इस्तांबुल हवाईअड्डे पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने बुधवार को कहा कि अमेरिका आतंकवाद को हराने के लिए भारत जैसे सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेगा। वर्मा ने कहा, ‘‘मैं कल रात इस्तांबुल में हुई भयावह घटना की चर्चा करना चाहता हूं। अमेरिका अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके प्रियजन के साथ हैं और हम घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं। वर्मा ने कहा, ‘‘हमारे नागरिकों के बीच वैश्विक संबंध किसी आतंकी की बंदूक या बम से ज्यादा ताकतवर हैं और हम इस चुनौती से निपटने और इसे हराने के लिए भारत समेत अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे।

वर्मा ने ये टिप्पणियां इंडो-अमेरिकन चैंबर आॅफ कॉमर्स की ओर से आयोजित सम्मेलन में प्रमुख संबोधन के दौरान कीं। इस सम्मेलन की विषयवस्तु ‘‘यात्रा एवं पर्यटन: भारत और अमेरिका के बीच 500 अरब का व्यापार हासिल करने का एक माध्यम’’ थी।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि व्हाइट हाउस ने कहा, हवाईअड्डे उन अंतरराष्ट्रीय संबंधों और संपर्कों का प्रतीक हैं, जो हमें बांधते हैं। मुझे लगता है कि यह बात सही है।’’
कल रात को इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 36 लोग मारे गए थे और लगभग 150 अन्य घायल हुए ।