Operation Sindoor News: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और उसके बाद पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया था। अब एक निजी कंपनी Maxar ने इन तबाह हुए एयरबेस की तस्वीरों को जारी किया है। सेना की ओर से भी प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया था कि उसकी एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 6 एयरबेस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।

इन एयरबेस में- रहीम यार खान, राफ़िकी, मुरीद, चकलाला, सुक्कुर और चुनियां शामिल हैं। भारत ने ऐसा पाकिस्तान के द्वारा लगातार सीमा पार से किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में किया था। ऑपरेशन सिंदूर 6-7 मई की रात को हुआ था। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया था।

इसके बाद दोनों देशों के बीच सरहद पर तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था लेकिन 10 मई को दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए थे। अब दोनों ही देश सीमा पर तैनात सैनिकों को कम करने की योजना बना रहे हैं। इस संबंध में दोनों ही देशों के DGMO फिर से एक-दूसरे के साथ जल्द ही बातचीत कर सकते हैं।

भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कश्मीर पर किसी की मध्यस्थता मंजूर नहीं होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि इस मुद्दे को भारत-पाकिस्तान आपस में सुलझाएंगे और इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। भारत ने कहा है कि लंबित मामला सिर्फ PoK पर कब्जा करने का है और इसी पर बात होगी।

Live Updates
12:24 (IST) 14 May 2025
India Pakistan LIVE: BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ के भारत लौटे

बीएसएफ के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने लौटा दिया है। अमृतसर में अटारी बॉर्डर से BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ के भारत लौटने की पहली वीडियो सामने आई। कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

10:53 (IST) 14 May 2025
India Pakistan LIVE Updates: मुझे खुशी है मेरे बेटे ने ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व किया

एयर मार्शल ए.के. भारती के पिता जीवछ लाल यादव ने कहा, “जब से मुझे इस बारे में पता चला है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूँ। ऑपरेशन से पहले मुझे कुछ भी पता नहीं था, लेकिन जब यह अख़बारों में छपने लगा, तो मुझे बहुत गर्व हुआ – मुझे इस बात पर गर्व है कि वह देश के लिए क्या कर रहा है… मुझे बहुत खुशी है कि मेरे देश की सराहना हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ने अपना नाम बनाया है। मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने इसका नेतृत्व किया।”

10:51 (IST) 14 May 2025
India Pakistan LIVE Updates: विदेश में भारत के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं राहुल- संजय सेठ

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है। विपक्ष के राजकुमार जब भी विदेश जाते हैं, तो हमेशा भारत के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं। उन्हें न्याय व्यवस्था, चुनाव आयोग, ईवीएम, ईडी, सीबीआई पर भरोसा नहीं है… उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए। उन्होंने इस ऑपरेशन (ऑपरेशन सिंदूर) के बारे में भी कई बातें कहीं… भारत के लोग गर्व से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं और भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं… इसलिए आज रांची में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जा रही है और मैं इस यात्रा में भाग लेने के लिए यहां आया हूं।”

09:19 (IST) 14 May 2025
India Pakistan Live Updates: पाकिस्तान को दिया सेना ने मुंहतोड़ जवाब- ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “हम केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी को हमारे सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस तिरंगा यात्रा के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हैं। जब भी पाकिस्तान ने आतंकवाद के माध्यम से हमारी शांति और सद्भाव को बाधित करने का प्रयास किया है, सेना ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। मैं आतंकवाद के हॉटस्पॉट को नष्ट करने के उनके प्रयासों के लिए सेना का आभारी हूं।”

09:11 (IST) 14 May 2025
India Pakistan Live Updates: उधमपुर में सामान्य हो रहे हालात

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बच्चे स्कूल जा रहे हैं क्योंकि शहर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और स्कूल फिर से खुल रहे हैं। रात भर ड्रोन से हमलों या गोलीबारी की कोई खबर नहीं मिली।

09:09 (IST) 14 May 2025
India Pakistan Live Updates: भुवनेश्वर में निकाली गई तिरंगा यात्रा

ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम से तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया।

08:35 (IST) 14 May 2025
India Pakistan Live Updates: पाकिस्तान ने कोई और दुस्साहस किया तो…

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, “…देश की जनता में अभी भी बहुत गुस्सा है, क्योंकि पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। लेकिन हमने पाकिस्तान को निर्णायक शिकस्त दी है…हम जानते हैं कि पाकिस्तान सिर्फ झूठे आश्वासन देता है। अगर पाकिस्तान ने कोई और दुस्साहस किया तो हम उस पर फिर हमला करेंगे और जनता का मनोबल ऊंचा रहेगा।”

08:21 (IST) 14 May 2025
India Pakistan Live Updates: देहरादून में निकाली गई ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में देहरादून में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ निकाली जा रही है।

08:15 (IST) 14 May 2025
India Pakistan Live Updates: पंजाब के फिरोजपुर में हालात सामान्य

पंजाब के फिरोजपुर में लोग अपने रोजमर्रा के काम-काज में व्यस्त हैं। बच्चे सामान्य रूप से स्कूल जा रहे हैं, शहर में स्थिति सामान्य है। कल रात यहां ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली।

08:01 (IST) 14 May 2025
India Pakistan Live Updates: भारतीय सेना जिंदाबाद, हमारे लिए बहुत कुछ किया

सांबा के रहने वाले स्थानीय निवासी राय कुमार कहते हैं, “भारतीय सेना जो कर रही है, वह अच्छा है…भारतीय सेना जिंदाबाद है। सेना ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। हम घर पर सोते हैं, लेकिन वे सीमा पर हमारी रक्षा करते हैं…हम लंबे समय से पाकिस्तान को देख रहे हैं, मैं 50 साल का हूँ…वे हमारे इलाके में आतंकवादियों को भेजते रहते हैं। वे हमारे जवानों और नागरिकों को मारते हैं।”

07:56 (IST) 14 May 2025
India Pakistan Live Updates: जम्मू में हालात सामान्य, गोलीबारी की कोई सूचना नहीं

जम्मू में हालात सामान्य हैं लोग अपने रोज के कामकाज में व्यस्त हैं। कल रात यहां ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई सूचना नहीं मिली।

07:54 (IST) 14 May 2025
India Pakistan Live Updates: अखनूर में सामान्य हैं हालात

अखनूर में हालात सामान्य हैं। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली।