Republic Day Parade News: देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, कर्तव्य पथ पर एक अप्रत्याशित परेड भी शुरू होने वाली है। इस मौके पर दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता दिखाई दे रहे हैं, बड़ी संख्या में जमीन पर सुरक्षाबल तैनात है, 2500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी निगरानी रख रहे हैं। अब इतनी तैयारी भी इसलिए रखनी पड़ रही है क्योंकि एक बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले का अलर्ट है।

किन सड़कों पर जाने से बचना है?

बड़ी बात यह है कि हाई प्रोफाइल इलाके नई दिल्ली में अकेले 15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी हुई है। रूट डायवर्जन भी जगह-जगह देखने को मिले हैं। शनिवार शाम 6 बजे से ही विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात को रोक दिया गया है, जब तक परेड खत्म नहीं हो जाती, इसी तरह से पाबंदी लगी रहेगी। इसी कड़ी में रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर भी जाने से रोक दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि गणतंत्र दिवस की परेड परेड विजय चौक, कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के चारों ओर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी।

रिपब्लिक डे की परेड लाइव यहां देखें

क्या मेट्रो चलेंगी, ऑटो की क्या स्थिति?

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा चालू रहेगी। एडवाइजरी में कहा गया है कि मदर टेरेसा क्रीसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड से पटेल चौक तक, संसद मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग से फिरोजशाह रोड, फिरोजशाह रोड से मंडी हाउस के चक्कर तक, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, हुमायूं रोड, एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, केमल अतातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग से जुड़े इलाकों में ऑटो-रिक्शा और टैक्सी को एंट्री की इजाजत नहीं दी होगी।