दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और इस दौरान दिल्ली छावनी के पार्टी समर्थकों ने अपने नेता को टिकट दिये जाने की मांग को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर के सामने धरना दिया। दिल्ली छावनी समेत 13 सीटों पर अभी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। पार्टी ने यह कहकर इन विरोध प्रदर्शनों को महत्व नहीं दिया है कि यह ‘‘स्वाभाविक प्रतिक्रिया’’है।
मुजफ्फरनगर के एक अदालत ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार 14 लोगों को जमानत दे दी। जिला न्यायाधीश संजय कुमार पचौरी ने शुक्रवार (18 जनवरी) को उनकी जमानत याचिका मंजूर की और निर्देश दिया कि प्रत्येक आरोपी द्वारा एक-एक लाख रुपए की दो जमानत राशियां जमा कराने के बाद ही उन्हें रिहा किया जाए। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में जिले के कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है और 33 लोगों पर बच्चों को पत्थरबाजी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
RSS प्रमुख मोहन भागवत: संविधान कहता है कि हमें भावनात्मक एकीकरण लाने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन भावना क्या है? वह भावना है-यह देश हमारा है, हम अपने महान पूर्वजों के वंशज हैं और हमें अपनी विविधता के बावजूद एक साथ रहना होगा। इसे ही हम हिंदुत्व कहते हैं
दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह कल शाहीन बाग में नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के विरोध में शामिल हुए।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को बताया कि इस महीने के आखिर तक जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डों की सुरक्षा जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस के बजाय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) संभालेगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मौजूदा व्यवस्था के तहत इन दोनों स्थानों की सुरक्षा जारी रखेगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और इस दौरान दिल्ली छावनी के पार्टी समर्थकों ने अपने नेता को टिकट दिये जाने की मांग को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर के सामने धरना दिया। दिल्ली छावनी समेत 13 सीटों पर अभी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। पार्टी ने यह कहकर इन विरोध प्रदर्शनों को महत्व नहीं दिया है कि यह ‘‘स्वाभाविक प्रतिक्रिया’’है।
शिवसेना सेना संजय राउत ने शनिवार (18 जनवरी) को कहा कि जो लोग हिंदूवादी विचारक वी डी सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध कर रहे हैं उन्हें अंडमान की सेल्युलर जेल में दो दिन गुजारने के लिए भेजा जाना चाहिए, जहां स्वतंत्रता सेनानी को कारावास के दौरान रखा गया था। राउत के इस बयान से वैचारिक रूप से भिन्न कांग्रेस और राकांपा के साथ महाराष्ट्र में सत्ता में साझेदारी कर रही उनकी पार्टी के लिये मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। कांग्रेस सावरकर को देश का शीर्ष नागरिक सम्मान दिये जाने के विरूद्ध है जबकि दक्षिणपंथी दल उन्हें बड़े सम्मान की नजर से देखते हैं।
प्रबंधन पाठ्यक्रमों के अलग-अलग नामों से लोगों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने उससे जुड़े देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए पीजी डिप्लोमा और एमबीए पाठ्यक्रमों की 73 नामों की सूची तैयार की है।
असम सरकार ने शनिवार (18 जनवरी) को मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों को शामिल किया। संजय किशन और जोगन मोहन को राज्यपाल जगदीश मुखी ने यहां राजभवन के दरबार हॉल में एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोहन और किशन दोनों ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, वित्त और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, संस्कृति मंत्री नब कुमार डॉली, भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास और सांसद क्वीन ओजा और कामख्या प्रसाद तासा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारतीय रेल केटरिंग एवं पर्यटन निगम की ओर से चलाई जाने वाली प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की शुरूआत से पहले गुजरात के अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे यूनियन के कम से कम 30 सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है। अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार (17 जनवरी) की सुबह हरी झंडी दिखायी ।
पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम और 92 अन्य नगर निकायों के चुनाव अप्रैल में संपन्न हो सकते हैं। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार (17 जनवरी) को कहा। उन्होंने कहा कि यह तय किया गया है कि पहले केएमसी का चुनाव होगा और फिर अन्य 92 नगर निकायों के चुनाव होंगे। अधिकारी ने कहा कि 25 अप्रैल तक 92 नगर निकायों के चुनाव दो चरणों में संपन्न किए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि चुनाव अधिसूचना मार्च तक जारी की जा सकती है। पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले इन नगर निकायों के चुनाव को ‘मिनी विधानसभा चुनाव’ के रूप में देखा जा रहा है।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार (18 जनवरी) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कांग्रेस नेता को चुनौती दी कि इस कानून पर 10 वाक्य बोलकर दिखाएं। नड्डा ने यहां सीएए के समर्थन में एक बौद्ध संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग मुद्दे को समझे बिना अपना ज्ञान दिखाते हैं ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पटेल नगर इलाके में सरकारी आदिवासी बालक आश्रम शाला के शौचालय में बुधवार रात को पहली कक्षा का सात वर्षीय छात्र सूरज खरते मृत पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालक की मौत का कारण गला घोंट देना बताया गया है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक मुन्नालाल गोयल ने शुक्रवार को अपनी ही पार्टी पर घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया और ऐलान किया कि वह अपनी ही पार्टी की सरकार की नीतियों के खिलाफ शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में धरना देंगे।
