कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान बर्फबारी और बारिश से भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है और वायु यातायात रोकना पड़ा है। भूस्खलन की चपेट में आकर चार साल की एक एक बच्ची की मौत हो गयी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल शाम दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा इलाके में भूस्खलन के नीचे दबकर हुदा जान की मौत हो गयी।
घाटी के अधिकतर हिस्से में कल से ही लगातार बारिश हो रही है। आज तड़के से हल्का से भारी हिमपात दर्ज किया गया।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घाटी और पीर पंजाल पर्वत-श्रृंखला में कई स्थानों पर बर्फबारी के बाद 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में प्रतिकूल मौसम के पूर्वानुमान के कारण रास्ता संभवत: आज यातायात के लिए नहीं खुलेगा।
कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने का यह एकमात्र सड़क माध्यम है। भूस्खलन के चलते सर्दी के महीने में यह बंद रहती है।
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण सुबह से ही यात्री विमान नहीं आया है।
मूसलाधार बारिश से श्रीनगर शहर सहित घाटी के कई हिस्से में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुयी है। शहर के कई हिस्से से जल जमाव की खबरें आयी है।
श्रीनगर के उपायुक्त फारूक अहमद लोन ने बताया कि अब तक 17 जगहों पर पानी निकालने का काम शुरू किया गया है।
