कप्तान विराट कोहली के नाबाद 73 और इस मैच में डेब्यू कर रहे ईशान किशन के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 13 गेंद रहते सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। इस मैच के बाद फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने ईशान किसान का इंटरव्यू लिया।
इसी के साथ ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय टी20 के अलावा ‘चहल टीवी’ में भी अपना डेब्यू किया। इस दौरान चहल ने उनसे पूछा कि जन आप का अर्धशतक हो गया था तो अपने बल्ला हवा में लहराने में इतनी देर क्यों कर दी थी। इसपर ईशान ने कहा ” पहले मुझे पता ही नहीं था कि मेरा अर्धशतक हो गया है। जब विराट भाई ने कहा बढ़िया इनिंग्स है ये तब समझ आया।” ईशान ने कहा कि वैसे भी मेरी आदत नहीं है अर्धशतक के बाद बल्ल दिखने की।
इसपर चहल ने कहा “एटीट्यूड देख रहे हो लड़के का।” ईशान ने इसके बाद हस्ते हुए कहा “मुझे समझ नहीं आया था। तभी दूसरे छोर से कोहली भाई ने कहा ओए बल्ल उठा और चारो ओर बल्ला हवा में लहरा। तेरी डेब्यू मैच में फिफ्टी है। जिसके बाद मैंने हवा में अपना बल्ल लहराया।”
इंग्लैंड ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था। इस मैच में कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 49 गेंद का सामना किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के जड़े थे। कोहली ने 18वें ओवर में क्रिस जोर्डन की गेंद को छक्के के लिये पहुंचाकर टीम को जीत दिलायी और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किये। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है।
Debut for India & debut on Chahal TV right away
DO NOT MISS: @yuzi_chahal chats up with @ishankishan51 after his superb batting performance in the 2nd T20I against England. – By @RajalArora #TeamIndia #INDvENG @Paytm
Full interview https://t.co/X68QuvB55Y pic.twitter.com/iCKzbTewU1
— BCCI (@BCCI) March 15, 2021
किशन ने 32 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से 56 रन बनाये। कोहली और किशन ने दूसरे विकेट के लिये 94 रन की भागीदारी निभायी। भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवर में कसी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को छह विकेट पर 164 रन ही बनाने दिये थे। भारत ने यह लक्ष्य 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर हासिल कर लिया।
भारत की शुरूआत भी इंग्लैंड की तरह हुई और उसने भी पहले ही ओवर में पहला विकेट लोकेश राहुल (शून्य) के रूप में गंवा दिया जो सैम कुरेन की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। लेकिन कोहली और किशन ने मिलकर पावरप्ले में 50 रन पूरे कराये। अगले ही ओवर में दोनों के एक एक छक्के की बदौलत टीम ने 17 रन जोड़े।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन इस भागीदारी को तोड़ने के लिये बेताब थे, उन्होंने आदिल राशिद को आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिये उतारा जिसमें आठ रन बने। किशन ने राशिद के दूसरे ओवर की शुरूआत लगातार दो गगनचुंबी छक्के जड़कर की लेकिन अंतिम गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। इस तरह भारत का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट पर 94 रन हो गया। मेजबान टीम को जीत के लिये 60 गेंद में 71 रन बनाने थे।
अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर थे, जिन्होंने आते ही आक्रामक खेल जारी रखा। हालांकि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 13 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 26 रन बनाने के बाद क्रिस जोर्डन का शिकार बने। कोहली ने 16वें ओवर में कुरेन की गेंद पर शानदार छक्का जड़कर 35 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 53 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया।
श्रेयस अय्यर ने दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ दिया और आठ रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड को जोस बटलर (शून्य) के रूप में शुरूआती झटका लगा जो पारी की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
जेसन रॉय (35 गेंद में 46 रन) और डेविड मलान (23 गेंद में 24 रन) ने 47 गेंद में 63 रन की भागीदारी निभाकर इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन इस खतरनाक दिख रही भागीदारी का अंत युजवेंद्र चहल ने नौंवे ओवर में किया जब मलान भारत के सफल रिव्यू में पगबाधा आउट हुए।
रॉय ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन जब वह खतरनाक दिखने लगे तभी 12वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में भुवनेश्वर कुमार के कैच लपकने से आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर ने अगले ओवर में इंग्लैंड को फिर एक झटका दिया जब जॉनी बेयरस्टो (20) डीप स्क्वायर लेग में उनकी गेंद पर पदार्पण कर रहे सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए।
मोर्गन (20 गेंद में 28 रन) पवेलियन लौटने वाले अगले खिलाड़ी रहे जो बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में शारदुल ठाकुर की धीमी गेंद पर बल्ला छुआकर स्टंप के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। इंग्लैंड का स्कोर 15वें ओवर में चार विकेट पर 130 रन था और टीम 200 रन के करीब लक्ष्य देने की ओर बढ़ रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम पांच ओवर में केवल 34 रन दिये। वाशिंगटन सुंदर और शारदुल ने ने 29-29 रन देकर दो दो विकेट चटकाये।
(भाषा इनपुट के साथ)