Operation Sindoor News: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और उसके बाद पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया था। अब एक निजी कंपनी Maxar ने इन तबाह हुए एयरबेस की तस्वीरों को जारी किया है। सेना की ओर से भी प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया था कि उसकी एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 6 एयरबेस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।
इन एयरबेस में- रहीम यार खान, राफ़िकी, मुरीद, चकलाला, सुक्कुर और चुनियां शामिल हैं। भारत ने ऐसा पाकिस्तान के द्वारा लगातार सीमा पार से किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में किया था। ऑपरेशन सिंदूर 6-7 मई की रात को हुआ था। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया था।
इसके बाद दोनों देशों के बीच सरहद पर तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था लेकिन 10 मई को दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए थे। अब दोनों ही देश सीमा पर तैनात सैनिकों को कम करने की योजना बना रहे हैं। इस संबंध में दोनों ही देशों के DGMO फिर से एक-दूसरे के साथ जल्द ही बातचीत कर सकते हैं।
भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कश्मीर पर किसी की मध्यस्थता मंजूर नहीं होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि इस मुद्दे को भारत-पाकिस्तान आपस में सुलझाएंगे और इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। भारत ने कहा है कि लंबित मामला सिर्फ PoK पर कब्जा करने का है और इसी पर बात होगी।
बीएसएफ के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने लौटा दिया है। अमृतसर में अटारी बॉर्डर से BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ के भारत लौटने की पहली वीडियो सामने आई। कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।
एयर मार्शल ए.के. भारती के पिता जीवछ लाल यादव ने कहा, “जब से मुझे इस बारे में पता चला है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूँ। ऑपरेशन से पहले मुझे कुछ भी पता नहीं था, लेकिन जब यह अख़बारों में छपने लगा, तो मुझे बहुत गर्व हुआ – मुझे इस बात पर गर्व है कि वह देश के लिए क्या कर रहा है… मुझे बहुत खुशी है कि मेरे देश की सराहना हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ने अपना नाम बनाया है। मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने इसका नेतृत्व किया।”
#WATCH | Jeevachhlal Yadav, father of Air Marshal AK Bharti, says, "Ever since I came to know about this, I feel incredibly proud. I didn't know anything before the operation but when it started being published in newspapers, I felt very proud – I am proud of all that he is doing… https://t.co/fqU0P22rnc pic.twitter.com/1awCg63EUn
— ANI (@ANI) May 14, 2025
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है। विपक्ष के राजकुमार जब भी विदेश जाते हैं, तो हमेशा भारत के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं। उन्हें न्याय व्यवस्था, चुनाव आयोग, ईवीएम, ईडी, सीबीआई पर भरोसा नहीं है… उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए। उन्होंने इस ऑपरेशन (ऑपरेशन सिंदूर) के बारे में भी कई बातें कहीं… भारत के लोग गर्व से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं और भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं… इसलिए आज रांची में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जा रही है और मैं इस यात्रा में भाग लेने के लिए यहां आया हूं।”
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | MoS Defence Sanjay Seth says, "The opposition has nothing to say. The prince of opposition always says negative things about India whenever he goes abroad. He does not trust the judicial system, the Election Commission, EVM, ED, CBI…He also raised… pic.twitter.com/eb3nhPqDvq
— ANI (@ANI) May 14, 2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “हम केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी को हमारे सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस तिरंगा यात्रा के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हैं। जब भी पाकिस्तान ने आतंकवाद के माध्यम से हमारी शांति और सद्भाव को बाधित करने का प्रयास किया है, सेना ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। मैं आतंकवाद के हॉटस्पॉट को नष्ट करने के उनके प्रयासों के लिए सेना का आभारी हूं।”
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak participates in the 'Bharat Shaurya Tiranga Yatra'
— ANI (@ANI) May 14, 2025
He says, "We thank the central leadership and PM Modi for conducting this Tiranga Yatra to express gratitude for the courage and sacrifice of our Armed forces. The army… pic.twitter.com/zbmmIfhBKA
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बच्चे स्कूल जा रहे हैं क्योंकि शहर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और स्कूल फिर से खुल रहे हैं। रात भर ड्रोन से हमलों या गोलीबारी की कोई खबर नहीं मिली।
#WATCH | J&K: Children go to schools as usual in Udhampur, as the situation slowly gets back to normal in the city and schools reopen.
