Operation Sindoor News: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और उसके बाद पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया था। अब एक निजी कंपनी Maxar ने इन तबाह हुए एयरबेस की तस्वीरों को जारी किया है। सेना की ओर से भी प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया था कि उसकी एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 6 एयरबेस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।
इन एयरबेस में- रहीम यार खान, राफ़िकी, मुरीद, चकलाला, सुक्कुर और चुनियां शामिल हैं। भारत ने ऐसा पाकिस्तान के द्वारा लगातार सीमा पार से किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में किया था। ऑपरेशन सिंदूर 6-7 मई की रात को हुआ था। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया था।
इसके बाद दोनों देशों के बीच सरहद पर तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था लेकिन 10 मई को दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए थे। अब दोनों ही देश सीमा पर तैनात सैनिकों को कम करने की योजना बना रहे हैं। इस संबंध में दोनों ही देशों के DGMO फिर से एक-दूसरे के साथ जल्द ही बातचीत कर सकते हैं।
भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कश्मीर पर किसी की मध्यस्थता मंजूर नहीं होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि इस मुद्दे को भारत-पाकिस्तान आपस में सुलझाएंगे और इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। भारत ने कहा है कि लंबित मामला सिर्फ PoK पर कब्जा करने का है और इसी पर बात होगी।
23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को आज भारत वापस लाया गया। पश्चिम बंगाल में उनके पिता भोला नाथ शॉ कहते हैं, “पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हमारी बहुत मदद की। केंद्र सरकार ने मेरे बेटे को सुरक्षित भारत वापस ला दिया है। मैं केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।”
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी पूछ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा क्यों की? ऐसा पहली बार हो रहा है। पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो कहते हैं कि अमेरिका की भूमिका इतनी महत्वपूर्ण थी कि उनकी वजह से ही यह युद्ध रुका। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर इसका जवाब भी नहीं देते हैं। हम लगातार पूछ रहे हैं कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री इस बात का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं कि अमेरिका की भूमिका क्या है?”
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हम अपने सशस्त्र बलों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं और हम पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई का पूरा समर्थन करते हैं। हमने यह भी मांग की है कि एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। दो सर्वदलीय बैठकें हुईं, लेकिन पीएम मोदी उनमें से किसी भी बैठक में मौजूद नहीं थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है।”
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, “भारत द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार किए बिना ही पाकिस्तान के 20 प्रतिशत सैन्य ढांचे को नष्ट कर दिया गया है। उनके सैन्य ढांचे और हवाई ठिकानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा नष्ट कर दिया गया है। यह भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और पराक्रम को दर्शाता है। भारतीय सेना ने अपने निर्धारित लक्ष्यों में से 100 प्रतिशत को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व किया। इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।
23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को आज भारत वापस लाया गया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “हम BSF जवान पूर्णम शॉ की पत्नी रजनी शॉ के संपर्क में थे और उनसे 4-5 बार बात की। हमारी तरफ से लगातार प्रयास किए गए। हमारे DGP लगातार अपने BSF समकक्ष के संपर्क में थे। मैंने परसों रजनी शॉ को बताया कि उनके पति स्वस्थ हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि, उनकी रिहाई के ऑपरेशन में कुछ समय लगेगा। उन्हें आज सुबह रिहा कर दिया गया। मैं खुश हूं। उनका परिवार खुश है। पूरा देश खुश है।”
पहलगाम आतंकी हमले पर तुर्की के दृष्टिकोण पर भारतीय फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, “फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज लगभग 35 शिल्पों की मातृ संस्था है, सभी तकनीकी शिल्प इस एसोसिएशन के अंतर्गत आते हैं, इसने पूरे उद्योग से तुर्की का बहिष्कार करने की अपील की है। हमारे उद्योग ने तुर्की के पर्यटन को बढ़ावा देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहां बहुत सारी फ़िल्में और शो शूट किए गए हैं। हम इस देश के काफी बड़े प्रमोटर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने सबसे बड़े आतंकवादी देश पाकिस्तान का समर्थन करके व्यवहार किया है, जो भारत के खिलाफ़ लड़ाई में एक दुष्ट राष्ट्र है। हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है, और हम चुप नहीं बैठेंगे।
कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ ‘अपमानजनक टिप्पणी’ के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री को क्यों नहीं हटाया।
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए राज्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
पाकिस्तान को तुर्की के सैन्य समर्थन पर तुर्की में भारत के पूर्व राजदूत संजय पांडा ने कहा, ‘हमें यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि ऐसा नहीं है कि वह (तुर्की) पाकिस्तान को ड्रोन उपहार में दे रहा है। पाकिस्तान तुर्की ड्रोन का एक बड़ा खरीदार है। तुर्की इसका व्यापक रूप से विपणन करता है। ड्रोन के अलावा, अन्य सैन्य उपकरण भी हैं जो तुर्की वाणिज्यिक आधार पर पाकिस्तान को प्रदान करता रहा है। पाकिस्तान ने तुर्की से 4 MILGEM श्रेणी के कोरवेट खरीदे है। तुर्की से पाकिस्तान को जो समर्थन मिला है या जो भी मिला है वह चीन से मिलने वाले समर्थन की तुलना में बहुत कम है। पिछले साल, उसने तुर्की से लगभग 5-6 मिलियन डॉलर के सैन्य उपकरण खरीदे थे।”
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया और पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। हमने सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करने के लिए तिरंगा रैली निकाली है।”
