देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना के चलते देशभर में अबतक सात हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में भी ढील दे दी गई है। अलग-अलग राज्यों में धार्मिक स्थल और मार्केट खुलने लगे हैं। अनलॉक के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की थी अब जब धीरे-धीरे बाजार और अन्य चीजें खुलने लगी हैं तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने घर से बाहर निकलने को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी दिशानिर्देश कुछ इस प्रकार हैं…
-किसी से मिलने के दौरान अभिवादन करते समय दूरी बनाए रखें। एकदूसरे से कम से कम छह फीट की दूरी होनी चाहिए।
-बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी एकदूसरे से छह फीट की दूरी बनाए रखें।
हमेशा हैंडमेड फेसमॉस्क का इस्तेमाल करें। मॉस्क कई बार इस्तेमाल में लाया जा सके अगर ऐसा हो तो ज्याजा बेहतर है।
-आंख,नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें।
-खांसते या छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को ढकें।
-बार-बार अपना हाथ साबुन से या फिर अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर से धोएं।
-तंबाकू का इस्तेमाल ना करें और सार्वजनिक स्थलों पर ना थूकें।
-अनावश्यक यात्रा ना करें।
-कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों के साथ भेदभाव ना करें। ना उनकी देखभाल करने वालों के साथ ऐसा करें।
-सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों से बचें अगर आयोजन अति आवश्यक हो तो मेहमानों की संख्या सीमित रखें।
भीड़भाड़ वालें इलाकों में जाने से बचें।
-अगर आप दफ्तर आ जा रहे हैं तो इन गाइडलाइंस का पालन करें।
