उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली है, जहां दोनों समुदाय के लोगों ने मंगलवार (30 जुलाई, 2019) को एक मस्जिद की नींव रखी। खास बात है कि जब मस्जिद की नींव रखी गई तब मौलवियों ने एक तरफ कुरआन की आयतें पढ़ीं तो वहीं पंडितों ने मंत्रों का जाप किया। मस्जिद निर्माण में दोनों समुदाय के लोग बढ़-चढ़ककर दान दे रहे हैं। नींव रखे जाने के वक्त लोगों ने कहा कि मस्जिद के लिए पैसों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। हर घर से पैसा इकट्ठा किया जा रहा है। मस्जिद के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जमीन मुहैया कराई है।
गौरतलब है कि रिठौड़ी और इसके आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग निवास करते हैं। ये लोग जिस मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाते थे वो अजायबपुर स्थित रेलवे स्टेशन के पास डेडिकेटेड फ्रेंट रेल कॉरिडोर में आ गई। मस्जिद रेलवे में जाने के चलते लोगों को नमाज पढ़ने में खासी दिक्कत आने लगी। ईद और अन्य त्योहारों पर परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती। एनबीटी अखबार में छपी खबर के मुताबिक इस समस्या के निपटारे के लिए स्थानीय मुस्लिम प्रतिनिधि हिंदुओं से मिले। जिसके बाद दोनों समुदाय के लोगों ने मस्जिद के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से संपर्क किया।
जानकारी के मुताबिक अथॉरिटी के अधिकारियों ने रिठौड़ी गांव के पास मस्जिद निर्माण के लिए जमीन दी। जिसके बाद मस्जिद की नीव रखने के लिए रिठौड़ी, मायचा, कैमराला, डाबरा, चक्रसेनपुर सहित अन्य गांवों के हिंदु-मुस्लिम मस्जिद निर्माण के लिए अथॉरिटी द्वारा मुहैया कराई गई जमीन पर पहुंचे। इस मौके पर लाला बद्रीप्रसाद, मुमताज अली, शाहमल सिंह, रामभरोसे शर्मा, हाजी अब्दुल, मास्टर अजीज, महेश गुप्ता, गफ्फार खान, जयकरण पहलवान मौजूद रहे, और मस्जिद की नीव रखी गई।