— ANI (@ANI) May 14, 2025
No drones, firing or shelling was reported overnight. pic.twitter.com/7GtwuPQxzv
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम से तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया।
#WATCH | #OperationSindoor | Odisha CM Mohan Charan Majhi leads the Tiranga Yatra from Kalinga Stadium in Bhubaneswar, in honour of the Indian armed forces.
— ANI (@ANI) May 14, 2025
(Source: I&PR Department, Odisha) pic.twitter.com/fpuAvWnm2x
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, “…देश की जनता में अभी भी बहुत गुस्सा है, क्योंकि पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। लेकिन हमने पाकिस्तान को निर्णायक शिकस्त दी है…हम जानते हैं कि पाकिस्तान सिर्फ झूठे आश्वासन देता है। अगर पाकिस्तान ने कोई और दुस्साहस किया तो हम उस पर फिर हमला करेंगे और जनता का मनोबल ऊंचा रहेगा।”
#WATCH | Hapur, UP | On India-Pakistan understanding, BJP leader Rajendra Agarwal said, "… There is still a lot of anger in the country's people because Pakistan has an abysmal record. But we have given Pakistan a decisive defeat… We know that Pakistan only gives fake… pic.twitter.com/PVNEWvTIvI
— ANI (@ANI) May 14, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में देहरादून में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ निकाली जा रही है।
#WATCH | 'Tiranga Shaurya Samman Yatra' being taken out in Dehradun, under the leadership of Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, in honour of the Indian armed forces. #OperationSindoor pic.twitter.com/9ImazecBhm
— ANI (@ANI) May 14, 2025
पंजाब के फिरोजपुर में लोग अपने रोजमर्रा के काम-काज में व्यस्त हैं। बच्चे सामान्य रूप से स्कूल जा रहे हैं, शहर में स्थिति सामान्य है। कल रात यहां ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली।
#WATCH | Punjab: People continue with their daily chores, children go to schools as usual in Feorzepur, as the situation is normal in the city. No drones, firing, or shelling were reported here last night. pic.twitter.com/S0uCCwDsAI
— ANI (@ANI) May 14, 2025
सांबा के रहने वाले स्थानीय निवासी राय कुमार कहते हैं, “भारतीय सेना जो कर रही है, वह अच्छा है…भारतीय सेना जिंदाबाद है। सेना ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। हम घर पर सोते हैं, लेकिन वे सीमा पर हमारी रक्षा करते हैं…हम लंबे समय से पाकिस्तान को देख रहे हैं, मैं 50 साल का हूँ…वे हमारे इलाके में आतंकवादियों को भेजते रहते हैं। वे हमारे जवानों और नागरिकों को मारते हैं।”
#WATCH | Samba, J&K: A local, Rai Kumar says, "What the Indian Army is doing is good…Indian Army is zindabad. The Army has done a lot for us. We sleep at home but they protect us at the border…We have been seeing Pakistan for a long time, I am 50 years old…They keep sending… pic.twitter.com/qDhZMg3sGv
— ANI (@ANI) May 14, 2025
जम्मू में हालात सामान्य हैं लोग अपने रोज के कामकाज में व्यस्त हैं। कल रात यहां ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई सूचना नहीं मिली।
#WATCH | J&K: People continue with their daily chores as usual in Jammu, as the situation is normal in the city. No drones, firing, or shelling were reported here last night. pic.twitter.com/pKDeFXA3VY
— ANI (@ANI) May 14, 2025
अखनूर में हालात सामान्य हैं। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली।
#WATCH | J&K | The Situation seems normal in Akhnoor. No drones, firing, or shelling were reported during the night. pic.twitter.com/X2pxZvXbMh
— ANI (@ANI) May 14, 2025
