नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के स्वतंत्रता दिवस भाषणों पर टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि उनके पास उनके बारे में कुछ अच्छा कहने को नहीं है।
उमर ने यहां बख्शी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरी मां हमेशा ही कहती हैं कि यदि आपके पास कुछ अच्छा कहने को नहीं हो, कुछ भी ना कहें। इसलिए मैं प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के भाषणों के बारे में कुछ भी नहीं कह रहा हूंं।’’
उमर कार्यक्रम में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठे थे जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की। राजनीति में एकदूसरे के धुर विरोधी चेहरे पर मुस्कान के साथ एकदूसरे से बातें करते हुए देखे गए।