पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब एयरफोर्स बेस पहुंचे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने उन जवानों से मुलाकात की, जो पाकिस्तान में हाल में हुए सैन्य संघर्ष में शामिल थे। उसके बाद पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि आपने जो किया, उसके लिए हम कृतज्ञ हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से हल करना होगा। इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है।”

आदमपुर एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई आवाज के साथ लक्ष्य तक पहुंचती हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से एक ही बात गूंजती है- ‘भारत माता की जय’। आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है, और मैं आपको देखने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं।” आज की ताजा खबर

कश्मीर में तीन आतंकी ढेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदमपुर दौरे के अलावा एक अन्य बड़ी खबर कश्मीर के शोपियां से है। यहां मंगलवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शोपियां जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

Live Updates
20:56 (IST) 13 May 2025
गोलाबारी से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के लिए काम कर रहा प्रशासन- जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने कहा, "नियंत्रण रेखा के पार से गोलाबारी के कारण कई लोग घायल हुए हैं और घरों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के लिए काम कर रहा है। हम सीमावर्ती क्षेत्रों में और अधिक बंकरों का निर्माण करेंगे।"

20:05 (IST) 13 May 2025
खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते- आशीष सूद

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "भारतीय सेना अमर रहे! प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बलों ने उल्लेखनीय सटीकता और दक्षता के साथ आतंकवादी शिविरों को नष्ट करते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते और इस कथन पर पूरा देश एक साथ है।"

18:23 (IST) 13 May 2025
ढोल बजाना का पाकिस्तान की पुरानी आदत है - MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- जीत का दावा करना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। उन्होंने 1971, 1975 और 1999 के कारगिल युद्ध में भी ऐसा ही किया था। ढोल बजाने का पाकिस्तान का पुराना रवैय्या है। परस्त हो जाए लेकिन ढोल बजाओ..."

18:17 (IST) 13 May 2025
पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी ढांचे को निशाना बनाएंगे - MEA

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार द्वारा विदेशी मीडिया को दिए गए इंटरव्यू पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- पिछले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर के परिणामस्वरूप पाकिस्तान ने बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद और अन्य स्थानों पर अपने आतंकी ठिकानों को नष्ट होते देखा है। इसके बाद, हमने उसकी सैन्य क्षमताओं को काफी हद तक कम कर दिया और प्रमुख एयरबेसों को प्रभावी रूप से निष्क्रिय कर दिया।

अगर पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसे उपलब्धियों के रूप में पेश करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है। जहां तक ​​भारत का सवाल है, हमारा रुख शुरू से ही स्पष्ट और सुसंगत था। हम पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी ढांचे को निशाना बनाएंगे। यदि पाकिस्तानी सेना बाहर रहती, तो कोई समस्या नहीं होती।

अगर वे हम पर गोलीबारी करते, तो हम उचित तरीके से जवाब देते। 9 मई की रात तक पाकिस्तान भारत को बड़े हमले की धमकी दे रहा था। जब 10 मई की सुबह उनकी कोशिश विफल हो गई और उन्हें भारत की ओर से विनाशकारी जवाब मिला, तो उनके सुर बदल गए और उनके डीजीएमओ ने आखिरकार हमसे संपर्क किया..."

18:13 (IST) 13 May 2025
आतंकवाद के साथ सिंधु जल संधि संभव नहीं- MEA

MEA ने कहा - भारत सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखेगा जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता।

18:11 (IST) 13 May 2025
पाकिस्तान ने औद्योगिक पैमाने पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया - MEA

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए ताजा बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "हमने पाकिस्तानी पक्ष द्वारा दिए गए बयान को देखा है। एक ऐसा देश जिसने औद्योगिक पैमाने पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, उसे यह सोचना चाहिए कि वह इसके परिणामों से बच सकता है, यह खुद को बेवकूफ बनाना है। भारत द्वारा नष्ट किए गए आतंकवादी बुनियादी ढांचे न केवल भारतीयों की बल्कि दुनिया भर में कई अन्य निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार थे। अब एक नया सामान्य है। पाकिस्तान जितनी जल्दी इसे समझ लेगा, उतना ही बेहतर होगा।"

