केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा की ओर से मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की तीखी आलोचना किए जाने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए बुधवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय फलक पर भारत की विश्वसनीयता स्थापित हुई है। अर्थव्यवस्था की हालत पर सिन्हा के बयान से जुड़े एक सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा कि किसी को देश के बारे में इन तथ्यों को नहीं भूलना चाहिए । उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘पूरी दुनिया स्वीकार करती है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। किसी को यह तथ्य नहीं भूलना चाहिए। अर्थव्यवस्था के मामले में अंतरराष्ट्रीय फलक पर भारत की विश्वसनीयता स्थापित हुई है ।’’

एक अंग्रेजी अखबार में लिखे गए आलेख में सिन्हा ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है ।’’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अगुआई वाली राजग सरकार में वित्त मंत्री रह चुके सिन्हा ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव तक अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की ‘‘संभावना न के बराबर’’ है।

इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि यशवंत सिन्हा ने सच कहा है और अर्थव्यवस्था के बारे में हमारे नजरिये की ही पुष्टि की है।  चिदंबरम ने कहा – हमने जब अर्थव्यवस्था के मुद्दों को उठाया तो हमें चुप रहने को कहा गया, लेकिन सरकार जिस विनाशकारी रास्ते पर चल पड़ी है, उसके बारे में कांग्रेस जोर-शोर से बोलेगी। चिदंबरम ने कहा – यशवंत सिन्हा ने वही कहा है जो हम 18 महीने से कहते आ रहे हैं। चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था की पतली हालत को लेकर सरकार बेखबर है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि वह कब तक प्रधानमंत्री के बड़बोले बयानों और पार्टी के नारों के पीछे रहेगी।