भारत और कनाडा के बीच में रिश्ते खराब हो चले हैं, जो तनाव कुछ महीने पहले तक शांत पड़ता दिख रहा था, अब फिर तूल पकड़ चुका है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार भारत पर आरोप लग रहे हैं, निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। दूसरी तरफ भारत ने भी पलटवार करने में देरी नहीं दिखाई है और उसके कई राजनयिकों को वापस भेजने का फरमान सुना दिया है। इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जस्टिन ट्रूडो के मजे ले लिए हैं।

सिंघवी ने ट्रूडो को लेकर क्या बोला?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा कि ट्रुडो के चेहरे पर बहुत तनाव है क्या? कुछ पता करो कनाडा में चुनाव है क्या? खौफ़ बिखरा है कनाडाई चमचों में, खालिस्तानी सम्त का दबाव है क्या? अब यह बयान मायने रखता है क्योंकि यहां कांग्रेस की राय और भारत सरकार की राय एक समान चल रही है। कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर देखा गया है कि सरकार और कांग्रेस की राय अलग हो जाती है। लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ है।

10 Points में भारत-कनाडा विवाद

निज्जर की हत्या कब हुई?

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और कनाडा के बीच चल रहा विवाद कोई आज का नहीं है बल्कि अब यह काफी पुराना हो चुका है। जब से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई है, दोनों देशों के रिश्ते बस बिगड़ते चले गए हैं। असल में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मार हत्या कर दी गई थी। जून 2023 में इस वारदात को अंजाम दिया गया था, जिस समय निज्जर गुरुद्वारे से बाहर निकल रहा था, उसे गोलियों से भून दिया गया।

भारत का क्या स्टैंड?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हुए हैं। एक बार नहीं कई बार वे दोहरा चुके हैं कि भारत के एजेंट्स ने कनाडा की धरती पर निज्जर की हत्या की है। भारत इन आरोपों का खंडन करता आ रहा है, लेकिन ट्रूडो ना तो झुके हैं और ना ही उन्होंने अपने इन आरोपों को वापस लिया है।