प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (18 अक्टूबर) को हिमाचल के मंडी में रैली की। पीएम ने वहां तीन पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। पीएम की यह रैली एतिहासिक पड्डाल मैदान में हुई। रैली के आखिर में पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। पीएम मोदी की यह रैली हिमाचल प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मानी जा रही है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार हिमाचल गए। पड्डाल में हुई इस रैली को भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक परिवर्तन नाम दिया। पीएम मंगलवार को ही पंजाब के लुधियाना भी जाएंगे।
रैली में मोदी ने यह कहा-
Live Updates
पीएम ने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि पीएमओ को ‘पुरातत्व विभाग’ चलाना पड़ेगा। पीएम बोले, ‘बाबा आदम के वक्त में कोई प्रोजेक्ट तय हुआ हो लेकिन बाद में वह फाइल खो गई हो। वह ढूंढ रहा हूं। मैं हैरान था कि रेलवे का एक प्रोजेक्ट (नांगल बांध, तलवाड़ा रेलवे) 1981 में तय हुआ था। लेकिन 35 साल बाद भी कुछ नहीं हुआ। मैंने फाइल खोदकर निकाली। जब प्रोजेक्ट तय हुआ तब कुल 34 करोड़ का था। अब वह 34 करोड़ का प्रोजेक्ट 2 हजार 100 करोड़ का बन गया। अगर उस वक्त यह बन जाता तो 34 करोड़ में काम हो जाता। 2100 करोड़ का बोझ इस सरकार पर नहीं पड़ता।
पीएम मोदी ने बताया कि रूस के साथ 1962 में कोल डैम बनाने का प्रोजेक्ट साइन हुआ था लेकिन कागज बीच में ही अटक गए। पीएम ने कहा कि अटल सरकार के आने के बाद कागज आगे बढ़ा था। जिसके फलस्वरूप अब प्लांट लगेगा।
वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वह चार किश्तों में फौजियों का पैसा दे देंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहली किश्त के रूप में 5,500 करोड़ रुपए दे दिए हैं।
रैली में पीएम ने कहा कि आने वाले तीन साल में हिमाचल प्रदेश के हर घर में गैस कनेक्शन होगा।
हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का जिक्र करते हुए पीएम बोले कि लोग उन्हें ‘ग्रामीण सड़क वाले सीएम’ बोलते हैं।
मोदी ने हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि लोग उन्हें ‘पानी वाला सीएम’ कहते हैं।
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को ‘देवभूमि’ और ‘वीरभूमि’ बताया।
LED बल्ब का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि LED बल्ब का इस्तेमाल कर हिमाचल रोज एक करोड़ रुपए बचाता है।
सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम ने सेना की तारीफ की। पीएम ने कहा कि जैसा भारत ने किया वैसा पहले इजरायल करता था।
मोदी ने कहा, ‘वन रैंक वन पेंशन 40 सालों से लटका हुआ था। हमारी सरकार ने इस काम को पूरा किया। सैनिकों के साथ-साथ उनके परिवार भी मुझे दुआ देते हैं।’
वन रैंक वन पेंशन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले, ‘मैंने चुनावी रैली के दौरान यहां वन रैंक वन पेंशन की बात की थी। आज मैं वीरभूमि में कहा सकता हूं कि आप लोगों का हक दे दिया गया।’
मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते थे।
रैली में मोदी ने मंडी को छोटा काशी बताया। उन्होंने कहा, ‘आज छोटी काशी में आने का मौका मिला। मैं सोच रहा था कि आप लोग नाराज होंगे कि मैं यहां आने में इतनी देर लगा दी। ‘
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों की तारीफ करते हुए कहा वे बहुत सफाई रखते हैं।
प्रधानमंत्री ने रैली में आए लोगों से सफाई के बारे में बात की। मोदी ने कहा कि रैली में आए लोगों को मैदान में पानी की खाली बोतलें छोड़कर नहीं जानी