आईएएस अधिकारी डीके रवि की हत्या के मामले में एक नया तथ्य सामने आया है। एक महिला आईएएस अधिकारी जो कि डीके रवि की बैचमैट भी थी, ने पुलिस को जानकारी में बताया, “रवि मुझे लगातार परेशान किया करता था। उसने मुझे किसी बहाने से शादी तोड़ने के लिए भी कहा।”

2009 की बैचमैट रही महिला ने जांच अधिकारी को टेलिफोन के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि वे दोनों नियमित तौर पर एक-दूसरे से संपर्क में थे। यहां तक कि जांच में भी यह तथ्य सामने आया है कि दोनों काफी देर तक बातें किया करते थे, यहां तक कि देर रात भी रवि और उसके महिला साथी के बीत बातें होती थीं।

सूत्रों के मुताबिक जांच से यह बात भी सामने आई है कि अंतिम बार रवि ने सोमवार को महिला बैचमैट से फोन पर 16 सेकंड के लिए संपर्क किया था। पुलिस के अनुसार रवि ने उस दिन महिला को 44 बार फोन से संपर्क किया। और उसी दिन शाम को अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी दक्षिण बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में मृत पाया गया।

इससे पहले केंद्रीय आईएएस अधिकारी संघ ने कर्नाटक के आईएएस अधिकारी डीके रवि की रहस्यमयी मौत के मामले में जांच की मांग की है। अधिकारियों के संघ ने अपने प्रस्ताव में कहा, ‘‘इससे माता-पिता, पत्नी, सास-ससुर, व्यापक तौर पर आम लोगों एवं आईएएस अधिकारियों के सहकर्मियों के दिमाग में जो संदेह है वो खत्म होगा।’’

केंद्रीय आईएएस अधिकारी संघ के 4619 सदस्य हैं। उसने कहा कि भारत सरकार और कर्नाटक सरकार दोनों से आग्रह किया जाना चाहिए कि मामले की जांच जल्द से जल्द सीबीआई को सौंपी जाए।

संघ के सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने कैबिनेट सचिव और कर्नाटक के मुख्य सचिव को अपना प्रस्ताव भेजा है। इस संघ का प्रस्ताव है कि मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है।’’

आईएएस अधिकारी संघ ने कहा, ‘‘माता-पिता, पत्नी, सास-ससुर, साथी और रवि के संपर्क में रहे दूसरे लोग लगातार यह बात कह रहे हैं कि रवि कमजोर शख्स नहीं थे कि वह खुदकुशी कर सकते।’’

इससे पहले रवि के बैच के इन अधिकारियों ने केंद्रीय आईएएस अधिकारी संघ के समक्ष अभिवेदन में कहा था, ‘‘हमारे पूरे बैच से मिली प्रतिक्रियाओं में डी के रवि की मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।’’

कर्नाटक में रेत माफिया से टक्कर लेने वाले वर्ष 2009 के आईएएस अधिकारी रवि को सोमवार को बेंगलूरु में उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था।

कुछ सेवारत वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने भी रवि की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, ‘‘रवि की मौत की वजहों का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच की जरूरत है। वह एक होनहार और ईमानदार अधिकारी था।’’