सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की कड़ी चेतावनी के बाद भी सेना के जवान सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। ताजा वीडियो में एक सिख सैनिक ने गाकर बताया है कि बॉर्डर पर सैनिक किस तरह की जिंदगी जीते हैं। उसने वीडियो में बताया है कि जवान 10-10 महीने तक बिना किसी छुट्टी के लगातार सीमा पर पहरा दे रहे हैं। शिकायती लहजे में जवान ने कहा है कि नेता जहां ताज होटल में लंच और डिनर करते हैं, वहीं सैनिक रोटी और अचार खाने को मजबूर हैं। सिख सैनिक का यह वीडियो वायरल हो गया है।
पंजाबी गाने वाले इस वीडियो में सिख जवान गा रहा है कि वे लोग रात भर सर्दी और गर्मी के मौसम में सरहद पर सीमा की रखवाली करते हैं और देश के नेता रातों में चैन की नींद सोते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि उसके साथी उसके गाने पर तालियां बजा रहे हैं। सैनिक का दर्द यहीं तक नहीं रुका, उसने गीत में ही कहा कि जिस युवती से उसकी शादी हुई है वो परेशान है, वह समझ नहीं पा रही है कि वो शादीशुदा है या बिना शादी के।
ये रहा सिख सैनिक का गाता हुआ वीडियो:
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सेनाध्यक्ष ने सख्त चेतावनी देते हुए सैनिकों से कहा था कि वो अपनी शिकायतों के लिए मुझसे सीधे संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा था कि किसी भी जवान ने अगर सोशल मीडिया पर शिकायती वीडियो पोस्ट किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
आर्मी डे के मौके पर भी विपिन रावत ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘कुछ साथी अपनी समस्या को रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसका असर उन बहादुर जवानों पर पड़ता है जो सीमा पर हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि सभी शिकायतों के लिए ठीक चैनल बनाए गए हैं। जवान असंतुष्ट होने पर उनका सहारा ले सकते हैं। रावत ने आगे कहा कि अगर जवान उससे भी संतुष्ट ना हों तो फिर सीधा उनसे भी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने अपनी शिकायतों को व्यक्त करने के लिए जवानों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आपने जो कार्रवाई की है, आप उसके लिए अपराधी है, और सजा के हकदार हो सकते हैं।’’