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, “हमने मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वह सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करते हैं, और उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में सशस्त्र बलों के समर्थन में खड़ा है… मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने सेना के अधिकारियों और बहनों का अपमान किया। इस पर भाजपा चुप क्यों है? अगर उन्हें 24 घंटे के भीतर बर्खास्त नहीं किया गया, तो हम देश के सभी पुलिस थानों में कुंवर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।”
सीपीआई नेता एमए बेबी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा: “प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत की सीमाओं पर आतंकवादियों की मौजूदगी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई और किस तरह भारतीय सेना देश की रक्षा के लिए खड़ी रही, इस बारे में विस्तार से बताया। लेकिन भारत की सुरक्षा और निर्दोष पर्यटकों पर हुए बर्बर हमले से जुड़े कुछ सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं।”
पाकिस्तान से बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की वापसी पर उनकी पत्नी रजनी साओ कहती हैं, “हमारे देश का भाई वापस आ गया है, चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। वास्तव में, उन्होंने उसके साथ भाई जैसा व्यवहार किया, जिसने मुझे बहुत प्रभावित किया। उन्होंने मुझसे यहाँ तक कहा, ‘तुम हमारी बहन जैसी हो, ज़्यादा चिंता मत करो। हम तुम्हारा दर्द समझते हैं और तुम जिस दौर से गुज़र रही हो। कहीं न कहीं, यह सबका समर्थन है कि वह वापस आ गया है, हमारे चेयरमैन भैया, कल्याण सर, हमारे राज्य की सीएम ममता दीदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी देश की सरकार। मैं हाथ जोड़कर सभी का शुक्रिया अदा करती हूँ। आप सभी की वजह से ही मेरे पति मेरे पास वापस आए हैं।”
पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से गोलाबारी के कारण ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर सीवान में उनके पैतृक गांव लाया गया।
ऑपरेशन सिंदूर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “इस समय जब प्रधानमंत्री उन लोगों का बदला ले रहे हैं जिनके सिंदूर को मिटा दिया गया, तो वे (विपक्ष) कितने आतंकवादियों को मार गिराया गया, इसका हिसाब मांग रहे हैं? विपक्ष को शर्म आनी चाहिए। उन्हें हमारे जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान और वहां आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई करने का जो साहस दिखाया है, उसके लिए हमारे सशस्त्र बलों को बधाई दी जानी चाहिए। मैं विपक्ष से पूछता हूं कि जब 26/11 का हमला हुआ था, तब किसी ने कार्रवाई क्यों नहीं की? वे देश के लोगों के साथ क्यों नहीं खड़े हुए?”
पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर सीवान स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया।
#WATCH | Siwan, Bihar | Mortal remains of BSF Jawan Rambabu Singh, who lost his life in the line of duty due to cross-border shelling from Pakistan, brought to his native village in Siwan. pic.twitter.com/iShgQ0J1Dh
— ANI (@ANI) May 14, 2025
भारत के साथ हालिया तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद साहिबाबाद फल मंडी के फल व्यापारियों ने तुर्की से सेब और अन्य उत्पादों के आयात का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh | A fruit trader from Sahibabad fruit market says, "Turkey has supported Pakistan in recent days. India has a trade of apples and other products worth around Rs 1200-1400 crores with Turkey. We have decided to break all trade relations with… pic.twitter.com/SsFCHPmsxw
— ANI (@ANI) May 14, 2025
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण पुंछ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की।
#WATCH | Jammu & Kashmir | PDP Chief Mehbooba Mufti meets the family of victims who lost their lives in Poonch due to cross-border shelling from Pakistan. pic.twitter.com/bQPY6fwn2c
— ANI (@ANI) May 14, 2025
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ का परिवार उनके भारत वापस आने की खबर से बेहद खुश है। कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।
स्पाइस एंड ड्राई फ्रूट्स एसोसिएशन के समिति सदस्य और पूना मर्चेंट्स चैंबर्स के निदेशक नवीन गोयल ने कहा, “मौजूदा परिस्थितियों में तुर्की ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया है। यह हमारे देश के हित में नहीं है। हम इसका विरोध करते हैं। हम तुर्की से कुछ ड्राई फ्रूट्स आयात करते थे…अब हम इसका पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हैं। हम आयातकों से भी अनुरोध करते हैं कि वे ऐसी कोई भी वस्तु आयात न करें।”
#WATCH | Navin Goyal, Committee Member of Spice and Dry Fruits Association and Director of The Poona Merchants Chambers says, "Under the present circumstances, Turkey has openly supported Pakistan. This is not in the interest of our country. We oppose this. We used to import a… https://t.co/sT1y2CDEEw pic.twitter.com/iZ11DggqrV
— ANI (@ANI) May 14, 2025
मेजर जनरल (डॉ) जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ के भारत आने पर कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हमारा जवान वापस आ गया है।”
#WATCH | "I am very happy that our jawan is back….," says Maj Gen (Dr)GD Bakshi (Retd.) after BSF Jawan Purnam Kumar Shaw, who was in the custody of Pakistan Rangers since 23 April 2025, was handed over to India today. pic.twitter.com/ltRG9bFrvh
— ANI (@ANI) May 14, 2025
बीएसफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी शॉ ने कहा, “…पीएम मोदी हैं तो सबकुछ संभव है। जब 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ तो उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 15-20 दिन के अंदर सबके ‘सुहाग’ का बदला ले लिया। 4-5 दिन बाद वो मेरे ‘सुहाग’ को वापस ले आए। इसलिए मैं हाथ जोड़कर उनका दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं।”
#WATCH | BSF Jawan Purnam Kumar Shaw, who had been in Pakistan Rangers' custody since 23 April 2025, repatriated to India today.
