जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद देशभर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। बता दें कि 14 फरवरी को सेना पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवानों की जान चली गई। बाद में हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी मसूद अजहर के संगठन जैश ने ली।
सेना पर हमले के बाद देश में कई जगह कथित तौर पर कश्मीरी युवाओं की पिटाई की गई। कश्मीरी छात्रों को उनके किराए के घरों और हॉस्टल से निकाला गया। जम्मू में भी बड़ी तादाद में वाहनों आग के हवाले किया गया। हिंदू बहुल जम्मू जिले में बहुत से वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई।
अब मंगलवार (20 फरवरी, 2019) को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में हिजबुल मुजाहिदीन के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नाइको ने धमकी दी है कि देश में कश्मीरी युवाओं संग कुछ गलत होने की सूरत में उसका संगठन घाटी में आने वाले बाहरी कामगारों को जिंदा नहीं छोड़ेगा। आतंकी रियाज नाइको का करीब 17 मिनट का वीडियो पिछले कुछ में घंटों में खासा वायरल हुआ है।
वीडियो में नाइको ने कहा कि पुलवामा जैसे हमले कश्मीर में अत्याचार की वजह से होते हैं। आत्मघाती हमलावर जिसने इस हमले को अंजाम दिया, वह पुलवामा जिले का रहने वाला 21 वर्षीय तीसरे दर्जे का आतंकवादी था।
ऑडियो में नाइको ने धमकी देते हुए आगे कहा कि भारतीय सरकार कश्मीर से सेना वापस ले जाए और यही घाटी का समाधान है। उसने कहा कि जो लोग सैनिकों की हत्या पर अफसोस जता रहे हैं और उसके संगठन को आतंकवादी कह रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि 2018 के बाद से अकेले भारत ने 400 से अधिक लोगों को निर्दयता से मार डाला।