स्‍पेन की कंपनी टैल्‍गो जल्‍द ही दिल्‍ली-मुंबई रूट पर हाईस्‍पीड ट्रेन का ट्रायल ले सकती है। यह ट्रायल रन 160 से 200 की रफ्तार पर होगा। इस परीक्षण के आधार पर तय किया जाएगा कि क्‍या दिल्‍ली-मुंबई रूट पर हाई स्‍पीड ट्रेन चलाई जा सकती है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, टैल्‍गो जो ट्रायल करेगी, वह टाइम बाउंड होगा। आपको बता दें कि स्‍पेन की इस कंपनी ने भारतीय रेलवे को निशुल्‍क ट्रायल रन का प्रस्‍ताव दिया था, जिसे स्‍वीकार कर लिया गया है।

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बोर्ड के अफसरों की मंजूरी मिलने के बाद विभाग ट्रायल की परमिशन के लिए जल्‍द ही लेटर जारी कर देगा। अगर यह ट्रेन दिल्‍ली-मुंबई रूट पर चलती है दोनों शहरों के बीच की दूरी 12 घंटे में पूरी हो जाएगी। अभी राजधानी से सफर करने पर 17 घंटे लगते हैं, जबकि अन्‍य ट्रेनों में समय और ज्‍यादा लगता है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक, अभी ट्रेन रेक स्पेन से मंगाकर भारत में असेंबल किए जाएंगे। समय में कमी के अलावा टैल्‍गो की अपेक्षाकृत हल्की हैं और इसमें ईंधन भी कम लगता है।

Read Also: MAHAMANA EXPRESS: वर्ल्‍ड क्‍लास बोगी वाली पहली ट्रेन सर्विस शुरू