Jammu Kashmir News: आतंकवाद विरोधी वैश्विक संगठन FATF ने भारत को लेकर चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कई बड़े आतंकी हमलों का सामना करना पड़ सकता है। FATF द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक कि भारत पर सबसे बड़ा खतरा इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (ISIL) या अल-कायदा से जुड़े समूह से है, जो जम्मू-कश्मीर में काफी एक्टिव हैं, बता दें कि ये दहशतगर्द जम्मू कश्मीर में चुनावों को भी प्रभावित करने की साजिश रच रहे हैं।
खास बात यह कि FATF ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग वाली गतिविधियों को रोकने और उनके खिलाफ उठाए गए एक्शन को लेकर भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है। FATF ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने के लिए भारत के उपायों पर रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें कहा गया कि भारत को ISIL या अलकायदा से संबंधित गंभीर आतंकवाद और आतंकवादी वित्तपोषण वाले खतरों का सामना करना पड़ रहा है।
Lebanon Pager Blasts: क्या है PETN, जिसका इस्तेमाल करके मोसाद ने मचा दी लेबनान और सीरिया में तबाही
FATF की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
वैश्विक संगठन Fatf की रिपोर्ट में कहा गया कि गैर-लाभकारी क्षेत्र को आतंकवादी दुरुपयोग से बचाने के लिए सुधार की आवश्यकता है। भारत में धन शोधन का मुख्य स्रोत देश के भीतर की अवैध गतिविधियां हैं। बता दें कि अब भारत के लिए FATF का चौथा दौर का पारस्परिक मूल्यांकन नवंबर 2023 में होगा।
इस साल 26-28 जून के बीच सिंगापुर में आयोजित FATF प्लेनरी ने भारत के लिए पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट को अपनाया था, जिसमें कहा गया था कि उसने वैश्विक मनी लॉन्ड्रिंग निगरानी संस्था की आवश्यकताओं के साथ “उच्च स्तर का तकनीकी अनुपालन” हासिल किया है।
रेगुलर फॉलोअप की लिस्ट में है भारत
इस साल 26-28 जून के बीच सिंगापुर में FATF प्लेनरी का आयोजन किया गया था। जिसके बाद मूल्यांकन रिपोर्ट में भारत को रेगुलर फॉलोअप कैटेगरी में रखा गया है। वहीं, हायर रैंकिंग में यूके, फ्रांस और इटली समेत G20 के 4 देश शामिल हैं।