कि 7 मई को किए गए सटीक हमलों में 100 से अधिक आतंकवादियों को खत्म कर दिया गया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के पैमाने पर और ज़ोर देते हुए कहा कि विस्तृत खुफिया जानकारी के माध्यम से नौ आतंकी शिविरों की पहचान की गई और सटीक निर्देशित हथियारों का उपयोग करके उन्हें नष्ट कर दिया गया।

07:08 (IST) 12 May 2025
India Pak News: पूरे देश को सेना पर गर्व – जेडीयू सांसद

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा कहते हैं, “जैसा कि भारत का उद्देश्य था और मधुबनी से पीएम ने जो कहा था, कल्पना से परे काम हुआ है कि पाकिस्तान के 9 आतंकी कैंप ध्वस्त किए गए हैं और सैकड़ों आतंकी मारे गए हैं। उनके महत्वपूर्ण एयरबेस को नष्ट कर दिया गया है। हमारी सेना ने दिखा दिया है कि अगर भारत पर हमला होता है तो कैसे जवाब देना है, सेना ने उल्लेखनीय काम किया है। पूरे देश को सेना पर गर्व है। अगर भविष्य में कोई आतंकी गतिविधि होती है, तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। यह नया भारत है।”

22:34 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: भारत को कोई नुकसान?

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारतीय फोर्सेस ने अपने सारे मकसद पूरे किए हैं, हमारे पायलट भी सुरक्षित घर वापस आए। पूरी दुनिया उस ऑपरेशन के परिणाम को देख चुकी है।

22:33 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: पाकिस्तान के कितने विमान खत्म

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारतीय सेना ने कुछ पाकिस्तानी प्लेन जरूर मार गिराए हैं, लेकिन आंकड़ों में नहीं जा सकते।

22:32 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: पाक के कितने जवान मरे?

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि एलोसी पर कम से कम 35 से 40 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं। इसी सवाल पर राजीव घई ने भी अहम जानकारी दी। उनके मुताबिक भारतीय सेना की कार्रवाई पूरी तरह एक सरप्राइज थी, 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया

22:30 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर कहा, “पाकिस्तान को सबक सिखा दिया गया है। पाकिस्तान के सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है और अगर वे और कोई नापाक इरादे रखेंगे, तो उन्हें हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा.

21:25 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: सीएम धामी का पाक पर वार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश में जो परिस्थिति उत्पन्न हुई है, हम उसे भली-भांति जानते हैं। पाकिस्तान और पाकिस्तान की सेना आतंकवाद को पोषित करने का काम कर रही है

21:24 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: JDU सांसद संजय कुमार झा ने क्या बोला?

JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “भारत का जो उद्देश्य था और प्रधानमंत्री ने बिहार के मधुबनी से जो कहा था, उसके बाद कल्पना से परे काम हुआ कि पाकिस्तान के 9 आतंकी कैंप ध्वस्त कर दिए गए और सैकड़ों आतंकी मारे गए

21:23 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: पाक हुआ बेनकाब

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, वह किसी युद्ध से कम नहीं हैं। सामान्य परिस्थितियों में एक-दूसरे देशों की वायुसेनाएं हवा में उड़कर एक-दूसरे पर हमला नहीं करतीं

21:21 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: राजीव घई का बड़ा बयान

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने इन हमलों में अहम भूमिका निभाई और इनमें से कुछ शिविरों पर हमला किया तथा भारतीय नौसेना ने सटीक हथियारों के मामले में साधन उपलब्ध कराए।

21:19 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: एयर मार्शल ने समझाया भारत का एक्शन

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन द्वारा नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे… एक संतुलित प्रतिक्रिया में, हमने एक बार फिर गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार स्थलों को निशाना बनाया

21:18 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: एयर मार्शल ए.के. भारती ने क्या कहा?

एयर मार्शल ए.के. भारती ने भी जरूरी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि 8 और 9 की रात को, 22:30 बजे से ही, हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक गया

17:09 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: पोप लियो XIV का बड़ा बयान

पोप लियो XIV ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया, उम्मीद है कि बातचीत से स्थायी शांति स्थापित हो सकेगी: रॉयटर्स

17:08 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: राइफलमैन सुनील कुमार का अंतिम संस्कार

RS पुरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए राइफलमैन सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अंतिम श्रद्धांजलि दी।

16:54 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: तीनों सेनाओं के DGMO करेंगे प्रेस ब्रीफिंग

ऑपरेशन सिंदूर पर आज शाम साढ़े छह बजे प्रेस ब्रीफिंग होने वाली है। तीनों ही सेनाओं के डीजीएमओ इस प्रेस ब्रीफिंग में अहम जानकारी देने वाले हैं।

16:14 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: ट्रंप की मध्यस्थता पर क्या बोले सपा सांसद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश पर, समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा, “भारत कभी भी (किसी तीसरे पक्ष से) मध्यस्थता के लिए सहमत नहीं हुआ। चाहे वह इंदिरा गांधी हों या अटल बिहारी वाजपेयी, किसी ने इसे स्वीकार नहीं किया। अमेरिका के दबाव के बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण परमाणु परीक्षण किया, जबकि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में विभाजित किया – पाकिस्तान और बांग्लादेश। इसी तरह, हम चाहते हैं कि पीएम मोदी पाकिस्तान को दो हिस्सों में विभाजित करें। अगर वह ऐसा करते हैं, तो हम उन्हें ‘बजरंग बली’ का अवतार मानेंगे, जैसे अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को ‘मां दुर्गा’ का अवतार कहा था।”

16:11 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: भारत पूरी तरह से तैयार – शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, “शिवसेना की ओर से मैं प्रधानमंत्री मोदी, बहादुर सशस्त्र बलों को किसी भी कीमत पर भारत की रक्षा करने के लिए धन्यवाद देता हूं और इस लड़ाई में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देता हूं। वे दिन चले गए जब कोई विदेशी ताकत आकर भारत की विदेश नीति और भारत द्वारा अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों में हस्तक्षेप कर सकती थी। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नया भारत है। भारत पूरी तरह से तैयार, सक्षम और तैयार है, न केवल आतंकवादियों को बल्कि उन देशों (जो आतंकवादियों का समर्थन करते हैं) को भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए। अगर पड़ोसी ने फिर से दुस्साहस करने की कोशिश की, तो उन्हें पता है कि उनके साथ क्या होगा। विपक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और अगर वे ऐसा करते हैं, तो यह उन पर बहुत बुरा असर डालेगा।”

16:08 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: पाकिस्तान की सेना कायर – बीजेपी नेता रविंदर रैना

भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, “पाकिस्तान की सेना कायर है। सेना से लड़ने के बजाय, उन्होंने भारत के आम नागरिकों पर हमला किया। लेकिन जब भारत ने कड़ा जवाब दिया, तो पाकिस्तान घुटनों के बल पर आ गया और युद्ध विराम की बात करने लगा।”

16:04 (IST) 11 May 2025
India Pakistan News LIVE: एलजी मनोज सिन्हा ने राइफलमैन को दी श्रद्धांजलि

जम्मू और कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने राइफलमैन सुनील कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया।