Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आरोप लगाया कि अवैध प्रवासी भारत की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं और इस मुद्दे पर जन जागरूकता की जरूरत है। शनिवार को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के 65वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए उन्होंने सवाल किया कि भारत अवैध अप्रवासियों को कब डिपोर्ट करना शुरू करेगा।
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘करोड़ों लोग जिन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है, वे यहां रह रहे हैं। वे यहां अपनी आजीविका चला रहे हैं। वे हमारे संसाधनों पर मांग कर रहे हैं। अब बात और आगे बढ़ गई है। वे हमारी चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं।’ अमेरिका का सीधे नाम लिए बिना उपराष्ट्रपति ने हाल ही में अवैध रूप से देश में एंट्री करने वाले भारतीय नागरिकों के बारे में बात की।
जनप्रतिनिधियों से युवाओं को सवाल करना चाहिए- धनखड़
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि हर भारतीय के मन में एक सवाल आना चाहिए कि हम ऐसा करना कब शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को एक ताकतवर ग्रुप के तौर पर काम करना चाहिए और अपने कामों के बारे में जनप्रतिनिधियों और सरकार से सवाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद हमारा धर्म है और पहली प्राथमिकता है।
समान नागरिक संहिता को अपनाना केवल कुछ वक्त की बात
इतना ही नहीं उपराष्ट्रपति ने धर्मांतरण के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति किसी भी धर्म का पालन करने का हकदार है। हालांकि, प्रलोभन के जरिये धर्मांतरण हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि डेमोग्राफी में इस तरह के बदलाव से राष्ट्रीय स्थिरता को खतरे में डाल सकते है। उन्होंने कुछ देशों में बहुसंख्यक समुदायों के खत्म होने के उदाहरणों का हवाला दिया।
सरकार की नीतियां आपको संभाल लेंगी- जगदीप धनखड़
भारत में वोटिंग बढ़ाने की कोशिशों के लिए यूएसएआईडी द्वारा वित्तपोषित किए जाने के आरोपों पर धनखड़ ने देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हेरफेर करने के प्रयासों की चेतावनी दी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोगों के पास टॉयलेट, गैस कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्शन, सड़क संपर्क और बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी है। इसकी वजह से जीवन जीना काफी आसान हो रहा है। धनखड़ ने कहा, “अगर आपके पास कोई विचार है, तो सरकार की नीतियां आपको संभाल लेंगी।” शक्तियों के विभाजन पर धनखड़ ने की बड़ी टिप्पणी पढ़ें पूरी खबर…