18:02 (IST) 13 May 2025
अमेरिका से सिर्फ उभरते सैन्य हालात पर बातचीत हुई - MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति बनने तक, भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच उभरते सैन्य हालात पर बातचीत हुई। इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा।"

17:57 (IST) 13 May 2025
कश्मीर की नीति में कोई बदलाव नहीं- MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से हल करना होगा। इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है।"

17:45 (IST) 13 May 2025
कर्तव्य पथ पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के सम्मान में कर्तव्य पथ पर तिरंगा यात्रा निकाली गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1922263113266499794

17:20 (IST) 13 May 2025
जम्मू कश्मीर के अस्पताल ने संघर्ष के दौरान अनुपस्थित रहे कर्मचारियों का वेतन रोका

जम्मू कश्मीर के राजौरी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) एवं अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित रहे अपने कई कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि दंडित कर्मचारियों में संकाय सदस्य, कंसल्टेंट, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल कर्मी, तकनीकीकर्मी, मंत्रालयीकर्मी, ‘मल्टी-टास्किंग’ कर्मचारी, इंटर्न और कई अन्य शामिल हैं जो सात मई को शहर से भाग गए थे।

17:19 (IST) 13 May 2025
संघर्ष विराम को बनाए रखा जाना चाहिए, लोग शांति चाहते हैं - उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर बनी सहमति कायम रहनी चाहिए क्योंकि सीमावर्ती इलाकों के लोग शांति से रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी चाहते हैं कि संघर्ष विराम बरकरार रहे। यहां से दूर नोएडा और बंबई में बैठे टीवी चैनलों के कुछ एंकर ही संघर्ष विराम को पसंद नहीं करते।’’

16:50 (IST) 13 May 2025
दुनिया बदलते दौर का भारत देख रही है- मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्र को दिए गए संबोधन के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दुनिया बदलते दौर का भारत देख रही है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को भरोसा दिलवाया है और उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है। ऊर्जा से लबरेज कर दिया है। उन्होंने उत्साह और उमंग से सेनाओं का हौसला भी बढ़ाया है। प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व में सेना ने सिर्फ पांच दिन में जबरदस्त प्रतिकार करते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़ने का कार्य किया है। आज प्रधानमंत्री जी के शब्दों से यह स्पष्ट जाना जा सकता है कि आतंकवाद को भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।"

16:47 (IST) 13 May 2025
भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था बना है- मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था बना है साथ ही राष्ट्रवासियों ने धारा 370 को समाप्त होते देखा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित से जुड़े ऐसे कठिन निर्णय यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने लिए हैं जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती।

16:46 (IST) 13 May 2025
प्रधानमंत्री के संबोधन पर मोहन यादव का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए भारत की आतंकवाद के विरूद्ध नीति का उद्घोष किया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित किया है। मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है।

16:16 (IST) 13 May 2025
मुझे आप सभी पर गर्व है- जवानों से बोले पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैनपावर के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर में मशीनों का समन्वय भी शानदार था। चाहे वो भारत का पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम हो जिसने कई लड़ाईयां देखी हैं या फिर आकाश जैसे हमारे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म - इन सभी को S-400 जैसी आधुनिक और सक्षम डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व ताकत दी है। एक मजबूत रक्षा कवच भारत की पहचान बन गया है। पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद, चाहे वो हमारा एयर बेस हो या दूसरा डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर - इन सभी पर कोई असर नहीं पड़ा। इसका श्रेय आप सभी को जाता है। मुझे आप सभी पर गर्व है।"

16:05 (IST) 13 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर का हर पल भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता का प्रमाण- पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर का हर पल भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता का प्रमाण है। इस दौरान हमारे सशस्त्र बलों का समन्वय वास्तव में शानदार था। चाहे वह सेना हो, नौसेना हो या वायु सेना - उनका समन्वय अद्भुत था। नौसेना ने समुद्र पर अपना प्रभुत्व दिखाया, सेना ने सीमा को मजबूत किया और भारतीय वायु सेना ने बचाव के साथ-साथ हमला भी किया। BSF और अन्य बलों ने शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया। हवाई और भूमि युद्ध प्रणाली ने अद्भुत काम किया। यह भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता की एक मजबूत पहचान बन गई है।"

