महाशिवरात्रि के मौके पर ताजमहल परिसर में पूजा करने पहुंचे हिंदू महासभा के तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है। उन तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीआईएसएफ के जवानों ने उन तीनों को पकड़ा और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मीना दिवाकर जो कि हिंदू महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष हैं, दो लोगों के साथ ताजमहल के सेंट्रल टैंक कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे और पूजा करने लगे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें कि अकसर हिंदू संगठन ताजमहल को तेजो महालय बताते हैं और यहां पूजा करने पहुंच जाते हैं।

पुलिस के मुताबिक सेंट्रल टैंक के पास डायना बेंच पर हिंदू महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष और दो अन्य कार्यकर्ता पूजा पाठ कर रहे थे। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट भी थाने पहुंचे थे।

इस समय ताजमहल में शाहजाहां का सालाना उर्स चल रहा था। इसको लेकर सुरक्षा कड़ी की गई है। इस दौरान परंपरागत जुमे की नमाज और उर्स से संबंधित धार्मिक गतिविधियों के अलावा अन्य धार्मिक क्रियाकलापों पर प्रतिबंध है। हालांकि ताजमहल परिसर में अकसर हिंदी संगठन के लोग पूजा पाठ करते हैं। पिछले दिनों कुछ लोगों ने यहां पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह पुराना शिव मंदिर है जिसे तोड़कर मकबरा बनाया गया था।

पिछले कुछ दिनों से ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके ताजमहल को उड़ाने की धमकी भी दी थी। इसके बाद ताजमहल को खाली करवाया गया और पूरी जांच की गई। हालांकि परिसर से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बाद में फिर से इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। लॉकडाउन के दौरान भी कई महीने तक ताजमहल में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। यह ऐतिहासिक इमारत ASI के अंतरगत आती है।