बाबरी मस्जिद के पैरोकार हाशिम अंसारी का बुधवार (20 जुलाई) को लखनऊ में निधन हो गया। वह छाती में दर्द और सांस में दिक्कत को लेकर परेशान चल रहे थे। न्यूज एजेंसी ANI ने उनकी मौत की खबर थी है। हाशिम की उम्र 96 साल थी।

अंसारी बाबरी मस्जिद के सबसे पुराने पैरोकारों में से थे। वह 1959 से बाबरी मस्जिद का केस लड़ रहे थे। वह बाबरी मस्जिद मुद्दे का राजनीतिकरण होने पर कई बार नाराजगी भी जता चुके थे। पिछले साल विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता अशोक सिंघल की मौत पर उन्होंने शोक जताया था। उन्होंने सिंघल की मौत को राम मंदिर आंदोलन की सबसे बड़ी क्षति बताया था।