आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने अपने नौजवान कमांडर बुरहान वानी का विकल्‍प ढूंढ़ लिया है। संगठन ने महमूद गजनवी को कश्‍मीर का नया कमांडर नियुक्‍त किया है। बुरहान को 8 जुलाई को एक एनकाउंटर में भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया था। महमूद गजनवी का नाम इससे पहले नहीं सुना गया था। कश्‍मीर के सबसे बड़े आतंकी संठगन के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाहुद्दीन ने उसके नाम का ऐलान मंगलवार शाम हिजाब कमांड काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए किया। इसके बावजूद, पुलिस का कहना है कि नए कमांडर का नाम पुलिस रिकॉर्ड्स में भी दर्ज नहीं है। अब इस बात की छानबीन हो रही है कि गजनवी पहले से घाटी में मौजूद है या कहीं और छिपा बैठा है।

अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी या उत्‍तरी कश्‍मीर में पहले से ही सक्रिय किसी आतंकवादी को यह नाम दिया गया हो सकता है। एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने द इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया, ”यह पहली बार है कि हम इस कमांडर का नाम सुन रहे हैं, लेकिन हमारी अधिकारी नए कमांडर के बारे में और जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं।” उन्‍होंने कहा कि ‘उनके पास हिजबुल मुजाहिदीन के नए कमांडर के बारे में कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं है।’

READ ALSO: आतंकी बुरहान को मार गिराने पर भारतीय सेना की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

आतंकियों के जिस समूह को बुरहान लीड करता था, उसके पांच से छह सदस्‍य अभी भी सक्रिय हैं और दो उस इलाके में मशहूर भी हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस बारे में भी पड़ताल कर रही हैं कि कहीं इन्‍हीं में से किसी एक को तो नए नाम से नया कमांडर तो नहीं बना दिया। बुरहान के बाद 2013 में हथियार उठाने वाला जकीर राशिद संगठन का सबसे प्रमुख सदस्‍य माना जाता है। आतंकवादी बनने से पहले वह चंडीगढ़ के एक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग कर रहा था। तीन साल पहले वह छुट्टियों पर आया था, तभी उसने फैसला किया कि वह वापस नहीं जाएगा।