मिदनापुर में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक सर्कस चल रहा है। यहां दो भवन हैं- राजभवन (गवर्नर हाउस) और नबना भवन (मुख्यमंत्री कार्यालय), जिसमें दो प्रमुख हैं और वे दोनों सर्कस के जोकर हैं।
मकर संक्रांति पर केरल के पर्यटन विभाग के ‘बीफ’ वाले ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है जिसके बाद माकपा नीत एलडीएफ सरकार ने शुक्रवार को सफाई दी कि उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं है। पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने केरल के व्यंजन ‘बीफ उलरतियातु’ पर पर्यटन विभाग के ट्वीट की आलोचना करने वालों पर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश का आरोप लगाया और कहा कि इस दक्षिणी राज्य में खानपान का धर्म से कोई लेनादेना नहीं है।
जामा मस्जिद में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध हमारी ताकत है। सभी धर्मों के लोग जो हमारा समर्थन करते हैं, उन्हें बड़ी संख्या में हमारे साथ मिलकर यह साबित करना चाहिए कि ये विरोध अकेले मुसलमानों के नेतृत्व में नहीं हैं।
दिल्ली: जामा मस्जिद में Citizenship Amendment Act और National Register of Citizens (NRC) के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी पहुंच गए हैं।
डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की आदत है, हर संस्थान पर सवाल उठाना। पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक हर मुद्दे को कांग्रेस पार्टी विवाद बनाती है।देश की सुरक्षा के मुद्दों पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण।
पंजाब सरकार ने राज्य विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। जिसके कुछ देर में यह प्रस्ताव सदन में पास हो गया।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आतंकी डीएसपी देविंदर को चुप कराने का बढ़िया तरीका है कि केस को NIA के हाथों सौंप दिया। उन्होंने कहा कि इस केस की जांच का कुछ नतीजा नहीं आने वाला।
मुझे नहीं लगता कि मेरे कश्मीर जाने की कोई वजह है। जहाँ तक जम्मू-कश्मीर की बात है, यह भारत के संविधान से संबंधित आपका आंतरिक मामला है।
जनगणना और एनपीआर को लेकर राज्यों के चीफ सेक्रटरीज और जनगणना के डायरेक्टर्स की मीटिंग दिल्ली के आंबेडकर भवन में जारी है। लेकिन पश्चिम बंगाल इस मीटिंग में हिस्सा नहीं ले रहा है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सरकार व न्यायालय के आदेशों के बावजूद कई नालों का पानी लगातार यमुना नदी में गिरते रहने की रिपोर्टें मिलने के बाद मथुरा के परियोजना प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित यमुना प्रदूषण नियंत्रण के लिए बुलाई गई संबंधित विभागों की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यमुना में नालों का पानी गिरने के मामले में शासन ने जल निगम के परियोजना प्रबंधक महाराज ंिसह को निलंबित कर दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक महाभियोग की सुनवाई बृहस्पतिवार को सीनेट में शुरू हो गई। सीनेट में सांसदों ने शपथ ली कि वह इस बारे में निष्पक्ष निर्णय लेंगे कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति को पद से हटाया जाए या नहीं। अमेरिका के इतिहास में ऐसा तीन बार हुआ है जब सीनेट चैंबर उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट की अध्यक्षता में महाभियोग की अदालत में तब्दील हो गया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की छह जनवरी को घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में आबकारी कानून के तहत 339 प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आबकारी कानून के साथ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इस दौरान 347 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी तक देश में निर्मित शराब की 47 शराब बोतलें 750 मिलीलीटर क्षमता की, 318 बोतलें 375 मिलीलीटर क्षमता की और 25,681 बोतलें 180 मिलीलीटर क्षमता की जब्त की गई हैं।
भारत ने संचार उपग्रह जीसैट 30 का फ्रेंच गुयाना से एरियन 5 प्रक्षेपण यान के माध्यम से बृहस्पतिवार देर रात सफल प्रक्षेपण किया। यह उपग्रह उच्च गुणवत्ता वाली टेलीविजन, दूरसंचार एवं प्रसारण सेवाएं मुहैया कराएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यहां बताया कि जीसैट-30 उपग्रह ने भारतीय समयानुसार देर रात दो बजकर 35 मिनट पर दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्वी तट पर फ्रांसीसी क्षेत्र कौरो के एरियर प्रक्षेपण परिसर से उड़ान भरी। एरियन 5 यान ने करीब 38 मिनट की उड़ान के बाद उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित किया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के कर्मचारी भविष्य निधि के कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने दिल्ली से एक अकाउंटेंट ललित को गिरफ्तार किया है।
टोंक: पाकिस्तान की एक अप्रवासी नीता सोढा, जिन्हें हाल ही में भारतीय नागरिकता दी गई थी, वे नटवारा में पंचायत चुनाव लड़ रही हैं। "मैं 18 साल पहले भारत आई थी लेकिन मुझे 4 महीने पहले ही राष्ट्रीयता दी गई थी। मेरे ससुर मुझे गाइड करते हैं। मेरी राजनीतिक यात्रा में।"
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के जूनियर इंजीनियर की कल मथुरा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एसएसपी शलभ माथुर कहते हैं, '' मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो आगरा का रहने वाला है। जांच की जा रही है।
जम्मू और कश्मीर: गुलमर्ग में स्थित भारतीय सेना का हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) भारतीय सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सैनिकों को पहाड़ी युद्ध और शीतकालीन युद्ध प्रशिक्षण प्रदान करता है।