हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सूरत के अशफाक और मोईनुद्दीन कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में वांछित थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। अब खबर आयी है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय में ही हत्या कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश ने इस मामले की साजिश रचने के आरोप में तीन संदिग्धों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि हाल ही में कमलेश तिवारी की हत्या के दोनों आरोपी शाहजहांपुर में एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थे। दरअसल आरोपियों ने लखीमपुर जिले के पलिया से शाहजहांपुर के लिए एक इनोवा गाड़ी बुक की थी। पुलिस ने इनोवा गाड़ी के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि हाल ही में कमलेश तिवारी की हत्या के दोनों आरोपी शाहजहांपुर में एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थे। दरअसल आरोपियों ने लखीमपुर जिले के पलिया से शाहजहांपुर के लिए एक इनोवा गाड़ी बुक की थी। पुलिस ने इनोवा गाड़ी के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।

पुलिस जांच में पता चला था कि आरोपी अशफाक हुसैन ने एक फर्जी आईडी बनाकर अपने आप को हिंदू समाज पार्टी का समर्थक पेश किया हुआ था। इसी आईडी की मदद से अशफाक हुसैन ने कमलेश तिवारी से जान-पहचान बढ़ायी थी।

बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी साल 2015 में पैगंबर मुहम्मद के बारे में विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे। इसे लेकर उन पर रासुका के तहत कार्रवाई हुई थी और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। बता दें कि कमलेश तिवारी के हत्यारे एक मिठाई के डिब्बे में चाकू और पिस्टल लेकर आए थे और उन्होंने कमलेश तिवारी के ऑफिस में उनकी गला रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी थी।