देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यह उपचुनाव इसलिए बेहद खास है क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस चुनाव को इंडिया गठबंधन (INDIA ALliance) पहला टेस्ट माना जा रहा है। विपक्षी दल बीजेपी के प्रत्याशियों को उत्तर प्रदेश की घोसी सीट, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर ‘मिलकर’ टक्कर दे रहे हैं। इसके अलावा बेस्ट बंगाल की धूपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में इंडिया गठबंधन के दल आपस में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी विधानसभा सीटों पर आने वाली आठ सितंबर को वोटों की गिनती होगी।
घोसी विधानसभा सीट पर BJP vs SP
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच है। यहां कांग्रेस और बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। यह विधानसभा सीट सपा के विधायक और OBC नेता दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई। वह सपा छोड़ BJP में शामिल हो गए। यहां BJP ने उन्हें ही अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कांग्रेस और वाम दलों ने समर्थन दिया है। दारा सिंह चौहान योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में मंत्री थे। घोसी उप चुनाव के लिए दोनों पक्षों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी क्योंकि दोनों पक्ष जानते हैं कि यह विपक्षी एकता के लिए एक कसौटी है और एक जीत अगले साल लोकसभा चुनावों के लिए उनके पक्ष में रुझान स्थापित कर सकती है।
उत्तराखंड के बागेश्वर में BJP vs Congress
उत्तराखंड में BJP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। सत्तारूढ़ BJP ने सीट बरकरार रखने के लिए पार्वती दास को मैदान में उतारा है। इस सीट से 2007 से लगातार चार बार उनके पति चंदन दास ने जीत हासिल की थी और उनकी मृत्यु के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी।
बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा में TMC vs BJP vs CPM
उत्तर बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में TMC, BJP और कांग्रेस समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। TMC ने 2016 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी लेकिन 2021 के चुनाव में BJP ने यह सीट उससे छीन ली थी।
त्रिपुरा में धनपुर और बॉक्सानगर में उपचुनाव
त्रिपुरा की बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर मुकाबला माकपा और बीजेपी के बीच है। इस सीट अल्पसंख्यक बहुल है। यहां माकपा के मिजान हुसैन का मुकाबला बीजेपी के तफज्जल हुसैन से है। तफज्जल हुसैन बीते विधानसभा चुनाव में भी यहां बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी घोषित किए गए थे लेकिन वो चुनाव हार गए थे। दूसरी तरफ कभी वामपंथियों का मजबूत गढ़ रहे धनपुर में BJP की बिंदु देबनाथ का मुकाबला माकपा के कौशिक देबनाथ के साथ है।
झारखंड के डुमरी में JMM ने BJP
झारखंड की डुमरी सीट पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की उम्मीदवार बेबी देवी का सीधा मुकाबला राजग प्रत्याशी यशोदा देवी से है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दावा किया है कि ‘इंडिया’ गठबंधन डुमरी से अपनी जीत की शुरूआत करेगा। यह सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है। राजग ने विश्वास जताया कि वह झामुमो से सीट छीनने के लिए पूरी तरह तैयार है।
केरल में फ्रेंडशिप मैच?
कांग्रेस और सत्तारूढ़ वाम दल केरल के पुथुप्पल्ली उपचुनाव में एक-दूसरे का मुकाबला करेंगें। राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस ‘‘सत्ता-विरोधी लहर’’ और दिवंगत ओमन चांडी की विरासत पर निर्भर है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की मृत्यु के बाद सहानुभूति लहर का लाभ उठाने के उनके बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा है। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ वाम दलों ने एक बार फिर डीवाईएफआई नेता जैक सी थॉमस को मैदान में उतारा है जिन्होंने 2016 और 2021 में दिवंगत चांडी के खिलाफ इस क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार मिली थी। भाजपा ने अपने कोट्टायम जिला अध्यक्ष जी लिजिनलाल को मैदान में उतारा है।