हरियाणा सरकार के स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने दफ्तर के बाहर एक सीआईडी स्टाफ को कथित तौर पर जासूसी करते पकड़ा। राज्य के डीजीपी को खुद इस मामले में मंत्री को सफाई देनी पड़ी।
हरियाणा सचिवालय में ऑफिस के बाहर घूम रहे एक सीआईडी कर्मचारी को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्टाफ ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे नज़रबंद कर लिया गया। जैसे ही यह खबर फैली सचिवालय में हड़कंप मच गया। मंत्री के स्टाफ ने आरोप लगाया है कि ऑफिस में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नज़र रखी जा रही थी। अनिल विज इस बात से काफी नाराज दिखे।
स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा,’ पिछले कई दिनों से सीआईडी कर्मचारी मेरे दफ्तर के बाहर खड़ा रहता था, तो आज हमने इसको पकड़ा है, ये सीरियस मैटर है, डीजीपी यहां आएं हैं, ये पूरी रिपोर्ट देंगे।’