Haryana Elections 2019: 2012 के लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त इस बार हरियाणा के राजनीतिक अखाड़े में किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने उन्हें सोनीपत के बरोदा से उम्मीदवार बनाया है। 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में चुनाव प्रचार जोरों पर है। योगेश्वर दत्त भी चुनाव प्रचार में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में माना कि रात के दो-तीन बजे तक चुनाव प्रचार होता है। उन्होंने कहा कि सुबह फिर पांच बजे जागकर चुनाव प्रचार पर निकलना होता है। इसलिए आजकल दो-तीन घंटे ही नींद ले पा रहे हैं।
दत्त महीने भर पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। वो एसयूवी कार से ही चुनाव प्रचार करते हैं। रास्ते में गाड़ी रोक-रोक कर लोगों से मिलते हैं और लोगों का अभिवादन करते हैं। युवा और बच्चे दत्त से मिलने को उत्सुक हैं। बरोदा विधान सभा के कई गांवों में लोग पहले से ही योगेश्वत दत्त का इंतजार करते मिले, जहां उनके पहुंचते ही लोगों ने ‘हिन्दुस्तान की शान’ और ‘भारत का शेर’ जैसे नारे लगाए।
योगेश्वर दत्त चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से चार मुद्दों पर फोकस होकर बातें कर रहे हैं। उनका मानना है कि इलाके के गांवों में पानी की किल्लत है। इसके अलावा गांव-गांव में 10वीं या 12वीं तक स्कूल होना चाहिए। दत्त के मुताबिक गांवों में खेल की भी सुविधा का विस्तार होना चाहिए क्योंकि हरियाणा में खेल का भविष्य उज्ज्वल है। बतौर दत्त हरियाणा के गांवों में चिकित्सा सुविधा भी एक बड़ा मुद्दा है।
योगेश्वर दत्त गांवों की गलियों में पदयात्रा करते दिख रहे हैं। बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते दिखते हैं। चुनाव के दौरान रोटी सब्जी और प्याज-टमाटर की सलाद खाते हैं। रोटी पर खूब घी लगाई गई है। दत्त बताते हैं कि वो अक्सर तीन-चार बार खाते हैं लेकिन चुनावों में दो बार ही खा पाते हैं। वो स्टील की थाली और कांच की कटोरी में भोजन करते दिखते हैं। उनका कहना है कि अगर वो जीतते हैं तो अपने इलाके के लोगों की सेवा करेंगे।