— ANI (@ANI) May 14, 2025
In West Bengal, his wife Rajani Shaw says, "…Everything is possible if there is PM Modi. When Pahalgam attack occurred on 22nd April, he avenged… https://t.co/NpqNkkBlEl pic.twitter.com/VnctALFW24
भारत और पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के मद्देनजर पंजाब के पांच सीमावर्ती जिलों में छह दिन पहले बंद किए गए स्कूल बुधवार को पुन: खुल गए। भारत और पाकिस्तान सैन्य संघर्ष बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने आठ मई को शिक्षण संस्थानों को तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया था। सोमवार को अधिकतर जिलों में स्कूल फिर से खुल गए, लेकिन छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद रहे।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उरी का दौरा किया और पाकिस्तान की ओर से हाल ही में की गई गोलाबारी से प्रभावित इलाकों की स्थिति की समीक्षा की।
#WATCH | Uri, Baramulla | J&K CM Omar Abdullah visits Uri and reviews the situation of areas affected by the recent shelling by Pakistan. pic.twitter.com/pXOzYKIO6S
— ANI (@ANI) May 14, 2025
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “बंद एयर कंडीशन वाले कमरे में टीवी देखते हुए कुछ भी कहना बहुत आसान है… किसी को भी सेना पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।”
#WATCH | On Delhi Assembly LoP and AAP leader Atishi's statement on India-Pakistan understanding, Delhi CM Rekha Gupta says, "It is very easy to say anything in a closed air-conditioned room watching television… Looking after 140 crore people and taking the right decision can… pic.twitter.com/kPJ92lbMJT
— ANI (@ANI) May 14, 2025
अमेरिका ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘सीधे संवाद’’ को प्रोत्साहित करता है तथा शांति का रास्ता चुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सराहना करता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक जारी रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष समाप्त करने को लेकर शनिवार को सहमति बनी।
भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बातचीत के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी और इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए हमने पाकिस्तान और आतंकवाद को बड़ा संदेश दिया है…यह अभूतपूर्व है। हम सभी को अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है और यह ‘तिरंगा यात्रा’ उस गर्व को व्यक्त करने का एक माध्यम है…हम इस ‘तिरंगा यात्रा’ के ज़रिए सशस्त्र बलों को धन्यवाद देते हैं। हम अपने सशस्त्र बलों और पीएम मोदी के आभारी हैं…भारत ने एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरने की अपनी क्षमता दिखाई है।”
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh cabinet minister Danish Azad Ansari says, "Through Operation Sindoor, we have sent a big message to Pakistan and terrorism…It is unprecedented. We are all proud of our armed forces, and this 'Tiranga yatra' is a medium to express that pride…We… pic.twitter.com/L8eEoPiCIv
— ANI (@ANI) May 14, 2025
भारत में TRT का X अकाउंट बैन कर दिया गया है। कुछ देर पहले ही ग्लोबल टाइम्स का X अकाउंट बैन कर दिया गया है।
The 'X' account of Turkish broadcaster 'TRT World' withheld in India. pic.twitter.com/in72SVkubD
— ANI (@ANI) May 14, 2025
सचिन पायलट ने कहा – ट्रंप ने एक बार फिर से सीजफायर का क्रेडिट लिया है। उन्होंने फिर से ट्रेड की बात की है। उनके बयान का कोई खंडन नहीं दिया गया है। उन्होंने एक बार भी आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। वो कश्मीर को बीच में लेकर आए, ये आश्चर्यजनक है।