16:01 (IST) 13 May 2025
भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश- पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश। आपने उन पर सामने से हमला किया और उन्हें मार डाला. आपने आतंकवाद के सभी बड़े अड्डों को नष्ट कर दिया। 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।"

15:58 (IST) 13 May 2025
जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर मिटाया गया तो हमने आतंकियों के घर में घुसकर कुचल दिया- पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है। भारत बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि है। जब हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर मिटाया गया तो हमने आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें कुचल दिया।"

15:56 (IST) 13 May 2025
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है, जिस पर ये आतंकवादी भरोसा कर रहे थे- प्रधानमंत्री मोदी

आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है, जिस पर ये आतंकवादी भरोसा कर रहे थे। पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें।"

15:52 (IST) 13 May 2025
अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है- पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'लक्ष्मण रेखा' अब बिल्कुल स्पष्ट है। अगर अब कोई और आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा - कड़ा जवाब। हमने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान, एयर स्ट्राइक के दौरान ये देखा। अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है। जैसा मैंने कल कहा, भारत ने तीन बातें तय की हैं। पहली, अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्त पर, अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरी, भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। तीसरी, हम आतंक को समर्थन देने वाली सरकार और आतंकी सरगनाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। दुनिया भी भारत के नए स्वरूप, उसकी नई व्यवस्था को समझकर आगे बढ़ रही है।"

15:49 (IST) 13 May 2025
पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, विमान और मिसाइल विफल हो गए- पीएम मोदी

आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, विमान और मिसाइल - ये सभी हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने विफल हो गए। मैं देश के सभी एयर बेसों के नेतृत्व और भारतीय वायु सेना के प्रत्येक वायु योद्धा की हृदय से सराहना करता हूं। आपने वास्तव में शानदार काम किया है।"

15:43 (IST) 13 May 2025
आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है- पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई आवाज के साथ लक्ष्य तक पहुंचती हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है। जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से एक ही बात गूंजती है- 'भारत माता की जय'। आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है, और मैं आपको देखने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं।"

15:39 (IST) 13 May 2025
पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए- पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयरबेस और हमारे कई अन्य एयर बेस पर कई बार हमला करने की कोशिश की। उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए।"

15:37 (IST) 13 May 2025
रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं और दुश्मन को सुनाई देता है ‘भारत माता की जय’- पीएम मोदी

आदमपुर एयर बेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "'भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है। रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं और दुश्मन को सुनाई देता है ‘भारत माता की जय’।"

15:35 (IST) 13 May 2025
आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया- पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया। पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।"

14:54 (IST) 13 May 2025
आदमपुर में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण आज दोपहर 3:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयर बेस गए। वायुसेना कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की।

14:17 (IST) 13 May 2025
कौन हैं शोपियां में मारे गए आतंकी?

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मारे गए तीन आतंकियों में से दो की पहचान हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुठभेड़ में मारा गया शाहिद पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा का रहने वाला है। वह मार्च 08 मार्च, 2023 को लश्कर में शामिल हुआ था। शाहिद 08 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। वह 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था। उस पर 03 फरवरी, 2025 को बेहिबाग, कुलगाम में टीए कर्मियों की हत्या में शामिल होने का संदेह है।

इसके अलावा दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंडुना मेलहोरा, शोपियां के रूप में हुई है। यह 18 अक्टूबर, 2024 को लश्कर में शामिल हुआ था। इसपर 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में प्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल होने का आरोप है।

13:46 (IST) 13 May 2025
नौशेरा में जिंदा शेल नष्ट किया गया

सुरक्षा बलों ने एक जिंदा शेल नष्ट किया, जो कुछ दिन पहले राजौरी जिले के नौशेरा में मिला था

13:36 (IST) 13 May 2025
जवानों के साथ मुलाकात को पीएम मोदी ने बताया खास अनुभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस में सेना के जवानों से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर इसे विशेष अनुभव बताया। एक्स पर लिखा कि उन बहादुर जवानों के साथ होना खास अनुभव रहा।

13:10 (IST) 13 May 2025
 आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

https://www.youtube.com/watch?v=oieCI69Bu_s