Navneet Rana Public Rally: महाराष्ट्र के अमरावती में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद नवनीत राणा की एक सभा में शनिवार को भारी हंगामा हो गया। इस दौरान भीड़ में कुछ लोगों ने उन पर कुर्सियां फेंकी और धमकी भरे नारे भी लगाए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि खल्लर गांव में एक रैली में कुछ लोग कुर्सियां फेंक रहे है और इसी दौरान उनके समर्थक उनको घेर लेते हैं। नवनीत राणा ने दावा किया कि गुस्साई भीड़ ने उनकी तरफ कुर्सियां फेंकी और वो बाल-बाल बचीं। घटना के बाद में नवनीत राणा अपने समर्थकों के साथ में थानें पहुंची और पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इस गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

नवनीत राणा ने मामले पर क्या कहा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी की नेता नवनीत राणा ने कहा कि ‘हम खल्लर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार कर रहे थे। लेकिन मेरे भाषण के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र इशारे और हूटिंग शुरू कर दी। मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फिर उन्होंने नारे लगाने शुरू कर दिए। जब ​​पार्टी समर्थकों ने उनसे मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल न करने के लिए कहा, तो उन्होंने कुर्सियां ​​फेंकना शुरू कर दिया।’

आज की ताजा खबर

अमरावती की पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा, ‘मेरे साथ मीडियाकर्मी भी थे, लेकिन उनका गुस्सा मुझ पर था। उन्होंने कुर्सियां ​​फेंकना और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। मेरे साथ मौजूद पार्टी के कुछ पदाधिकारी घायल हो गए। यह वीडियो में साफ दिख रहा है। मेरे साथ मौजूद छह सुरक्षाकर्मियों ने मुझे बचाया। मुझ पर थूका गया, लेकिन वह एक सुरक्षाकर्मी की वर्दी पर गिरा। हमने शिकायत दर्ज कराई है। अगर जल्द ही किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अमरावती का पूरा हिंदू समुदाय यहां इकट्ठा होगा।’

BJP नेता नवनीत राणा को मिली गैंगरेप की धमकी, 10 करोड़ रुपये फिरौती की मांग

पुलिस ने दर्ज किया केस

अमरावती में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर किरण वानखेड़े ने कहा कि नवनीत राणा 20 नवंबर को महाराष्ट्र राज्य चुनावों से पहले दरियापुर से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बुंदिले के लिए प्रचार करने के लिए खल्लर गांव में थीं। रैली के दौरान विवाद हो गया। हमने नवनीत राणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। स्थिति अब काबू में है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा ना करें। आगे की जांच की जा रही है।